विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड में परिवहन व्यवस्था MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 15 |
(Q1). झारखंड आर्थिक समीक्षा 2018-19 के अनुसार झारखंड राज्य में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग है ?
(A). 32
(B). 31
(C). 30
(D). 33
Answer: (D). 33 Explanation: #. झारखंड राज्य में कुल 33 राष्ट्रीय राजमार्ग है ।
(Q2). झारखंड आर्थिक समीक्षा 2018-19 के अनुसार झारखंड में राजकीय राजमार्ग की कुल लंबाई कितनी है ?
(A). 1210 किलोमीटर
(B). 1240 किलोमीटर
(C). 1225 किलोमीटर
(D). 1232 किलोमीटर
Answer: (D). 1232 किलोमीटर Explanation: #. झारखंड में राजकीय राजमार्ग की कुल लंबाई 1232 किलोमीटर है ।
(Q3). झारखंड आर्थिक समीक्षा 2018-19 के अनुसार झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई कितनी है ?
(A). 3200 किलोमीटर
(B). 3250 किलोमीटर
(C). 3700 किलोमीटर
(D). 3400 किलोमीटर
Answer: (D). 3400 किलोमीटर Explanation: #. झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई 3400 किलोमीटर है ।
(Q4). झारखंड राज्य का सबसे लंबा राजकीय राजमार्ग झारखंड आर्थिक समीक्षा 2018-19 के अनुसार कौन है ?
(A). SH-24
(B). SH-30
(C). SH-21
(D). SH-35
Answer: (A). SH-24 Explanation: #. झारखंड का सबसे लंबा राजकीय राजमार्ग SH-24 है ।
(Q5). झारखंड आर्थिक समीक्षा 2018-19 के अनुसार झारखंड राज्य के सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम क्या है ?
(A). NH – 31
(B). NH – 33
(C). NH – 100
(D). NH – 32
Answer: (B). NH – 33 Explanation: #. झारखंड का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग NH – 33 है ।
(Q6). झारखंड आर्थिक समीक्षा 2018-19 के अनुसार झारखंड में SH – 24 की कुल लंबाई कितनी है ?
(A). 170 किलोमीटर
(B). 183 किलोमीटर
(C). 200 किलोमीटर
(D). 210 किलोमीटर
Answer: (B). 183 किलोमीटर Explanation: #. झारखंड राज्य में SH – 24 की कुल लंबाई 183 किलोमीटर है ।
(Q7). झारखंड आर्थिक समीक्षा 2018-19 के अनुसार NH – 33 की कुल लंबाई कितनी है ?
(A). 350 किलोमीटर
(B). 275 किलोमीटर
(C). 300 किलोमीटर
(D). 333.50 किलोमीटर
Answer: (D). 333.50 किलोमीटर Explanation: #. NH – 33 के कुल लंबाई 333.50 किलोमीटर है ।
(Q8). झारखंड में किस वर्ष हवाई अड्डे का निर्माण किया गया था ?
(A). 1937
(B). 1935
(C). 1941
(D). 1943
Answer: (C). 1941 Explanation: #. झारखंड राज्य में वर्ष 1941 में हवाई अड्डे का निर्माण किया गया था ।
(Q9). निम्नलिखित में से किसे झारखंड की जीवन रेखा कहा जाता है ?
(A). NH – 100
(B). NH – 33
(C). NH – 31
(D). NH – 32
Answer: (B). NH – 33 Explanation: #. NH – 33 को झारखंड की जीवन रेखा कहा जाता है ।
(Q10). झारखंड के निम्नलिखित में से किस शहर में पहली बार हवाई अड्डे का निर्माण किया गया था ?
(A). धनबाद
(B). बोकारो
(C). देवघर
(D). रांची
Answer: (D). रांची Explanation: #. झारखंड राज्य के रांची शहर में पहली बार हवाई अड्डे का निर्माण किया गया था ।
(Q11). वर्तमान में NH – 33 झारखंड राज्य के कितने जिलों से होकर गुजरती है ?
(A). 8
(B). 5
(C). 6
(D). 4
Answer: (C). 6 Explanation: #. NH – 33 वर्तमान में झारखंड के 6 जिलों से होकर गुजरती है ।
(Q12). वर्तमान में झारखंड में रेलमार्ग की कुल लंबाई निम्नलिखित में से कितनी किलोमीटर है ?
(A). 2022 किलोमीटर
(B). 1638 किलोमीटर
(C). 1943 किलोमीटर
(D). 1250 किलोमीटर
Answer: (C). 1943 किलोमीटर Explanation: #. झारखंड में रेलमार्ग की कुल लंबाई 1943 किलोमीटर है ।
(Q13). वर्तमान में निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्ण रुप से झारखंड में है ?
(A). NH – 31
(B). NH – 23
(C). NH – 343
(D). NH – 33
Answer: (D). NH – 33 Explanation: #. NH – 33 पूर्ण रूप से झारखंड राज्य में है ।
(Q14). झारखंड राज्य में कुल कितने रेलवे जोन है ?
(A). 3
(B). 4
(C). 5
(D). 2
Answer: (D). 2 Explanation: #. झारखंड राज्य में दो रेलवे जोन है पूर्व-मध्य रेलवे और दक्षिण-पूर्वी रेलवे ।
(Q15). झारखंड राज्य में कुल कितने रेलवे मंडल है ?
(A). 6
(B). 4
(C). 5
(D). 3
Answer: (D). 3 Explanation: #. झारखंड राज्य में कुल 3 रेलवे मंडल है ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे