विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड का नागपुरी साहित्य MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 28 |
(Q1). नागपुरी की प्रथम व्याकरण का क्या नाम था ?
(A). नागवंशावली
(B). नोट्स ऑन दि गॅंवारी डायलेक्ट ऑफ लोहरदगा, छोटानागपुरी
(C). झूमर
(D). लाल रंजना
Answer: (B). नोट्स ऑन दि गॅंवारी डायलेक्ट ऑफ लोहरदगा, छोटानागपुरी Explanation: #. नोट्स ऑन दि गॅंवारी डायलेक्ट ऑफ लोहरदगा, छोटानागपुरी नागपुरी भाषा की प्रथम व्याकरण थी ।
(Q2). हनल चरित्र किसके द्वारा लिखा गया है ?
(A). श्रवण गोस्वामी
(B). देवघरिया
(C). बी. पी. केसरी
(D). गिरधारी राम गोंझू
Answer: (D). गिरधारी राम गोंझू Explanation: #. गिरधारी राम गोंझू के द्वारा हनल चरित्र को लिखा गया है ।
(Q3). नोट्स ऑन दि गॅंवारी डायलेक्ट ऑफ लोहरदगा, छोटानागपुरी नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A). डब्ल्यू. जी. आर्चर
(B). एफ. वैच
(C). ई. एच. व्हिटली
(D). कैपवेल
Answer: (C). ई. एच. व्हिटली Explanation: #. ई. एच. व्हिटली ने नोट्स ऑन दि गॅंवारी डायलेक्ट ऑफ लोहरदगा, छोटानागपुरी नामक पुस्तक को लिखा है ।
(Q4). नागपुरी भाषा की प्रसिद्ध रचना नागवंशावली के लेखक कौन है ?
(A). बेनीराम महथा
(B). घासीराम
(C). कंचन
(D). श्रवण गोस्वामी
Answer: (A). बेनीराम महथा Explanation: #. नागवंशावली के लेखक बेनी राम महथा है ।
(Q5). काली कुमार सुमन के द्वारा कौन सी किताब लिखी गई है ?
(A). खुखड़ी रूगड़ा
(B). सुदामा चरित्र
(C). झूमर
(D). सेवा और नौकरी
Answer: (A). खुखड़ी रूगड़ा Explanation: #. खुखड़ी रूगड़ा नामक किताब काली कुमार सुमन के द्वारा लिखी गई है ।
(Q6). झूमर किताब के रचयिता कौन है ?
(A). कंचन
(B). घासीराम
(C). गिरधारी स्वामी
(D). वंशीडाल
Answer: (B). घासीराम Explanation: #. झूमर नामक किताब घासीराम के द्वारा लिखी गई है ।
(Q7). सोनझइर नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A). विनोद कुमार
(B). प्रफुल्ल कुमार राय
(C). निरंजन महतो
(D). नंद किशोर सिंह
Answer: (B). प्रफुल्ल कुमार राय Explanation: #. सोनझइर पुस्तक के रचयिता प्रफुल्ल कुमार राय है ।
(Q8). घासीराम के द्वारा कौन सी किताब लिखी गई है ?
(A). नागपुरी फाग शतक
(B). लाल रंजना
(C). झूमर
(D). इनमें से सभी
Answer: (D). इनमें से सभी Explanation: #. ये सारी किताबें घासीराम के द्वारा लिखी गई हैं ।
(Q9). मरांग गोमके : जयपाल सिंह मुंडा नामक किताब के लेखक कौन है ?
(A). देवकीनंदन
(B). देवघरिया
(C). गिरिधारी राम गोंझू
(D). राधा कृष्ण
Answer: (C). गिरधारी राम गोंझू Explanation: #. मरांग गोमके : जयपाल सिंह मुंडा के लेखक गिरिधारी राम गोंझू है ।
(Q10). महाभारत की रचना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई है ?
(A). कंचन
(B). फूलचंद महतो
(C). घासीराम
(D). सुकुमार
Answer: (A). कंचन Explanation: #. महाभारत की रचना कंचन के द्वारा की गई थी ।
(Q11). निम्नलिखित में से किसके द्वारा महाराजा मदरा मुंडा नामक किताब की रचना की गई है ?
(A). कमल
(B). राधा कृष्ण
(C). गिरधारी राम गोंझू
(D). रामचंद्र वर्मा
Answer: (C). गिरिधारी राम गोंझू Explanation: #. महाराजा मदरा मुंडा किताब की रचना गिरधारी राम गोंझू के द्वारा की गई है ।
(Q12). सुदामा चरित्र के लेखक निम्नलिखित में से कौन है ?
(A). कंचन
(B). वंशीडाल
(C). सुकुमार
(D). श्रीनिवास पानुरी
Answer: (A). कंचन Explanation: #. सुदामा चरित्र की रचना कंचन के द्वारा की गई है ।
(Q13). श्रवण गोस्वामी के द्वारा निम्नलिखित में से कौन सी किताब की रचना की गई है ?
(A). सेवा और नौकरी
(B). तेतर की छाॅह
(C). (A) और (B) दोनों
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). (A) और (B) दोनों Explanation: #. ये दोनों किताबों के लेखक श्रवण गोस्वामी है ।
(Q14). निम्नलिखित में से किसके द्वारा लंका कांड की रचना की गई है ?
(A). कंचन
(B). कमल कुमार
(C). अखिलेश वर्मा
(D). देवकीनंदन
Answer: (A). कंचन Explanation: #. लंका कांड की रचना कंचन के द्वारा की गई है ।
(Q15). कांटी नामक पुस्तक की रचना निम्नलिखित में से किस व्यक्ति के द्वारा की गई है ?
(A). बी. पी. केसरी
(B). जे. एस. खुराना
(C). एस. के. सिंह
(D). आर. के. मेहता
Answer: (A). बी. पी. केसरी Explanation: #. कांटी पुस्तक बी. पी. केसरी के द्वारा लिखी गई है ।
(Q16). उषा हरण के लेखक कौन है ?
(A). पूनम
(B). कमल
(C). देवकी नंदन
(D). कंचन
Answer: (D). कंचन Explanation: #. उषा हरण की रचना कंचन के द्वारा की गई है ।
(Q17). नेरूआ लोटा उर्फ सांस्कृतिक अवधारणा के रचनाकार कौन है ?
(A). एस. के. झा
(B). बी. पी. केसरी
(C). ए. के. सिंह
(D). ज्ञानी सिंह
Answer: (B). बी. पी. केसरी Explanation: #. नेरूआ लोटा उर्फ सांस्कृतिक अवधारणा बी. पी. केसरी के द्वारा लिखी गई है ।
(Q18). कृष्ण चरित्र की रचना किसके द्वारा की गई है ?
(A). अजीत कुमार
(B). ए. के. झा
(C). कंचन
(D). संगीता तिवारी
Answer: (C). कंचन Explanation: #. कृष्ण चरित्र की रचना कंचन के द्वारा की गई है ।
(Q19). करम महात्मय के लेखक कौन है ?
(A). धनीराम बक्शी
(B). कंचन
(C). घासीराम
(D). श्याम सुंदर
Answer: (A). धनीराम बख्शी Explanation: #. करम महात्मय धनीराम बख्शी के द्वारा लिखी गई है ।
(Q20). जीतिया कहानी के रचनाकार कौन है ?
(A). गिरधारी गोस्वामी
(B). धनीराम बख्शी
(C). श्याम सुंदर
(D). अजीत मुखर्जी
Answer: (B). धनीराम बख्शी Explanation: #. जीतिया कहानी की रचना धनीराम बख्शी के द्वारा की गई है ।
(Q21). श्री गणेश चौथ कहानी के रचनाकार कौन है ?
(A). धनीराम बख्शी
(B). सुकुमार
(C). घासीराम
(D). श्याम सुंदर
Answer: (A). धनीराम बख्शी Explanation: #. श्री गणेश चौथ कहानी धनीराम बख्शी के द्वारा लिखी गई है ।
(Q22). फोगली बुड़िया कर कहानी के रचनाकार कौन है ?
(A). सुकुमार सेन
(B). धनीराम बख्शी
(C). श्याम सुंदर
(D). गिरधारी गोस्वामी
Answer: (B). घनीराम बख्शी Explanation: #. घनीराम बख्शी ने फोगली बुड़िया कर कहानी की रचना की है ।
(Q23). दुर्गाशप्तशती की रचना किसके द्वारा की गई है ?
(A). बी. पी. केसरी
(B). काली कुमार सुमन
(C). प्रफुल्ल कुमार
(D). घासीराम
Answer: (D). घासीराम Explanation: #. दुर्गाशप्तशती की रचना घासीराम के द्वारा की गई है ।
(Q24). नल-चरित्र के लेखक कौन है ?
(A). गिरधारी राम
(B). द्ग्गपालराम देवधरिया
(C). प्रफुल्ल कुमार
(D). घासीराम
Answer: (B). द्ग्गपालराम देवधरिया Explanation: #. द्ग्गपालराम देवधरिया के द्वारा नल-चरित्र की रचना की गई है ।
(Q25). निम्नलिखित में से किसके द्वारा कोराम्बे उपाख्यान की रचना की गई है ?
(A). राजेश सिन्हा
(B). अनिल कुमार गोस्वामी
(C). सुशील सिंह
(D). द्ग्गपालराम देवधरिया
Answer: (D). द्ग्गपालराम देवधरिया Explanation: #. द्ग्गपालराम देवधरिया ने कोराम्बे उपाख्यान की रचना की है ।
(Q26). नारद मोह लीला की रचना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई है ?
(A). कंचन कुमार
(B). ऐश्वर्या गुप्ता
(C). धनीराम बख्शी
(D). चितरंजन महतो
Answer: (C). धनीराम बख्शी Explanation: #. नारद मोह लीला की रचना धनीराम बख्शी के द्वारा की गई है ।
(Q27). ग्रामर ऑफ द नागपुरिया सदानी लैंग्वेज के लेखक निम्नलिखित में से कौन है ?
(A). कोनराड बुकआउट
(B). ई. एच. व्हिटली
(C). एस. के. सिन्हा
(D). बी. पी. केसरी
Answer: (A). कोनराड बुकआउट Explanation: #. कोनराड बुकआउट ने ग्रामर ऑफ द नागपुरिया सदानी लैंग्वेज की रचना की है ।
(Q28). ठाकुर विश्वनाथ शाही नामक लघु नाटक के रचनाकार निम्नलिखित में से कौन है ?
(A). श्रवण कुमार
(B). जी. के. बनर्जी
(C). बी. पी. केसरी
(D). सुशील मेहता
Answer: (C). बी. पी. केसरी Explanation: #. बी. पी. केसरी ने ठाकुर विश्वनाथ शाही नामक लघु नाटक की रचना की है ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे
All Other Related Chapters
- झारखंड की किताबें और लेखक MCQs
- झारखंड के हिंदी नाटककार MCQs
- झारखंड के हिंदी उपन्यासकार MCQs
- झारखंड के हिंदी कहानीकार MCQs
- झारखंड का हो साहित्य MCQs
- झारखंड का खड़िया साहित्य MCQs
- झारखंड का खोरठा साहित्य MCQs
- झारखंड का कुरमाली साहित्य MCQs
- झारखंड का कुडुख साहित्य MCQs
- झारखंड का मुंडारी साहित्य MCQs
- झारखंड के संथाली साहित्य MCQs