विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड की उरांव जनजाति MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 21 |
(Q1). उरांव जनजाति किस प्रजाति समूह से संबंधित है ?
(A). द्रविड़
(B). प्रोटो-ऑस्टेलायड
(C). नॉर्डिक
(D). नेग्रिटो
Answer: (A). द्रविड़ Explanation: #. उरांव जनजाति द्रविड़ समूह से है ।
(Q2). उरांव जनजाति में कुल कितने गोत्र पाए जाते हैं ?
(A). 12
(B). 14
(C). 13
(D). 15
Answer: (B). 14 Explanation: #. उरांव जनजाति में कुल 14 गोत्र है ।
(Q3). झारखंड के कौन सी जनजाति अपने आपको कुड़ुक बोलती है ?
(A). संथाल
(B). असुर
(C). उरांव
(D). बिरहोर
Answer: (C). उरांव Explanation: #. उराव जनजाति अपने आप को कुड़ुक बोलते हैं ।
(Q4). उरांव जनजाति में युवा गृह को क्या कहा जाता है ?
(A). धुमकूरिया
(B). घोटूल
(C). बाहा
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). धुमकूरिया Explanation: #. उरांव जनजाति में युवा गृह को धुमकूरिया कहा जाता है ।
(Q5). झारखंड के दूसरे सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति कौन है ?
(A). उरांव
(B). संथाल
(C). मुंडा
(D). बिरहोर
Answer: (A). उरांव Explanation: #. झारखंड के दूसरे सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति उरांव है ।
(Q6). भारत के चौथी सबसे ज्यादा जनसंख्या वाली जनजाति कौन है ?
(A). संथाल
(B). उरांव
(C). किसान
(D). मुंडा
Answer: (B). उरांव Explanation: #. भारत की चौथी सबसे ज्यादा जनसंख्या वाली जनजाति उरांव है ।
(Q7). उरांव जनजाति में गांव के प्रधान को क्या कहते हैं ?
(A). पाहन
(B). पुजार
(C). महतो
(D). पड़हा
Answer: (C). महतो Explanation: #. उरांव जनजाति में गांव के प्रधान को महतो कहा जाता है ।
(Q8). उरांव जनजाति के पंचायत का क्या नाम है ?
(A). महतो
(B). पंचोरा
(C). प्रगनैत
(D). दीवान
Answer: (B). पंचोरा Explanation: #. उरांव जनजाति के पंचायत को पंचोरा कहा जाता है ।
(Q9). उरांव जनजाति के सर्व प्रमुख देवता कौन हैं ?
(A). धर्मेश
(B). सिंगबोंगा
(C). ठाकुर देव
(D). पुजार
Answer: (A). धर्मेश Explanation: #. उरांव जनजाति के सबसे प्रमुख देवता का नाम धर्मेश है ।
(Q10). उरांव जनजाति में गांव के धार्मिक प्रधान को क्या कहते हैं ?
(A). पाहन
(B). पुजार
(C). ठाकुर
(D). मुखिया
Answer: (A). पाहन Explanation: #. गांव के धार्मिक प्रधान को पाहन कहा जाता है ।
(Q11). उरांव जनजाति में पहाड़ देवता को निम्नलिखित में से क्या बोलते हैं ?
(A). मरांग बुरु
(B). सिंगबोंगा
(C). ठाकुर देव
(D). महतो
Answer: (A). मरांग बुरु Explanation: #. उरांव समाज में पहाड़ देवता को मरांग बुरु बोला जाता है ।
(Q12). उरांव जनजाति में पाहन के सहयोगी के लिए निम्नलिखित में से किस शब्द का उपयोग किया जाता है ?
(A). पुजार
(B). पाहन
(C). मांझी
(D). बापला
Answer: (A). पुजार Explanation: #. पाहन के सहयोगी को उरांव जनजाति में पुजार बोला जाता है ।
(Q13). उरांव समाज में निम्नलिखित में से किस जानवर का मांस खाना वर्जित है ?
(A). हिरण
(B). बकरी
(C). बंदर
(D). सूअर
Answer: (C). बंदर Explanation: #. उरांव समाज में बंदर का मांस खाना वर्जित है ।
(Q14). उरांव जनजाति में पुरुषों के द्वारा पहने जाने वाले वस्त्र को क्या कहते हैं ?
(A). केरया
(B). खनरिया
(C). पंचोरा
(D). अखाड़ा
Answer: (A). केरया Explanation: #. पुरुषों के द्वारा पहने जाने वाले वस्त्र को केरया कहते हैं ।
(Q15). उरांव जनजाति में कुल देवता को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?
(A). पूर्वजात्मा
(B). मरांग बुरु
(C). ठाकुर देव
(D). डीहवार
Answer: (A). पूर्वजात्मा Explanation: #. उरांव जनजाति में कुल देवता को पूर्वजात्मआ के नाम से जाना जाता है ।
(Q16). उरांव जनजाति में महिलाओं के द्वारा पहने जाने वाले वस्त्र को क्या कहते हैं ?
(A). खनरिया
(B). खूंट
(C). मानकी
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). खनरिया Explanation: #. महिलाओं के द्वारा पहने जाने वाले वस्त्र को खनरिया कहते हैं ।
(Q17). उरांव जनजाति में सीमांत देवता को क्या बोलते हैं ?
(A). ठाकुर देव
(B). डीहवार
(C). मरांग बुरु
(D). धर्मेश
Answer: (B). डीहवार Explanation: #. उरांव जनजाति में सीमांत देवता को डीहवार बोला जाता है ।
(Q18). उरांव जनजाति में ग्राम देवता को क्या बोला जाता है ?
(A). सिंगबोंगा
(B). मरांग बुरु
(C). ठाकुर देव
(D). हातू
Answer: (C). ठाकुर देव Explanation: #. उरांव जनजाति में ग्राम देवता को ठाकुर देव बोलते हैं ।
(Q19). उरांव जनजाति के द्वारा नाच के मैदान को क्या कहा जाता है ?
(A). पंचोरा
(B). अखाड़ा
(C). मरांग बुरु
(D). सरना
Answer: (B). अखाड़ा Explanation: #. उरांव जनजाति में नाच का मैदान अखाड़ा कहलाता है ।
(Q20). उरांव जनजाति के मुख्य पूजा स्थल को किस नाम से जाना जाता है ?
(A). सरना
(B). अखाड़ा
(C). मैदान
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). सरना Explanation: #. उरांव जनजाति के मुख्य पूजा स्थल को सरना कहते हैं ।
(Q21). उरांव जनजाति में पूर्वजों की आत्मा निवास करने वाले स्थान को क्या बोला जाता है ?
(A). सासन
(B). मैदान
(C). अखाड़ा
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). सासन Explanation: #. उरांव जनजाति में पूर्वजों की आत्मा निवास करने वाले स्थान को सासन कहा जाता है ।