विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड की महली जनजाति MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 16 |
(Q1). महली जनजाति का संबंध किस प्रजाति से है ?
(A). द्रविड़
(B). प्रोटो-ऑस्टेलायड
(C). नॉर्डिक
(D). नेग्रिटो
Answer: (A). द्रविड़ Explanation: #. महली जनजाति द्रविड़ प्रजाति से संबंधित है ।
(Q2). महली जनजाति की उपजाति महली मुंडा झारखंड के किस जिले में केंद्रित है ?
(A). धनबाद
(B). बोकारो
(C). लोहरदगा
(D). रांची
Answer: (C). लोहरदगा Explanation: #. महली मुंडा उपजाति झारखंड के लोहरदगा जिले में केंद्रित है ।
(Q3). वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार महली जनजाति की कुल जनसंख्या झारखंड राज्य में कितनी है ?
(A). 1,52,663
(B). 2,30,594
(C). 3,55,648
(D). 2,75,970
Answer: (A). 1,52,663 Explanation: #. महली जनजाति की जनसंख्या झारखंड राज्य में 1,52,663 है ।
(Q4). महली जनजाति की कौन सी उपजाति पालकी ढोने का काम करती है ?
(A). सुलुंखी महली
(B). मुंडा महली
(C). पातर महली
(D). तांती महली
Answer: (D). तांती महली Explanation: #. तांती महली का कार्य पालकी को ढोना है ।
(Q5). वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार महली जनजाति की लिंगानुपात कितनी है ?
(A). 992
(B). 980
(C). 971
(D). 965
Answer: (A). 992 Explanation: #. महली जनजाति की लिंगानुपात 992 है ।
(Q6). महली जनजाति की कौन सी उपजाति बांस की टोकरी बनाती है ?
(A). सुलुंखी महली
(B). मुंडा महली
(C). पातर महली
(D). तांती महली
Answer: (C). पातर महली Explanation: #. पातर महली का मुख्य कार्य बांस की टोकरी बनाना है ।
(Q7). वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार महली जनजाति की साक्षरता दर कितनी है ?
(A). 62.4%
(B). 54.2%
(C). 44.8%
(D). 71.2%
Answer: (B). 54.2% Explanation: #. महली जनजाति की साक्षरता दर 54.2% है ।
(Q8). रिजले के अनुसार महली जनजाति की कितनी उपजातियां हैं ?
(A). 3
(B). 4
(C). 5
(D). 6
Answer: (C). 5 Explanation: #. महली जनजाति की कुल 5 उपजातियां हैं ।
(Q9). झारखंड राज्य के किस जनजाति को शिल्पी जनजाति के रूप में भी जाना जाता है ?
(A). मुंडा
(B). खरवार
(C). महली
(D). बेदिया
Answer: (C). महली Explanation: #. झारखंड की महली जनजाति शिल्पी जनजाति के रूप में भी जानी जाती है ।
(Q10). झारखंड की कौन सी जनजाति बांस की कला में काफी निपुण मानी जाती है ?
(A). महली
(B). बिरहोर
(C). संथाल
(D). खड़िया
Answer: (A). महली Explanation: #. झारखंड की महली जनजाति बांस की कला में काफी निपुण है ।
(Q11). महली समाज में वधू मूल्य को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(A). पोन
(B). कीलि
(C). पोन टका
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). पोन टका Explanation: #. महली समाज में वधू मूल्य को पोन टका बोला जाता है ।
(Q12). महली समाज के सबसे आराध्य देवी निम्नलिखित में से कौन है ?
(A). मनसा देवी
(B). सूरजी देवी
(C). लक्ष्मी
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (B). सूरजी देवी Explanation: #. महली समाज के सबसे आराध्य देवी सूरजी देवी है ।
(Q13). महली समाज में धार्मिक प्रधान को निम्नलिखित में से क्या बोला जाता है ?
(A). पाहन
(B). बैगा
(C). मांझी
(D). बंदी
Answer: (A). पाहन Explanation: #. महली समाज में धार्मिक प्रधान को पाहन बोला जाता है ।
(Q14). झारखंड की कुल जनजाति में महली जनजाति का प्रतिशत कितना है ?
(A). 1.76%
(B). 2.34%
(C). 3.24%
(D). 4.23%
Answer: (A). 1.76% Explanation: #. झारखंड के कुल जनजाति में महली जनजाति का प्रतिशत 1.76 है ।
(Q15). महली जनजाति में पुनर्विवाह को निम्नलिखित में से क्या बोला जाता है ?
(A). पर्चा
(B). पोन
(C). संघा
(D). बापला
Answer: (C). संघा Explanation: #. महली समाज में पुनर्विवाह को संघा बोला जाता है ।
(Q16). महली जनजाति में 12 गांवों को मिलाकर जिस सभा का गठन होता है उसे क्या बोलते हैं ?
(A). पंचोरा
(B). बिते
(C). पर्चा
(D). लाया
Answer: (C). पर्चा Explanation: #. माली जनजाति में 12 गांव को मिलाकर जिस सभा का गठन किया जाता है उसे पर्चा बोलते हैं ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे
All Other Related Chapters
- झारखंड की असुर जनजाति MCQs
- झारखंड की बैगा जनजाति MCQs
- झारखंड की बंजारा जनजाति MCQs
- झारखंड की बथुडी जनजाति MCQs
- झारखंड की बेदिया जनजाति MCQs
- झारखंड की भूमिज जनजाति MCQs
- झारखंड की बिंझिया जनजाति MCQs
- झारखंड की बिरहोर जनजाति MCQs
- झारखंड की बिरजिया जनजाति MCQs
- झारखंड की चेरो जनजाति MCQs
- झारखंड की चिक बराइक जनजाति MCQs
- झारखंड की गोंड जनजाति MCQs
- झारखंड की गोडाइत जनजाति MCQs
- झारखंड की हो जनजाति MCQs
- झारखंड की करमाली जनजाति MCQs
- झारखंड की कवर जनजाति MCQs
- झारखंड की खड़िया जनजाति MCQs
- झारखंड की खरवार जनजाति MCQs
- झारखंड की खोंड जनजाति MCQs
- झारखंड की किसान जनजाति MCQs
- झारखंड की कोल जनजाति MCQs
- झारखंड की कोरा जनजाति MCQs
- झारखंड की कोरवा जनजाति MCQs
- झारखंड की लोहरा जनजाति MCQs
- झारखंड की माल पहाड़िया जनजाति MCQs
- झारखंड की मुंडा जनजाति MCQs