विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड के क्षेत्रीय राजवंश MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 13 |
(Q1). झारखंड के किस जनजाति ने पहली बार राज्य के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की थी ?
(A). खरवार
(B). मुंडा
(C). संथाल
(D). चेरो
Answer: (B). मुंडा Explanation: #. झारखंड के मुंडा जनजाति ने पहली बार राज्य निर्माण की प्रक्रिया शुरू की थी ।
(Q2). नागवंश की प्रथम राजधानी कहां पर स्थित थी ?
(A). सुतियाम्बे
(B). चुटिया
(C). रातूगढ़
(D). पालकोट
Answer: (A). सुतियाम्बे Explanation: #. नागवंश की प्रथम राजधानी सुतियाम्बे थी ।
(Q3). झारखंड में राज्य निर्माण की प्रक्रिया पहली बार किसने आरंभ की थी ?
(A). प्रताप राय
(B). मदन राय
(C). रिता मुंडा
(D). काशीनाथ सिंह
Answer: (C). रिता मुंडा Explanation: #. झारखंड में पहली बार राज्य निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने वाले रिता मुंडा थे ।
(Q4). नागवंश के अंतिम राजधानी कहां पर स्थित थी ?
(A). खुखरा
(B). चुटिया
(C). रातूगढ़
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). रातूगढ़ Explanation: #. नागवंश की अंतिम राजधानी रातूगढ़ थी ।
(Q5). सुतिया नागखंड राज्य को कितने गढ़ों में बाटा गया था ?
(A). 6
(B). 8
(C). 7
(D). 9
Answer: (C). 7 Explanation: #. सुतिया नागखंड राज्य को 7 गढ़ों में बांटा गया था ।
(Q6). नागवंशी राज्य की स्थापना किसने की थी ?
(A). प्रताप राय
(B). फणी मुकुट राय
(C). मदन राय
(D). भीम कर्ण
Answer: (B). फणी मुकुट राय Explanation: #. फणी मुकुट राय ने नागवंशी राज्य की स्थापना की थी ।
(Q7). सुतिया नागखंड को कितने परगना में विभक्त किया गया था ?
(A). 25
(B). 27
(C). 19
(D). 21
Answer: (D). 21 Explanation: #. सुतिया नागखंड को 21 परगनो में विभक्त किया गया था ।
(Q8). नागवंश का आदि पुरुष किसे कहा जाता है ?
(A). छत्र कर्ण
(B). प्रताप कर्ण
(C). भीम कर्ण
(D). फणी मुकुट राय
Answer: (D). फणी मुकुट राय Explanation: #. फणी मुकुट राय को नागवंश का आदि पुरुष कहा जाता है ।
(Q9). निम्नलिखित में से किसने रामगढ़ राज्य की स्थापना की थी ?
(A). काशीनाथ सिंह
(B). भीम कर्ण
(C). बाघदेव सिंह
(D). भागवत राय
Answer: (C). बाघदेव सिंह Explanation: #. रामगढ़ राज्य के स्थापना बाघदेव सिंह के द्वारा की गई थी ।
(Q10). निम्नलिखित में से किस वर्ष रामगढ़ राज्य की स्थापना की गई थी ?
(A). 1350
(B). 1345
(C). 1372
(D). 1368
Answer: (D). 1368 Explanation: #. रामगढ़ राज्य की स्थापना वर्ष 1368 में की गई थी ।
(Q11). खड़गडीहा राज्य के संस्थापक निम्नलिखित में से कौन थे ?
(A). हेमंत सिंह
(B). प्रताप धव
(C). हंसराज देव
(D). तेज सिंह
Answer: (C). हंसराज देव Explanation: #. खड़गडीहा राज्य की स्थापना हंसराज देव के द्वारा की गई थी ।
(Q12). निम्नलिखित में से किस वर्ष पलामू में चेरो वंश की स्थापना की गई थी ?
(A). 1583
(B). 1580
(C). 1572
(D). 1575
Answer: (C). 1572 Explanation: #. पलामू में चेरों वंश की स्थापना वर्ष 1572 में की गई थी ।
(Q13). निम्नलिखित में से किसके द्वारा पलामू के चेरो वंश की स्थापना की गई थी ?
(A). हंसराज देव
(B). काशीनाथ सिंह
(C). भागवत राय
(D). प्रताप राय
Answer: (C). भागवत राय Explanation: #. पलामू के चेरों वंश की स्थापना भागवत राय के द्वारा की गई थी ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे