विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड की ग्रामीण व्यवस्था MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 08 |
(Q1). झारखंड राज्य में झारखंड पंचायती राज अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया ?
(A). 2003
(B). 2000
(C). 2001
(D). 2004
Answer: (C). 2001 Explanation: #. वर्ष 2001 में झारखंड में झारखंड पंचायती राज अधिनियम लागू की गई ।
(Q2). झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 के अंतर्गत अधिसूचित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है ?
(A). 50%
(B). 40%
(C). 60%
(D). 80%
Answer: (D). 80% Explanation: #. इस अधिनियम के अंतर्गत अनुसूचित जनजातियों के लिए 80% आरक्षण प्रदान की गई है ।
(Q3). झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र में अनुसूचित जनजातियों के लिए कितनी आरक्षण दी गई है ?
(A). 50%
(B). 30%
(C). 60%
(D). 40%
Answer: (A). 50% Explanation: #. इस अधिनियम में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए अनुसूचित जनजाति को 50% आरक्षण दी गई है ।
(Q4). झारखंड राज्य में कुल पंचायतों की संख्या कितनी है ?
(A). 4423
(B). 5942
(C). 4545
(D). 3880
Answer: (A). 4423 Explanation: #. झारखंड में कुल 4423 पंचायत है ।
(Q5). झारखंड राज्य में कितने पंचायतों को अधिसूचित घोषित किया गया है ?
(A). 2448
(B). 3047
(C). 2071
(D). 2990
Answer: (C). 2071 Explanation: #. झारखंड राज्य में कुल 2071 पंचायत है जिन्हें अधिसूचित घोषित किया गया है ।
(Q6). झारखंड राज्य के कितने प्रखंडों में पंचायत समिति कार्य कर रही है ?
(A). 230
(B). 245
(C). 260
(D). 290
Answer: (C). 260 Explanation: #. झारखंड में कुल 260 प्रखंड है जहां पर पंचायत समिति कार्यरत है ।
(Q7). झारखंड राज्य में कुल कितने प्रखंड को अधिसूचित घोषित किया गया है ?
(A). 132
(B). 150
(C). 112
(D). 185
Answer: (A). 132 Explanation: #. झारखंड में कुल 132 प्रखंड है जिन्हें अधिसूचित घोषित किया गया है ।
(Q8). झारखंड राज्य के कुल कितने जिले अधिसूचित है ?
(A). 13
(B). 11
(C). 15
(D). 14
Answer: (A). 13 Explanation: #. झारखंड में कुल 13 जिले है जिन्हें अधिसूचित किया गया है ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे