विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड की मुंडा जनजाति MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 33 |
(Q1). मुंडा जनजाति किस प्रजाति समूह से संबंधित है ?
(A). द्रविड़
(B). प्रोटो-ऑस्टेलायड
(C). नॉर्डिक
(D). नेग्रिटो
Answer: (B). प्रोटो-ऑस्टेलायड Explanation: #. मुंडा जनजाति प्रोटो-ऑस्टेलायड समूह से है ।
(Q2). मुंडा जनजाति मे गोत्र को क्या कहा जाता है ?
(A). साकमचारी
(B). कीली
(C). मानकी
(D). खूंट
Answer: (B). कीली Explanation: #. मुंडा जनजाति में गोत्र को कीली कहा जाता है ।
(Q3). झारखंड के सर्वाधिक जनसंख्या वाली तीसरी जनजाति कौन है?
(A). मुंडा
(B). हो
(C). खरवार
(D). खड़िया
Answer: (A). मुंडा Explanation: #. झारखंड राज्य के तीसरे सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति मुंडा है ।
(Q4). मुंडा जनजाति के लोग अपने आप को क्या बोलते हैं ?
(A). बटोई
(B). होड़ोको
(C). परहा
(D). डेहरी
Answer: (B). होड़ोको Explanation: #. मुंडा जनजाति के लोग अपने आपको होड़ोको बोलते हैं ।
(Q5). मुंडा जनजाति के लोगों के द्वारा अपनी भाषा को क्या बोला जाता है ?
(A). होड़ो जगर
(B). आड़या
(C). धीरा
(D). मयारी
Answer: (A). होड़ो जगर Explanation: #. मुंडा जनजाति के लोग अपनी भाषा को होड़ो जगर बोलते हैं ।
(Q6). मुंडा जनजाति के युवा गृह को क्या बोलते हैं ?
(A). गितिओड़
(B). खेता
(C). डेहरी
(D). घुमकुरिया
Answer: (A). गितिओड़ Explanation: #. मुंडा जनजाति के युवा गृह को गितिओड़ कहते हैं ।
(Q7). मुंडा जनजाति में पाहन को लगान मुक्त भूमि दी जाती है इसे क्या कहते हैं ?
(A). डाली कटारी
(B). हातू
(C). दीपा
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). डाली कटारी Explanation: #. मुंडा जनजाति में पाहन को लगान मुक्त भूमि दी जाती है इसे डाली कटारी कहते हैं ।
(Q8). मुंडा जनजाति के पंचायत को किस नाम से जाना जाता है ?
(A). हातू
(B). कीली
(C). परहा
(D). तापा
Answer: (A). हातू Explanation: #. मुंडा जनजाति के पंचायत को हातू के नाम से जाना जाता है ।
(Q9). मुंडा जनजाति में ग्रामीण पुजारी को क्या बोला जाता है ?
(A). डेहरी
(B). पाहन
(C). देवड़ा
(D). नियोग
Answer: (A). डेहरी Explanation: #. मुंडा समाज में ग्रामीण पुजारी को डेहरी बोला जाता है ।
(Q10). मुंडा जनजाति में गांव के प्रधान को क्या बोला जाता है ?
(A). मुंडा
(B). हातू बोंगा
(C). ओझा
(D). प्रधान
Answer: (A). मुंडा Explanation: #. मुंडा जनजाति में गांव के प्रधान को मुंडा ही बोलते हैं ।
(Q11). मुंडा जनजाति में पाहन के सहायक को निम्नलिखित में से क्या बोला जाता है ?
(A). पुजारा
(B). मंकी मानकी
(C). डाकुआ
(D). डीह
Answer: (A). पुजारा Explanation: #. पाहन के सहायक को पुजारा बोला जाता है ।
(Q12). मुंडा जनजाति में परहा पंचायत के प्रधान को निम्नलिखित में से क्या बोला जाता है ?
(A). मानकी
(B). पीर
(C). डाकुआ
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). मानकी Explanation: #. मुंडा जनजाति में परहा पंचायत के प्रधान को मानकी बोला जाता है ।
(Q13). मुंडा जनजाति में पाहन निम्नलिखित में से किसे बोला जाता है ?
(A). धार्मिक प्रधान
(B). ग्राम प्रधान
(C). ग्राम देवता
(D). कुल देवता
Answer: (A). धार्मिक प्रधान Explanation: #. मुंडा जनजाति में धार्मिक प्रधान को पाहन बोला जाता है ।
(Q14). मुंडा जनजाति में विवाह को निम्नलिखित में से क्या बोला जाता है ?
