विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड की शहरी व्यवस्था MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 13 |
(Q1). अभी झारखंड में कुल कितने नगर निगम है ?
(A). 6
(B). 4
(C). 7
(D). 9
Answer: (D). 9 Explanation: #. वर्तमान में झारखंड में कुल 5 नगर निगम है ।
(Q2). झारखंड राज्य में कुल कितने छावनी बोर्ड है ?
(A). 1
(B). 2
(C). 3
(D). 4
Answer: (A). 1 Explanation: #. झारखंड राज्य में मात्र एक छावनी बोर्ड है ।
(Q3). रांची नगर निगम की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1983
(B). 1995
(C). 1990
(D). 1979
Answer: (D). 1979 Explanation: #. वर्ष 1979 में झारखंड में रांची नगर निगम की स्थापना की गई थी ।
(Q4). झारखंड की एकमात्र छावनी बोर्ड किस जिले में स्थित है ?
(A). गुमला
(B). रांची
(C). रामगढ़
(D). सिमडेगा
Answer: (C). रामगढ़ Explanation: #. झारखंड में एकमात्र छावनी बोर्ड रामगढ़ में है ।
(Q5). निम्नलिखित में से किस वर्ष आदित्यपुर नगर निगम की स्थापना की गई थी ?
(A). 2010
(B). 2008
(C). 2012
(D). 2015
Answer: (D). 2015 Explanation: #. आदित्यपुर नगर निगम की स्थापना वर्ष 2015 में की गई थी ।
(Q6). झारखंड में निम्नलिखित में से कितने अधिसूचित क्षेत्र समिति है ?
(A). 22
(B). 25
(C). 27
(D). 29
Answer: (A). 22 Explanation: #. झारखंड में कुल 22 अधिसूचित क्षेत्र समिति है ।
(Q7). निम्नलिखित में से किस वर्ष चास नगर निगम की स्थापना की गई थी ?
(A). 2010
(B). 2006
(C). 2015
(D). 2017
Answer: (C). 2015 Explanation: #. चास नगर निगम की स्थापना वर्ष 2015 में की गई थी ।
(Q8). निम्नलिखित में से किस वर्ष रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण की स्थापना की गई थी ?
(A). 1980
(B). 1970
(C). 1975
(D). 1985
Answer: (C). 1975 Explanation: #. रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण की स्थापना वर्ष 1975 में की गई थी ।
(Q9). रांची नगर निगम में कुल कितने वार्ड है ?
(A). 55
(B). 65
(C). 59
(D). 47
Answer: (A). 55 Explanation: #. रांची नगर निगम में कुल 55 वार्ड हैं ।
(Q10). रांची नगर पालिका की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1875
(B). 1884
(C). 1899
(D). 1869
Answer: (D). 1869 Explanation: #. रांची नगर पालिका की स्थापना वर्ष 1869 में की गई थी ।
(Q11). झारखंड में कुल कितने नगर पालिका है ?
(A). 23
(B). 19
(C). 17
(D). 21
Answer: (D). 21 Explanation: #. झारखंड में कुल 21 नगरों में नगरपालिका है ।
(Q12). झारखंड में वर्तमान में कुल कितने नगर परिषद है ?
(A). 13
(B). 15
(C). 18
(D). 19
Answer: (D). 19 Explanation: #. वर्तमान में झारखंड में कुल 19 नगर परिषद है ।
(Q13). झारखंड में कुल कितने नगर पंचायत है ?
(A). 13
(B). 15
(C). 11
(D). 10
Answer: (A). 13 Explanation: #. झारखंड में अभी कुल 13 नगर पंचायत है ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे