विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड का मुंडारी साहित्य MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 14 |
(Q1). मुंडारी प्राइमर नामक पुस्तक किस व्यक्ति के द्वारा लिखी गई है ?
(A). जे सी व्हाइटले
(B). जगदीश त्रिगुणायत
(C). जयपाल सिंह
(D). बलदेव मुंडा
Answer: (A). जे सी व्हाइटले Explanation: #. जे सी व्हाइटले के द्वारा मुंडारी प्राइमर किताब को वर्ष 1873 में लिखी गई है ।
(Q2). मुंडारी लोक कथाएं पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A). अखिलेश वर्मा
(B). जगदीश त्रिगुणायत
(C). मनमसीह मुंडा
(D). बलराम मुंडा
Answer: (B). जगदीश त्रिगुणायत Explanation: #. मुंडारी लोक कथाएं जगदीश त्रिगुणायत के द्वारा लिखी गई है ।
(Q3). मुंडारी ग्राम जो मुंडारी भाषा की पहली व्याकरण थी यह किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A). ए नोट्रोट
(B). रघुनाथ मुरमू
(C). शारदा प्रसाद
(D). ननकू सोरेन
Answer: (A). ए नॉट्रोट Explanation: #. ए नॉट्रोट ने मुंडारी ग्राम नामक किताब को लिखा है ।
(Q4). आदिवासी सकम नामक पत्रिका का प्रकाशन किस व्यक्ति के द्वारा किया गया था ?
(A). जयपाल सिंह
(B). मनमसीह मुंडा
(C). ननकू सोरेन
(D). दिनेश तिर्की
Answer: (A). जयपाल सिंह Explanation: #. आदिवासी सकम नामक पत्रिका का प्रकाशन जयपाल सिंह के द्वारा मुंडारी भाषा में किया गया था ।
(Q5). मुंडाज एंड देयर कंट्रीज नामक किताब किसने लिखी है ?
(A). एस सी राय
(B). वी पी सिंह
(C). एस के तिर्की
(D). बी आई मुंडा
Answer: (A). एस सी राय Explanation: #. मुंडाज एंड देयर कंट्रीज नामक किताब एस सी राय ने लिखी है ।
(Q6). सोसो बोंगा नामक पुस्तक के रचयिता कौन है ?
(A). बलदेव मुंडा
(B). सुखदेव वरदियार
(C). जगदीश त्रिगुणायत
(D). सुखन मुंडा
Answer: (C). जगदीश त्रिगुणायत Explanation: #. जगदीश त्रिगुणायत ने सोसो बोंगा नामक पुस्तक को लिखा है ।
(Q7). वर्ष 1915 में लिखी हुई इनसाइक्लोपीडिया मुंडारिका के रचयिता कौन है ?
(A). एन के बॉस
(B). हॉफमैन
(C). जी सी बैनर्जी
(D). भीमा मुंडा
Answer: (B). हॉफमैन Explanation: #. हॉफमैन ने इनसाइक्लोपीडिया मुंडालिका की रचना की है ।
(Q8). चंगा दुरंड किताब किस व्यक्ति ने लिखी है ?
(A). सुखदेव सिंह
(B). बलदेव मुंडा
(C). निखिल सोरेन
(D). प्रवीण मरांडी
Answer: (B). बलदेव मुंडा Explanation: #. चंगा दुरंड नामक किताब बलदेव मुंडा के द्वारा लिखी गई है ।
(Q9). मुंडारी फोकटेल के रचयिता कौन है ?
(A). पी के मित्रा
(B). आशीष बनर्जी
(C). ननकू सोरेन
(D). दीपिका कुमारी
Answer: (A). पी के मित्रा Explanation: #. मुंडारी फोकटेल पी के मित्रा के द्वारा लिखी गई है ।
(Q10). बिरसा भगवान नाटक नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A). निखिल सोरेन
(B). सुखदेव वरदियार
(C). जगदीश मुंडा
(D). भीमा तिर्की
Answer: (B). सुखदेव वरदियार Explanation: #. बिरसा भगवान नाटक सुखदेव वरदियार ने लिखा है ।
(Q11). मुंडारी टुड को ठारि पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन है ?
(A). मनमसीह मुंडा
(B). फूलचंद महतो
(C). कंचन
(D). श्याम सुंदर
Answer: (A). मनमसीह मुंडा Explanation: #. मुंडारी टुड को ठारि पुस्तक के लेखक मनमसीह मुंडा है ।
(Q12). रूडिमेंट्स ऑफ मुंडारी ग्रामर के रचना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई है ?
(A). जे डी स्मेट
(B). स्वर्णलता प्रसाद
(C). जगदीश कुमार
(D). अहलाद तिर्की
Answer: (A). जे डी स्मेट Explanation: #. रूडिमेंट्स ऑफ मुंडारी ग्रामर की रचना जे डी स्मेट के द्वारा की गई है ।
(Q13). निम्नलिखित में से किस लेखक ने बज रही बांसुरी को लिखा है ?
(A). कुक वाल्टर
(B). जगदीश त्रिगुणायत
(C). बलदेव मुंडा
(D). जयपाल सिंह
Answer: (B). जगदीश त्रिगुणायत Explanation: #. जगदीश त्रिगुणायत के द्वारा बज रहे बांसुरी को लिखा गया है ।
(Q14). ए डिस्क्रिप्टिव एनालिसिस ऑफ मुंडारी नामक किताब किस व्यक्ति ने लिखी है ?
(A). रिचर्ड एक्का
(B). विपिन तिर्की
(C). कुक वॉल्टर
(D). अजीत मरांडी
Answer: (C). कुक वॉल्टर Explanation: #. ए डिस्क्रिप्टिव एनालिसिस ऑफ मुंडारी नामक किताब कुक वॉल्टर के द्वारा लिखी गई है ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे
All Other Related Chapters
- झारखंड की किताबें और लेखक MCQs
- झारखंड के हिंदी नाटककार MCQs
- झारखंड के हिंदी उपन्यासकार MCQs
- झारखंड के हिंदी कहानीकार MCQs
- झारखंड का हो साहित्य MCQs
- झारखंड का खड़िया साहित्य MCQs
- झारखंड का खोरठा साहित्य MCQs
- झारखंड का कुरमाली साहित्य MCQs
- झारखंड का कुडुख साहित्य MCQs
- झारखंड का नागपुरी साहित्य MCQs
- झारखंड के संथाली साहित्य MCQs