(A). गितिओड़ा
(B). मानकी
(C). अखड़ा
(D). अरंडी
Answer: (D). अरंडी Explanation: #. मुंडा जनजाति में विवाह को अरंडी बोला जाता है ।
(Q15). मुंडा जनजाति का सर्वाधिक प्रचलित विवाह निम्नलिखित में से कौन है ?
(A). हरण विवाह
(B). सेवा विवाह
(C). राजी खुशी विवाह
(D). आयोजित विवाह
Answer: (D). आयोजित विवाह Explanation: #. मुंडा जनजाति में सर्वाधिक प्रचलित विवाह आयोजित विवाह है ।
(Q16). मुंडा जनजाति में वधू मूल्य को क्या बोला जाता है ?
(A). सगाई
(B). गोनोंग टाका
(C). पचौरा
(D). बंदिया
Answer: (B). गोनोंग टाका Explanation: #. मुंडा जनजाति में वधू मूल्य को गोनोंग टाका बोला जाता है ।
(Q17). मुंडा जनजाति में शव संस्कार क्या है ?
(A). शव को जला देना
(B). शव को दफना देना
(C). शव को दफनाना और जलाना दोनों
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). शव को दफनाना और जलाना दोनों Explanation: #. मुंडा जनजाति के लोगों के द्वारा शव को दफनाना और जलाना यह दोनों प्रकार दोनों प्रकार की प्रक्रिया निभाई जाती है ।
(Q18). मुंडा जनजाति की महिलाओं के द्वारा पहने जाने वाले कपड़े को क्या बोला जाता है ?
(A). पारेया
(B). करेया
(C). खनरिया
(D). पोन
Answer: (A). पारेया Explanation: #. मुंडा जनजाति की महिलाओं के द्वारा पहने जाने वाले वस्त्र को पारेया बोला जाता है ।
(Q19). मुंडा जनजाति के सर्व प्रमुख देवता को क्या बोलते हैं ?
(A). ठाकुर देव
(B). सिंगबोंगा
(C). मरांग बुरु
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (B). सिंगबोंगा Explanation: #. मुंडा जनजाति के सर्व प्रमुख देवता सिंगबोंगा है ।
(Q20). मुंडा जनजाति में पुरुषों के द्वारा पहने जाने वाले वस्त्र को क्या बोलते हैं ?
(A). बटोई
(B). पारेया
(C). कीली
(D). डेहरी
Answer: (A). बटोई Explanation: #. मुंडा जनजाति के पुरुष जिस वस्तु को पहनते हैं उसे बटोई कहा जाता है ।
(Q21). मुंडा जनजाति के ग्राम देवता को किस नाम से जाना जाता है ?
(A). ठाकुर देव
(B). हातू बोंग
(C). सिंगबोंगा
(D). इकिर बोंग
Answer: (D). इकिर बोंग Explanation: #. मुंडा जनजाति के लोगों के द्वारा ग्राम देवता को इकिर बोंग बोला जाता है ।
(Q22). मुंडा जनजाति में देवड़ा किसे बोलते हैं ?
(A). गांव का पुजारी
(B). झाड़-फूंक करने वाले
(C). पुजारी का सहायक
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (B). झाड़-फूंक करने वाले Explanation: #. मुंडा जनजाति में झाड़-फूंक करने वाले को देवड़ा बोला जाता है ।
(Q23). मुंडा समाज में गांव की सबसे बड़ी देवी किसे कहते हैं ?
(A). इकिर बोंगा
(B). बुरू बोंगा
(C). ओड़ा बोंगा
(D). देशाउली
Answer: (D). देशाउली Explanation: #. मुंडा समाज में सबसे बड़ी देवी को देशाउली बोलते हैं ।
(Q24). मुंडा जनजाति के कुल देवता का क्या नाम है ?
(A). हातू बोंगा
(B). ओड़ा बोंगा
(C). बूरू बोंगा
(D). नागे देवता
Answer: (B). ओड़ा बोंगा Explanation: #. मुंडा जनजाति में कुल देवता को ओड़ा बोंगा बोला जाता है ।
(Q25). मुंडा जनजाति के लोगों के द्वारा पहाड़ देवता को निम्नलिखित में से क्या बोला जाता है ?
(A). पारदूबो
(B). बोराम
(C). बुरु बोंगा
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). बुरु बोंगा Explanation: #. मुंडा जनजाति में पहाड़ देवता का नाम बुरु बोंगा है ।
(Q26). मुंडा जनजाति में निम्नलिखित में से किसे जल देवता बोला जाता है ?
(A). बुरु बोंगा
(B). इकिर बोंगा
(C). देशाउली
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (B). इकिर बोंगा Explanation: #. मुंडा जनजाति के लोगों के द्वारा जल देवता को इकिर बोंगा बोला जाता है ।
(Q27). मुंडा समाज में विधवा विवाह का निम्नलिखित में से क्या नाम है ?
(A). सगाई
(B). हातू
(C). परहा
(D). गितिओड़ा
Answer: (A). सगाई Explanation: #. सगाई विधवा विवाह का नाम है ।
(Q28). मुंडा जनजाति के द्वारा पंचायत स्थल को निम्नलिखित में से क्या नाम दिया गया है ?
(A). परहा
(B). खूंट
(C). अखड़ा
(D). मानकी
Answer: (C). अखड़ा Explanation: #. मुंडा जनजाति में पंचायत स्थल को अखड़ा बोला जाता है ।
(Q29). मुंडा जनजाति में खूंट शब्द निम्नलिखित में से किसके लिए उपयोग किया जाता है ?
(A). वंशकुल
(B). विवाह
(C). तलाक
(D). ग्राम
Answer: (A). वंशकुल Explanation: #. इस समाज के लोगों के द्वारा वंशकुल को खूंट कहा जाता है ।
(Q30). मुंडा जनजाति में साकमचारी निम्नलिखित में से किसे बोला जाता है ?
(A). विवाह को
(B). तलाक को
(C). युवागृह को
(D). धार्मिक प्रधान को
Answer: (B). तलाक को Explanation: #. मुंडा जनजाति के लोगों के द्वारा तलाक को साकमचारी कहा जाता है ।
(Q31). रिजले के अनुसार मुंडा जनजाति के कितने गोत्र हैं ?
(A). 350
(B). 340
(C). 290
(D). 320
Answer: (B). 340 Explanation: #. मुंडा जनजाति में कुल 340 गोत्र है यह कथन रिजले के हैं ।
(Q32). सोमा सिंह मुंडा के द्वारा मुंडा जनजाति को कितने उपशाखाओं में बांटा गया है ?
(A). 18
(B). 13
(C). 15
(D). 16
Answer: (B). 13 Explanation: #. मुंडा जनजाति को कुल 13 उपशाखाओं में बांटा गया है ।
(Q33). मुंडा जनजाति में पूजा स्थल को किस नाम से जाना जाता है ?
(A). सरना
(B). मुंडा
(C). डाकुआ
(D). मानकी
Answer: (A). सरना Explanation: #. मुंडा जनजाति में पूजा स्थल को सरना बोला जाता है ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे
All Other Related Chapters
- झारखंड की असुर जनजाति MCQs
- झारखंड की बैगा जनजाति MCQs
- झारखंड की बंजारा जनजाति MCQs
- झारखंड की बथुडी जनजाति MCQs
- झारखंड की बेदिया जनजाति MCQs
- झारखंड की भूमिज जनजाति MCQs
- झारखंड की बिंझिया जनजाति MCQs
- झारखंड की बिरहोर जनजाति MCQs
- झारखंड की बिरजिया जनजाति MCQs
- झारखंड की चेरो जनजाति MCQs
- झारखंड की चिक बराइक जनजाति MCQs
- झारखंड की गोंड जनजाति MCQs
- झारखंड की गोडाइत जनजाति MCQs
- झारखंड की हो जनजाति MCQs
- झारखंड की करमाली जनजाति MCQs
- झारखंड की कवर जनजाति MCQs
- झारखंड की खड़िया जनजाति MCQs
- झारखंड की खरवार जनजाति MCQs
- झारखंड की खोंड जनजाति MCQs
- झारखंड की किसान जनजाति MCQs
- झारखंड की कोल जनजाति MCQs
- झारखंड की कोरा जनजाति MCQs
- झारखंड की कोरवा जनजाति MCQs
- झारखंड की लोहरा जनजाति MCQs
- झारखंड की महली जनजाति MCQs
- झारखंड की माल पहाड़िया जनजाति MCQs