विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड का कुडुख साहित्य MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 12 |
(Q1). एन इंट्रोडक्शन टू उरांव लैंग्वेज नामक पुस्तक की रचना वर्ष 1874 में किसके द्वारा की गई थी ?
(A). पहलाद तिर्की
(B). ओ. फलैंस
(C). बिहारी लकड़ा
(D). श्रीनिवास पुरी
Answer: (B). ओ. फलैंस Explanation: #. ओ फ्लैक्स ने वर्ष 1874 में एन इंट्रोडक्शन टू उरांव लैंग्वेज पुस्तक को लिखी थी ।
(Q2). वर्ष 1949 में धुमकुड़िया नामक पत्रिका का प्रकाशन किसके द्वारा किया गया था ?
(A). स्वर्णलता प्रसाद
(B). देवले कुजूर
(C). अहलाद तिर्की
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). अहलाद तिर्की Explanation: #. घुमकुड़िया नामक पत्रिका का प्रकाशन वर्ष 1949 में अहलाद तिर्की के द्वारा किया गया था ।
(Q3). ब्रीफ ग्रामर एंड वोकैबलरी ऑफ उरांव लैंग्वेज नामक पुस्तक की रचना वर्ष 1886 में किसके द्वारा की गई थी ?
(A). एफ वैच
(B). ए ग्रिनार्ड
(C). डब्ल्यू जी आर्चर
(D). एस एक्का
Answer: (A). एफ वैच Explanation: #. ब्रीफ ग्रामर एंड वोकैबलरी ऑफ उरांव लैंग्वेज नामक पुस्तक एफ वैच के द्वारा लिखी गई है ।
(Q4). विजबिनको नामक पत्रिका का प्रकाशन वर्ष 1940 में किस व्यक्ति के द्वारा किया गया था ?
(A). इगनेश बे
(B). बिहारी लकड़ा
(C). देवले कुजूर
(D). श्याम सुंदर
Answer: (A). इगनेश बे Explanation: #. इगनेश बे ने वर्ष 1940 में विजबिनको नामक पत्रिका का प्रकाशन किया था ।
(Q5). कुडूख ग्रामर नामक पुस्तक के रचयिता कौन है ?
(A). वंशीडाल
(B). ओ फ्लैक्स
(C). फर्डिनेंट हॉन
(D). अहलाद तिर्की
Answer: (C). फर्डिनेंट हॉन Explanation: #. फर्डिनेंट हॉन ने कुडूख ग्रामर पुस्तक की रचना की है ।
(Q6). बोलता नामक पत्रिका का प्रकाशन वर्ष 1949 में किसके द्वारा किया गया था ?
(A). दीपिका खलखो
(B). नगमा उरांव
(C). अहलाद तिर्की
(D). जयराम टुडू
Answer: (C). अहलाद तिर्की Explanation: #. बोलता नामक पत्रिका का प्रकाशन अहलाद तिर्की के द्वारा किया गया था ।
(Q7). कुडूख फोकलोर नामक पुस्तक की रचना वर्ष 1898 में किसने की थी ?
(A). ए. ग्रिनार्ड
(B). फर्डिनेंट हॉन
(C). देवले कुजूर
(D). फूलचंद महतो
Answer: (B). फर्डिनेंट हॉन Explanation: #. फर्डिनेंट हॉन ने कुडूख फोकलोर नामक पुस्तक की रचना की है ।
(Q8). मुता पूंप झुंपा जो कविता का संग्रह है यह किसके द्वारा प्रकाशित किया गया ?
(A). देवले कुजूर
(B). अहलाद तिर्की
(C). बाल किशोर साहू
(D). डोमन साहू समीर
Answer: (A). देवले कुजूर Explanation: #. मुता पू्ॅंप झुॅंपा का प्रकाशन देवले कुजूर ने वर्ष 1950 में किया था ।
(Q9). वर्ष 1924 में लिखी गई ए उरांव इंग्लिश डिक्शनरी के रचयिता कौन है ?
(A). ए. ग्रिनार्ड
(B). अहलाद तिर्की
(C). निखिल सोरेन
(D). सुरेश मुंडा
Answer: (A). ए. ग्रिनार्ड Explanation: #. ए. ग्रिनार्ड ने ए उरांव इंग्लिश डिक्शनरी की रचना वर्ष 1924 में की थी ।
(Q10). कुडूख दांडी नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A). बिहारी लकड़ा
(B). अखिलेश तिर्की
(C). विजय मुंडा
(D). अभिलाषा सोरेन
Answer: (A). बिहारी लकड़ा Explanation: #. कुडूख दांडी पुस्तक बिहारी लकड़ा के द्वारा लिखी गई है ।
(Q11). लील-खोरा-खेखेल नामक पुस्तक का प्रकाशन निम्नलिखित में से किस व्यक्ति के द्वारा वर्ष 1941 में किया गया था ?
(A). डब्लू. जी. आर्चर और रेवहॉन
(B). गजाधर महतो
(C). सुकुमार
(D). श्याम सुंदर
Answer: (A). डब्लू. जी. आर्चर Explanation: #. डब्लू. जी. आर्चर नव वर्ष 1941 में लील-खोरा-खेखेल नामक पुस्तक की रचना की थी ।
(Q12). वर्ष 1949 में कुडूख सरहा नामक व्याकरण की रचना निम्नलिखित में से किस व्यक्ति के द्वारा की गई थी ?
(A). प्रवीण तिर्की
(B). अहलाद तिर्की
(C). निखिल एक्का
(D). मोगला सोरेन
Answer: (B). अहलाद तिर्की Explanation: #. कुडूख सरहा नामक व्याकरण की रचना अहलाद तिर्की के द्वारा वर्ष 1949 में की गई थी ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे
All Other Related Chapters
- झारखंड की किताबें और लेखक MCQs
- झारखंड के हिंदी नाटककार MCQs
- झारखंड के हिंदी उपन्यासकार MCQs
- झारखंड के हिंदी कहानीकार MCQs
- झारखंड का हो साहित्य MCQs
- झारखंड का खड़िया साहित्य MCQs
- झारखंड का खोरठा साहित्य MCQs
- झारखंड का कुरमाली साहित्य MCQs
- झारखंड का मुंडारी साहित्य MCQs
- झारखंड का नागपुरी साहित्य MCQs
- झारखंड के संथाली साहित्य MCQs