विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड की सन्थाल जनजाति MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 26 |
(Q1). संथाल जनजाति का संबंध किस प्रजाति से है ?
(A). द्रविड़
(B). प्रोटो-ऑस्टेलायड
(C). नॉर्डिक
(D). नेग्रिटो
Answer: (B). प्रोटो-ऑस्टेलायड Explanation: #. संथाल जनजाति जनजाति की प्रजाति प्रोटो-ऑस्टेलायड है ।
(Q2). भारत की तीसरी सबसे ज्यादा जनसंख्या वाली जनजाति कौन है ?
(A). संथाल
(B). मुंडा
(C). उरांव
(D). खरवार
Answer: (A). संथाल Explanation: #. संथाल भारत की तीसरी सबसे बड़ी जनसंख्या वाली जनजाति है ।
(Q3). झारखंड की सबसे बड़ी जनजाति कौन है ?
(A). संथाल
(B). सबर
(C). असुर
(D). चेरो
Answer: (A). संथाल Explanation: #. संथाल झारखंड के सबसे बड़ी जनजाति है ।
(Q4). संथाल समाज कितने वर्ग में विभाजित है ?
(A). 4
(B). 3
(C). 2
(D). 5
Answer: (A). 4 Explanation: #. संथाल समाज चार भागों में विभाजित है ।
(Q5). संथाल समाज में कुल कितने गोत्र पाए जाते हैं ?
(A). 10
(B). 12
(C). 8
(D). 13
Answer: (B). 12 Explanation: #. संथाल समाज में कुल 12 गोत्र है ।
(Q6). संथाल जनजाति में विवाह को क्या कहते हैं ?
(A). मांझी
(B). बापला
(C). नायके
(D). धर्मेश
Answer: (B). बापला Explanation: #. संथाल जनजाति में विवाह के लिए बापला शब्द का उपयोग किया उपयोग किया जाता है ।
(Q7). संथाल जनजाति की सबसे कठोर सजा क्या है ?
(A). बिटलाहा
(B). सासन
(C). यदुर
(D). पोन
Answer: (A). बिटलाहा Explanation: #. संथाल समाज में सबसे कठोर सजा बिटलाहा होती है ।
(Q8). संथाल जनजाति में क्रय विवाह को क्या कहा जाता है ?
(A). बहादुर बापला
(B). किरिंग बापला
(C). सदाई बापला
(D). राजा-रानी बापला
Answer: (C). सदाई बापला Explanation: #. संथाल जनजाति में क्रय विवाह को सदाई बापला कहते हैं ।
(Q9). संथाल जनजाति में सबसे प्रचलित विवाह का नाम क्या है ?
(A). इतुत बापला
(B). किरिंग बापला
(C). दिपिल बापला
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (B). किरिंग बापला Explanation: #. संथाल जनजाति में सबसे प्रचलित विवाह किरिंग बापला है।
(Q10). संथाल जनजाति में गांव के प्रधान को क्या कहते हैं ?
(A). पोन
(B). मांझी
(C). बापला
(D). नायके
Answer: (B). मांझी Explanation: #. संथाल जनजाति में गांव के प्रधान को मांझी कहा जाता है ।
(Q11). संथाल जनजाति में गांव के देवता को निम्नलिखित में से क्या कहते हैं ?
(A). सिंगबोंगा
(B). जाहेर-एरा
(C). मरांग बुरु
(D). नायके
Answer: (B). जाहेर-एरा Explanation: #. संथाल जनजाति में गांव के देवता को जाहेर-एरा के नाम से जाना जाता है ।
(Q12). संथाल जनजाति में मांझी के सहायक को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(A). आतों
(B). जोग मांझी
(C). पाहन
(D). कीली
Answer: (B). जोग मांझी Explanation: #. संथाल जनजाति में मांझी के सहायक को जोग मांझी कहां जाता है ।
(Q13). निम्नलिखित में से कौन संथाल जनजाति के सबसे बड़े देवता माने जाते हैं ?
