विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड के चिकित्सा विश्वविद्यालय MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 10 |
(Q1). हॉस्पिटल फॉर मेंटल डिजीजेस झारखंड के किस जिले में है ?
(A). धनबाद
(B). बोकारो
(C). रामगढ़
(D). रांची
Answer: (D). रांची Explanation: #. हॉस्पिटल फॉर मेंटल डिजीजेस झारखंड के रांची जिले में स्थित है ।
(Q2). पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज झारखंड के किस जिले में है ?
(A). रांची
(B). धनबाद
(C). बोकारो
(D). पश्चिमी सिंहभूम
Answer: (B). धनबाद Explanation: #. पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज धनबाद जिले में है ।
(Q3). हॉस्पिटल फॉर मेंटल डिजीजेस की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1960
(B). 1950
(C). 1918
(D). 1935
Answer: (C). 1918 Explanation: #. हॉस्पिटल फॉर मेंटल डिजीजेस की स्थापना वर्ष 1918 में की गई थी ।
(Q4). पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1974
(B). 1976
(C). 1978
(D). 1980
Answer: (A). 1974 Explanation: #. वर्ष 1974 में पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई थी ।
(Q5). रिनपास झारखंड के किस जिले में स्थित है ?
(A). लोहरदगा
(B). चतरा
(C). धनबाद
(D). रांची
Answer: (D). रांची Explanation: #. रिनपास रांची जिले में है ।
(Q6). एम. जी. एम. मेडिकल कॉलेज झारखंड के किस स्थान में स्थित है ?
(A). देवघर
(B). साहिबगंज
(C). सिमडेगा
(D). जमशेदपुर
Answer: (D). जमशेदपुर Explanation: #. एम. जी. एम. मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर में है ।
(Q7). रिनपास की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1925
(B). 1930
(C). 1928
(D). 1932
Answer: (A). 1925 Explanation: #. वर्ष 1925 में रिनपास की स्थापना की गई थी ।
(Q8). निम्नलिखित में से किस वर्ष एम. जी. एम. मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई थी ?
(A). 1964
(B). 1958
(C). 1972
(D). 1983
Answer: (A). 1964 Explanation: #. एमजीएम मेडिकल कॉलेज का स्थापना वर्ष 1964 में की गई थी ।
(Q9). झारखंड के निम्नलिखित में से किस जिले में रांची आयुर्विज्ञान संस्थान स्थित है ?
(A). गुमला
(B). लातेहार
(C). रांची
(D). सिमडेगा
Answer: (C). रांची Explanation: #. रांची आयुर्विज्ञान संस्थान रांची जिले में है ।
(Q10). निम्नलिखित में से किस वर्ष रांची आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना की गई थी ?
(A). 1942
(B). 1953
(C). 1948
(D). 1950
Answer: (D). 1950 Explanation: #. रांची आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना वर्ष 1950 में की गई थी ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे