विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड विधानसभा MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 15 |
(Q1). झारखंड में विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या कितनी है ?
(A). 84
(B). 82
(C). 81
(D). 80
Answer: (B). 82 Explanation: #. झारखंड के विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या 82 है ।
(Q2). अभी तक सबसे ज्यादा बार झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष कौन चुने गए हैं ?
(A). शिबू सोरेन
(B). बागुन सुम्ब्रई
(C). इंदर सिंह नामधारी
(D). स्टीफन मरांडी
Answer: (C). इंदर सिंह नामधारी Explanation: #. झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष अभी तक सबसे ज्यादा बार इंदर सिंह नामधारी रहे हैं ।
(Q3). झारखंड विधानसभा के कितने सदस्यों का प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन होता है ?
(A). 80
(B). 89
(C). 77
(D). 81
Answer: (D). 81 Explanation: #. झारखंड में 81 विधानसभा सदस्यों का प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन होता है ।
(Q4). झारखंड राज्य में मंत्रीपरिषद के अधिकतम सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(A). 10
(B). 13
(C). 12
(D). 11
Answer: (C). 12 Explanation: #. झारखंड मे मंत्रिपरिषद के सदस्यों की अधिकतम संख्या 12 हो सकती है ।
(Q5). झारखंड के विधानसभा में कितने एंग्लो इंडियन की नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा की जाती है ?
(A). 2
(B). 3
(C). 1
(D). 4
Answer: (C). 1 Explanation: #. झारखंड विधानसभा में मात्र एक एंग्लो इंडियन की नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा की जाती है ।
(Q6). निम्नलिखित में से किस जिले के सारे विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं ?
(A). लातेहार
(B). हजारीबाग
(C). देवघर
(D). गुमला
Answer: (D). गुमला Explanation: #. गुमला जिले में सारे विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किए गए हैं ।
(Q7). निम्नलिखित में से किस जिले के सारे विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है ?
(A). पलामू
(B). लोहरदगा
(C). लातेहार
(D). रामगढ़
Answer: (B). लोहरदगा Explanation: #. लोहरदगा जिले के सारे विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किए गए हैं ।
(Q8). झारखंड विधानसभा की कितनी सीटें सिर्फ अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित की गई है ?
(A). 6
(B). 9
(C). 8
(D). 10
Answer: (B). 9 Explanation: #. झारखंड विधानसभा की 9 सीटें अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं ।
(Q9). झारखंड विधानसभा की निम्नलिखित में से कितनी सीटें अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित है ?
(A). 22
(B). 26
(C). 28
(D). 30
Answer: (C). 28 Explanation: #. झारखंड विधानसभा में 28 सीटें अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित रखी गई है ।
(Q10). झारखंड विधानसभा के प्रथम मनोनीत सदस्य निम्नलिखित में से कौन थे ?
(A). स्टीफन मरांडी
(B). सरयू राय
(C). जोसेफ पेचेल गालस्टीन
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). जोसेफ पेचेल गालस्टीन Explanation: #. झारखंड विधानसभा में प्रथम मनोनीत सदस्य जोसेफ पेचेल गालस्टीन है ।
(Q11). झारखंड विधानसभा के निम्नलिखित में से कितनी सीटें सामान्य के लिए है ?
(A). 44
(B). 47
(C). 43
(D). 48
Answer: (A). 44 Explanation: #. झारखंड विधानसभा में 44 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं ।
(Q12). झारखंड विधानसभा के प्रथम नेता प्रतिपक्ष निम्नलिखित में से कौन थे ?
(A). रामचंद्र केसरी
(B). स्टीफन मरांडी
(C). लालचंद महतो
(D). मधु सिंह
Answer: (B). स्टीफन मरांडी Explanation: #. झारखंड विधानसभा के प्रथम नेता प्रतिपक्ष स्टीफन मरांडी थे ।
(Q13). झारखंड विधानसभा के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन थे ?
(A). इंदर सिंह नामधारी
(B). बाबूलाल मरांडी
(C). शिबू सोरेन
(D). अर्जुन मुंडा
Answer: (A). इंदर सिंह नामधारी Explanation: #. झारखंड विधानसभा के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी थे ।
(Q14). झारखंड विधानसभा के प्रथम प्रोटेम स्पीकर निम्नलिखित में से कौन थे ?
(A). रामचंद्र केसरी
(B). विशेश्वर खां
(C). समरेश सिंह
(D). सुदेश महतो
Answer: (B). विशेश्वर खां Explanation: #. झारखंड विधानसभा के प्रथम प्रोटेम स्पीकर विशेश्वर खां थे ।
(Q15). झारखंड विधानसभा के प्रथम विधानसभा उपाध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन थे ?
(A). समरेश सिंह
(B). जोबा मांझी
(C). बागुन सुम्ब्रई
(D). रामजी लाल
Answer: (C). बागुन सुम्ब्रई Explanation: #. झारखंड विधानसभा के प्रथम विधानसभा उपाध्यक्ष बागुन सुम्ब्रई थे ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे