विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड के संगीत वाद्ययंत्र MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 09 |
(Q1). किस वाद्ययंत्र को झारखंड का वायलिन कहा जाता है ?
(A). केंदरा
(B). एकतारा
(C). शहनाई
(D). बनम
Answer: (A). केंदरा Explanation: #. केंदरा वाद्य यंत्र को झारखंड का वायलिन भी कहा जाता है ।
(Q2). झारखंड का प्राचीनतम वाद्य यंत्र कौन है ?
(A). बांसुरी
(B). मांदर
(C). बनम
(D). एकतारा
Answer: (B). मांदर Explanation: #. मांदर झारखंड का प्राचीनतम वाद्य यंत्र है ।
(Q3). निम्नलिखित में से कौन संथाल जनजाति का एक प्रमुख वाद्य यंत्र है ?
(A). एकतारा
(B). भुआंग
(C). बांसुरी
(D). शहनाई
Answer: (B). भुआंग Explanation: #. भुआंग संथाल जनजाति के लोगों का एक प्रमुख वाद्य यंत्र के रूप में जाना जाता है ।
(Q4). किस वाद्य यंत्र का दूसरा नाम तुमदक है ?
(A). मांदर
(B). मदनभेरी
(C). बनम
(D). बांसुरी
Answer: (A). मांदर Explanation: #. मांदर का दूसरा नाम तुमदक भी है ।
(Q5). बनम वाद्य यंत्र किस जनजाति के द्वारा उपयोग किया जाता है ?
(A). बिरहोर
(B). मुंडा
(C). संथाल
(D). असुर
Answer: (C). संथाल Explanation: #. बनम वाद्य यंत्र संथाल जनजाति के द्वारा उपयोग में लाया जाता है ।
(Q6). झारखंड का सर्वाधिक लोकप्रिय वाद्य यंत्र कौन है ?
(A). शहनाई
(B). बांसुरी
(C). मांदर
(D). एकतारा
Answer: (B). बांसुरी Explanation: #. झारखंड का सर्वाधिक लोकप्रिय वाद्य यंत्र बांसुरी है ।
(Q7). झारखंड के जनजातीय समुदाय का मंगल वाद्य यंत्र किसे माना जाता है ?
(A). बांसुरी
(B). शहनाई
(C). टोहिला
(D). मदनभेरी
Answer: (B). शहनाई Explanation: #. झारखंड के जनजातीय समुदाय का मंगल वाद्य यंत्र शहनाई को कहा जाता है ।
(Q8). संथाल परगना मे टामाक किस वाद्य यंत्र का दूसरा नाम है ?
(A). नगाड़ा
(B). ढोल
(C). मांदर
(D). ढाक
Answer: (A). नगाड़ा Explanation: #. संथाल परगना में नगाड़ा को टामाक के नाम से जाना जाता है ।
(Q9). निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र का प्रयोग छऊ नृत्य के दौरान किया जाता है ?
(A). बांसुरी
(B). सिंगा
(C). शहनाई
(D). सारंगी
Answer: (B). सिंगा Explanation: #. सिंगा वाद्य यंत्र का प्रयोग छउ नृत्य के दौरान किया जाता है ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे