विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड के तकनीकी संस्थान MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 10 |
(Q1). झारखंड के किस जिले में कैंब्रिज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी स्थित है ?
(A). बोकारो
(B). धनबाद
(C). रामगढ़
(D). रांची
Answer: (D). रांची Explanation: #. कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी टाटीसिलवे, रांची में स्थित है ।
(Q2). बिरसा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी झारखंड के किस जिले में स्थित है ?
(A). रांची
(B). हजारीबाग
(C). बोकारो
(D). धनबाद
Answer: (D). धनबाद Explanation: #. बिरसा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी धनबाद जिले में है ।
(Q3). कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 2005
(B). 2003
(C). 2002
(D). 2000
Answer: (D). 2000 Explanation: #. वर्ष 2000 में कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना की गई थी ।
(Q4). बिरसा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1953
(B). 1955
(C). 1949
(D). 1965
Answer: (C). 1949 Explanation: #. बिरसा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी का निर्माण वर्ष 1949 में किया गया था ।
(Q5). झारखंड राज्य में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी किस जिले में स्थित है ?
(A). दुमका
(B). पूर्वी सिंहभूम
(C). चतरा
(D). रांची
Answer: (D). रांची Explanation: #. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी झारखंड के रांची जिले में है ।
(Q6). झारखंड राज्य में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कहां पर है ?
(A). बोकारो
(B). धनबाद
(C). जमशेदपुर
(D). रांची
Answer: (C). जमशेदपुर Explanation: #. झारखंड में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर में है ।
(Q7). झारखंड राज्य में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ लीगल मेट्रोलॉजी के स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1975
(B). 1972
(C). 1973
(D). 1971
Answer: (B). 1972 Explanation: #. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी के स्थापना झारखंड राज्य में वर्ष 1972 में की गई थी ।
(Q8). झारखंड में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1970
(B). 1965
(C). 1960
(D). 1975
Answer: (C). 1960 Explanation: #. वर्ष 1960 में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना झारखंड में की गई थी ।
(Q9). नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फाऊंडरी एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी झारखंड के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है ?
(A). सिमडेगा
(B). पूर्वी सिंहभूम
(C). गिरिडीह
(D). रांची
Answer: (D). रांची Explanation: #. नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फाऊंडरी एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी रांची जिले में है ।
(Q10). निम्नलिखित में से किस वर्ष नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फाऊंडरी एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी की स्थापना की गई थी ?
(A). 1966
(B). 1975
(C). 1968
(D). 1972
Answer: (A). 1966 Explanation: #. वर्ष 1966 में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फाऊंडरी एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी की स्थापना की गई थी ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे