विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | दुमका जिले के महत्वपूर्ण MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 18 |
(Q1). दुमका जिला का गठन किस वर्ष किया गया था ?
(A). 1890
(B). 1855
(C). 1865
(D). 1885
Answer: (B). 1855 Explanation: #. गुमला जिले का गठन वर्ष 1855 में किया गया था ।
(Q2). दुमका जिले में कुल कितने विधानसभा क्षेत्र हैं ?
(A). 8
(B). 7
(C). 6
(D). 4
Answer: (D). 4 Explanation: #. दुमका जिले में कुल 4 विधानसभा क्षेत्र हैं ।
(Q3). दुमका जिले का मुख्यालय कहां पर है ?
(A). दुमका
(B). गोपीकांदर
(C). शिकारीपाड़ा
(D). जरमुंडी
Answer: (A). दुमका Explanation: #. दुमका जिला का मुख्यालय दुमका में है ।
(Q4). जामा विधानसभा क्षेत्र झारखंड के किस जिले में है ?
(A). पश्चिमी सिंहभूम
(B). देवघर
(C). दुमका
(D). साहिबगंज
Answer: (C). दुमका Explanation: #. जामा विधानसभा क्षेत्र दुमका जिले में है ।
(Q5). दुमका जिला का कुल क्षेत्रफल कितना है ?
(A). 3761 वर्ग किलोमीटर
(B). 2445 वर्ग किलोमीटर
(C). 3650 वर्ग किलोमीटर
(D). 4556 वर्ग किलोमीटर
Answer: (A). 3761 वर्ग किलोमीटर Explanation: #. दुमका जिला का कुल क्षेत्रफल 3761 वर्ग किलोमीटर है ।
(Q6). जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र झारखंड के किस जिले में है ?
(A). धनबाद
(B). बोकारो
(C). देवघर
(D). दुमका
Answer: (D). दुमका Explanation: #. जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र दुमका जिले में है ।
(Q7). वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार दुमका जिले का कुल जनसंख्या कितना है ?
(A). 10,12,545
(B). 13,21,442
(C). 18,19,552
(D). 12,17,420
Answer: (B). 13,21,442 Explanation: #. दुमका जिले का कुल जनसंख्या 1321442 है ।
(Q8). शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र झारखंड के किस जिले में है ?
(A). दुमका
(B). जामताड़ा
(C). साहिबगंज
(D). देवघर
Answer: (A). दुमका Explanation: #. शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र दुमका जिले में है ।
(Q9). वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार दुमका जिले की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर कितनी प्रतिशत है ?
(A). 12.23%
(B). 14.49%
(C). 16.56%
(D). 19.42%
Answer: (D). 19.42% Explanation: #. दुमका जिले के दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर 19.42% है ।
(Q10). दुमका जिले में कुल कितने प्रखंड है ?
(A). 12
(B). 11
(C). 10
(D). 14
Answer: (C). 10 Explanation: #. दुमका जिला में कुल 10 प्रखंड है ।
(Q11). वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार दुमका जिला का जनसंख्या घनत्व निम्नलिखित में से कितना है ?
(A). 341
(B). 451
(C). 351
(D). 456
Answer: (C). 351 Explanation: #. दुमका जिले का जनसंख्या घनत्व 351 है ।
(Q12). झारखंड के निम्नलिखित में से किस जिले में मसलिया प्रखंड है ?
(A). साहिबगंज
(B). दुमका
(C). जामताड़ा
(D). धनबाद
Answer: (B). दुमका Explanation: #. मसलिया प्रखंड दुमका जिले में है ।
(Q13). वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार दुमका जिले का लिंगानुपात निम्नलिखित में से कितना है ?
(A). 990
(B). 977
(C). 920
(D). 935
Answer: (B). 977 Explanation: #. दुमका जिले का लिंगानुपात 977 है ।
(Q14). गोपीकांदर प्रखंड झारखंड के निम्नलिखित में से किस जिले में है ?
(A). बोकारो
(B). धनबाद
(C). रामगढ़
(D). दुमका
Answer: (D). दुमका Explanation: #. गोपीकांदर प्रखंड दुमका जिले में है ।
(Q15). वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार दुमका जिला का शिशु लिंगानुपात निम्नलिखित में से कितना है ?
(A). 978
(B). 966
(C). 945
(D). 932
Answer: (B). 966 Explanation: #. दुमका जिला का शिशु लिंगानुपात मात्र 966 है ।
(Q16). दुमका जिला में कुल कितने अनुमंडल है ?
(A). 1
(B). 2
(C). 3
(D). 4
Answer: (A). 1 Explanation: #. दुमका जिले में मात्र एक अनुमंडल है ।
(Q17). वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार दुमका जिले का साक्षरता दर कितना प्रतिशत है ?
(A). 56.34%
(B). 61.02%
(C). 76.34%
(D). 89.21%
Answer: (B). 61.02% Explanation: #. दुमका जिला का साक्षरता दर 61.02% है ।
(Q18). सरैयाहाट प्रखंड झारखंड के किस जिले में है ?
(A). दुमका
(B). जामताड़ा
(C). देवघर
(D). पाकुड़
Answer: (A). दुमका Explanation: #. सरैयाहाट प्रखंड दुमका जिले में है ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे
All Other Related Chapters
- बोकारो जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- चतरा जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- देवघर जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- धनबाद जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- पूर्वी सिंहभूम जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- गढ़वा जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- गिरिडीह जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- गोड्डा जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- गुमला जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- हजारीबाग जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- जामताड़ा जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- खूँटी जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- कोडरमा जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- लातेहार जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- लोहरदगा जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- पाकुर जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- पलामू जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- रामगढ़ जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- रांची जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- साहेबगंज जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- सराईकेला खरसावां जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- सिमडेगा जिले के महत्वपूर्ण MCQs
- पश्चिमी सिंहभूम जिले के महत्वपूर्ण MCQs