विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड की सौरिया पहाड़िया जनजाति MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 25 |
(Q1). सौरिया पहाड़िया जनजाति का संबंध किस प्रजाति से है ?
(A). द्रविड़
(B). प्रोटो-ऑस्टेलायड
(C). नॉर्डिक
(D). नेग्रिटो
Answer: (B). प्रोटो-ऑस्टेलायड Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति प्रोटो-ऑस्टेलायड प्रजाति से संबंधित है ।
(Q2). सौरिया पहाड़िया जनजाति के गांव को क्या कहा जाता है ?
(A). पोन
(B). अददा
(C). कीली
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (B). अददा Explanation: #. सौरिया पहाड़िया के गांव को अददा बोला जाता है ।
(Q3). वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सौरिया पहाड़िया जनजाति की कुल आबादी झारखंड राज्य में कितनी है ?
(A). 54,555
(B). 46,222
(C). 38,420
(D). 64,890
Answer: (B). 46,222 Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति की कुल आबादी 46222 है ।
(Q4). सौरिया पहाड़िया जनजाति का मूल निवास स्थान कहां था ?
(A). तमिलनाडु
(B). कर्नाटक
(C). मध्य प्रदेश
(D). छत्तीसगढ़
Answer: (B). कर्नाटक Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति का मूल निवास स्थान कर्नाटक था ।
(Q5). वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सौरिया पहाड़िया जनजाति का लिंगानुपात कितना है ?
(A). 1012
(B). 980
(C). 823
(D). 790
Answer: (A). 1012 Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति का लिंगानुपात 1012 है ।
(Q6). किस जनजाति के निवास स्थान को दामिन-ए-कोह कहा जाता है ?
(A). करमाली
(B). सौरिया पहाड़िया
(C). खरवार
(D). खोंड
Answer: (B). सौरिया पहाड़िया Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति के निवास स्थान को दामिन-ए-कोह कहा जाता है ।
(Q7). वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सौरिया पहाड़िया जनजाति की साक्षरता दर कितनी है ?
(A). 42.3%
(B). 87.2%
(C). 39.7%
(D). 54.2%
Answer: (C). 39.7% Explanation: #. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सौरिया पहाड़िया जनजाति की साक्षरता दर मात्र 39.7% है ।
(Q8). निम्नलिखित में से किस जनजाति के लोगों को संथाल परगना का आदि निवासी माना जाता है ?
(A). बिरहोर
(B). खरवार
(C). संथाल
(D). सौरिया पहाड़िया
Answer: (D). सौरिया पहाड़िया Explanation: #. सौरिया पहाड़िया को संथाल परगना का आदि निवासी माना जाता है ।
(Q9). सौरिया पहाड़िया जनजाति झारखंड के किस स्थान में विशेष रूप से पाई जाती है ?
(A). उत्तरी छोटानागपुर
(B). दक्षिणी छोटानागपुर
(C). संथाल परगना
(D). पलामू
Answer: (C). संथाल परगना Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति विशेष रूप से झारखंड के संथाल परगना में पाई जाती है ।
(Q10). सौरिया पहाड़िया जनजाति के लोग स्थानांतरित कृषि को क्या कहते हैं ?
(A). कुखा
(B). कुरुवा
(C). बिते
(D). झूम
Answer: (A). कुखा Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति के लोग अपनी स्थानांतरित कृषि को कुखा बोलते हैं ।
(Q11). सौरिया पहाड़िया जनजाति में वधू मूल्य को निम्नलिखित में से क्या बोला जाता है ?
(A). पोन
(B). पौना
(C). सिथु
(D). बदोई
Answer: (A). पोन Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति में वधू मूल्य को पोन बोला जाता है ।
(Q12). सौरिया पहाड़िया जनजाति में निम्नलिखित में से किसे सिथु बोला जाता है ?
(A). गांव का मुखिया
(B). अगुआ
(C). गांव का पुजारी
(D). गांव का संदेशवाहक
Answer: (B). अगुआ Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति में अगुआ को सिथु बोला जाता है ।
(Q13). सौरिया पहाड़िया जनजाति में शव संस्कार क्या है ?
