विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड की सबर जनजाति MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 12 |
(Q1). वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सबर जनजाति की कुल जनसंख्या झारखंड राज्य में कितनी है ?
(A). 9688
(B). 10443
(C). 8756
(D). 7453
Answer: (A). 9688 Explanation: #. वर्ष 2011 में की गई जनगणना के अनुसार झारखंड राज्य में सबर जनजाति की कुल जनसंख्या मात्र 9688 है ।
(Q2). झारखंड राज्य की कौन सी जनजाति पहाड़ी खड़िया के नाम से भी जानी जाती है ?
(A). हो
(B). बिरहोर
(C). उरांव
(D). सबर
Answer: (D). सबर Explanation: #. सबर जनजाति को पहाड़ी खड़िया के नाम से भी जाना जाता है ।
(Q3). सबर जनजाति कितनी उप जातियों में विभाजित है ?
(A). 2
(B). 3
(C). 4
(D). 5
Answer: (B). 3 Explanation: #. सबर जनजाति 3 उप जातियों में विभाजित है ।
(Q4). सबर जनजाति किस प्रजाति समूह से संबंधित है ?
(A). द्रविड़
(B). प्रोटो-ऑस्टेलायड
(C). नॉर्डिक
(D). नेग्रिटो
Answer: (B). प्रोटो-ऑस्टेलायड Explanation: #. सबर जनजाति प्रोटो-ऑस्टेलायड समूह से है ।
(Q5). सबर जनजाति में ग्राम पंचायत के प्रमुख को क्या बोला जाता है ?
(A). मुखिया
(B). पाहन
(C). प्रधान
(D). बैगा
Answer: (C). प्रधान Explanation: #. इस जनजाति में ग्राम पंचायत के प्रमुख को प्रधान बोला जाता है ।
(Q6). सबर जनजाति में संदेशवाहक का कार्य किसके द्वारा किया जाता है ?
(A). गौड़ेत
(B). बैगा
(C). देहारी
(D). नायक
Answer: (A). गौड़ेत Explanation: #. सबर जनजाति में संदेशवाहक का कार्य गौड़ेत के द्वारा किया जाता है ।
(Q7). निम्नलिखित में से कौन सबर जनजाति के प्रमुख देवी हैं?
(A). काली
(B). धरती माता
(C). बोनही
(D). देवी माई
Answer: (B). धरती माता Explanation: #. सबर जनजाति की प्रमुख देवी धरती माता है ।
(Q8). निम्नलिखित में से कौन सबर जनजाति के प्रमुख देवता है ?
(A). सिंगबोंगा
(B). मरांग बुरु
(C). धर्मेश
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). धर्मेश Explanation: #. धर्मेश सबर जनजाति के प्रमुख देवता है ।
(Q9). सबर जनजाति में शव संस्कार क्या है ?
(A). शव को दफनाना
(B). शव को जलाना
(C). शव को जलाना और दफनाना दोनों
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). शव को जलाना और दफनाना दोनों Explanation: #. इस जनजाति में लोगों के द्वारा शव को जलाने और दफनाने दोनों प्रकार की परंपरा निभाई जाती है ।
(Q10). सबर जनजाति में धार्मिक कार्य निम्नलिखित में से किसके द्वारा संपन्न करवाए जाते हैं ?
(A). बैगा
(B). पाहन
(C). नाया
(D). प्रधान
Answer: (A). बैगा Explanation: #. सबर जनजाति में धार्मिक कार्य बैगा के द्वारा संपन्न करवाए जाते हैं ।
(Q11). वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड की कुल जनजातीय जनसंख्या का कितना प्रतिशत सबर जनजाति है ?
(A). 0.19%
(B). 0.57%
(C). 0.11%
(D). 0.65%
Answer: (C). 0.11% Explanation: #. झारखंड के कुल जनजातीय जनसंख्या का मात्र 0.11% सबर जनजाति है ।
(Q12). सबर की निम्नलिखित में से कौन सी उपजाति केवल झारखंड राज्य में पाई जाती है ?
(A). झारा
(B). जायतापति
(C). बासु
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). झारा Explanation: #. सबर की उपजाति झारा सिर्फ झारखंड राज्य में पाई जाती है ।