(A). मरांग बुरु
(B). सिंगबोंगा
(C). ओड़ाक बोंगा
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (B). सिंगबोंगा Explanation: #. संथाल जनजाति के सबसे बड़े देवता सिंगबोंगा है ।
(Q14). निम्नलिखित में से कौन संथालो के दूसरे सबसे प्रमुख देवता है ?
(A). मरांग बुरु
(B). सिंगबोंगा
(C). ठाकुर देव
(D). ऐरोक
Answer: (A). मरांग बुरु Explanation: #. मरांग बुरु संथालो के दूसरे प्रमुख देवता माने जाते हैं ।
(Q15). संथाल लोगों के गांव को निम्नलिखित में से क्या कहते हैं ?
(A). आतों
(B). घोटुल
(C). बापला
(D). पोन
Answer: (A). आतों Explanation: #. संथाल जनजाति के लोगों के द्वारा गांव को आंतों कहा जाता है ।
(Q16). संथाल जनजाति में प्रमाणिक के सहायक को क्या कहा जाता है?
(A). नायके
(B). घोटूल
(C). जोग प्रमाणिक
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). जोग प्रमाणिक Explanation: #. प्रमाणिक के सहायक को जोग प्रमाणिक कहते हैं ।
(Q17). संथाल जनजाति के धार्मिक प्रधान को किस नाम से जाना जाता है ?
(A). ठाकुर
(B). नायके
(C). बोंगा होड
(D). जाहेर खान
Answer: (B). नायके Explanation: #. संथाल जनजाति के धार्मिक प्रधान को नायके कहते हैं ।
(Q18). संथाल जनजाति में कितने गांव को मिलाकर एक परगना का निर्माण किया जाता है ?
(A). 12-14
(B). 10-12
(C). 8-10
(D). 6-8
Answer: (B). 10-12 Explanation: #. 10 से 12 गांव को मिलाकर एक परगना का निर्माण किया जाता है ।
(Q19). संथाल जनजाति में शव संस्कार कैसे किया जाता है ?
(A). शव को दफना कर
(B). शव को जलाकर
(C). (A) और (B)
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). (A) और (B) Explanation: #. संथाल जनजाति में शव को दफनाने और जलाने दोनों की परंपरा रही है ।
(Q20). संथालो में परगना के प्रमुख को क्या कहते हैं ?
(A). परगनैत
(B). कीली
(C). हातू
(D). परहा
Answer: (A). परगनैत Explanation: #. परगना के प्रमुख को परगनैत कहते हैं ।
(Q21). संथाल जनजाति में परगना के सहायक को क्या बोला जाता है ?
(A). मांझी
(B). मुखिया
(C). देश मांझी
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). देश मांझी Explanation: #. परगना के सहायक को देश मांझी कहते हैं ।
(Q23). संथाल जनजाति में स्वरों की कुल संख्या कितनी है ?
(A). 12
(B). 10
(C). 9
(D). 8
Answer: (B). 10 Explanation: #. संथाल जनजाति में कुल 10 स्वर हैं ।
(Q24). संथाल जनजाति में कुल कितने प्रकार के विवाह का प्रचलन है ?
(A). 8
(B). 9
(C). 6
(D). 7
Answer: (A). 8 Explanation: #. संथाल समाज में कुल आठ प्रकार के विवाह का प्रचलन पाया जाता है ।
(Q25). संथाल जनजाति में युवा गृह को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?
(A). बापला
(B). घोटुल
(C). मांझी
(D). ठाकुर
Answer: (B). घोटुल Explanation: #. संथाल जनजाति के युवा गृह का नाम घोटुल है ।
(Q26). संथाल जनजाति में वधू मूल्य को निम्नलिखित में से क्या कहते हैं ?
(A). बापला
(B). पोन
(C). डाकुआ
(D). मुंडा
Answer: (B). पोन Explanation: #. संथाल जनजाति में वधू मूल्य को पोन कहते हैं ।