(A). शव को दफनाना
(B). शव को जलाना
(C). शव को जलाना और दफनाना दोनों
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). शव को दफनाना Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति में शव को दफनाया जाता है ।
(Q14). सौरिया पहाड़िया जनजाति में ग्राम पंचायत के प्रमुख निम्नलिखित में से कौन होते हैं ?
(A). मांझी
(B). प्रधान
(C). कोडवाह
(D). परगनैत
Answer: (A). मांझी Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति में ग्राम पंचायत के प्रमुख को मांझी बोला जाता है ।
(Q15). सौरिया पहाड़िया जनजाति में निम्नलिखित में से किसे कोडवाह बोला जाता है ?
(A). युवागृह
(B). संदेशवाहक
(C). ग्राम पंचायत का प्रमुख
(D). गांव का पुजारी
Answer: (A). युवागृह Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति में युवागृह को कोडवाह बोला जाता है ।
(Q16). सौरिया पहाड़िया जनजाति में संदेशवाहक को क्या बोला जाता है ?
(A). मांझी
(B). प्रमुख
(C). सरदार
(D). भंडारी
Answer: (D). भंडारी Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति में संदेशवाहक को भंडारी बोला जाता है ।
(Q17). सौरिया पहाड़िया जनजाति के सर्व प्रमुख देवता कौन है ?
(A). लैहु गोसाई
(B). काल गोसाई
(C). दरमारे गोसाई
(D). पो गोसाई
Answer: (A). लैहु गोसाई Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति के सर्व प्रमुख देवता लैहु गोसाई है ।
(Q18). सौरिया पहाड़िया जनजाति के धार्मिक प्रधान को क्या बोला जाता है ?
(A). कोटवार
(B). चलवा
(C). सियनार
(D). कांदो मांझी
Answer: (D). कांदो मांझी Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति के धार्मिक प्रधान को कांदो मांझी बोला जाता है ।
(Q19). सौरिया पहाड़िया जनजाति में शिकार का देवता निम्नलिखित में से कौन होते हैं ?
(A). काल गोसाई
(B). ओटंगा
(C). बिलप गोसाई
(D). बेरू गोसाई
Answer: (B). ओटंगा Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति में शिकार के देवता को ओटंगा बोला जाता है ।
(Q20). सौरिया पहाड़िया जनजाति में सूर्य देवता को क्या बोला जाता है ?
(A). बेरू गोसाई
(B). दरमारे गोसाई
(C). काल गोसाई
(D). पो गोसाई
Answer: (A). बेरू गोसाई Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति में सूर्य देवता को बेरु गोसाई कहते हैं ।
(Q21). सौरिया पहाड़िया समाज में कृषि के देवता कौन है ?
(A). बेरू गोसाई
(B). दरमारे गोसाई
(C). काल गोसाई
(D). पो गोसाई
Answer: (C). काल गोसाई Explanation: #. सौरिया पहाड़िया समाज में कृषि के देवता काल गोसाई को माना जाता है ।
(Q22). बिलप गोसाई सौरिया पहाड़िया जनजाति में किस चीज के देवता है ?
(A). सूर्य
(B). चंद्रमा
(C). शिकार
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (B). चंद्रमा Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति में बिलप गोसाई चंद्रमा के देवता है ।
(Q23). मान्यताओं के अनुसार सौरिया पहाड़िया जनजाति का कौन सा देवता गांव की प्राकृतिक आपदा से रक्षा करता है ?
(A). ओटंगा
(B). पो गोसाई
(C). चालंद
(D). काल गोसाई
Answer: (C). चालंद Explanation: #. गांव की प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा चालंद देवता के द्वारा की जाती है ।
(Q24). सौरिया पहाड़िया जनजाति के द्वारा जन्म देवता को निम्नलिखित में से किस नाम के द्वारा बुलाया जाता है ?
(A). पो गोसाई
(B). बिन गोसाई
(C). काल गोसाई
(D). जरमातरे गोसाई
Answer: (D). जरमातरे गोसाई Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति के द्वारा जन्म देवता को जरमातरे गोसाई बोला जाता है ।
(Q25). सौरिया पहाड़िया जनजाति के द्वारा काल देवता को किस नाम से जाना जाता है ?
(A). काल गोसाई
(B). पो गोसाई
(C). बेरु गोसाई
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). काल गोसाई Explanation: #. सौरिया पहाड़िया जनजाति में काल देवता को काल गोसाई के नाम से जाना जाता है ।