
विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड का खड़िया साहित्य MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 09 |
(Q1). इंट्रोडक्शन टू खड़िया लैंग्वेज नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A). अहलाद् तिर्की
(B). जी. सी. बनर्जी
(C). एस. सी. रॉय
(D). सतीश कोड़ा
Answer: (B). जी. सी. बनर्जी Explanation: #. इंट्रोडक्शन टू खड़िया लैंग्वेज नामक पुस्तक वर्ष 1954 में जी सी बनर्जी के द्वारा लिखी गई थी ।
(Q2). वर्ष 1942 में खड़िया ओलोंग नामक पुस्तक किस व्यक्ति के द्वारा लिखी गई थी ?
(A). डब्ल्यू. जी. आर्चर
(B). एम. सी. रॉय
(C). एस. के. सिंह
(D). कंचन
Answer: (A). डब्ल्यू. जी. आर्चर Explanation: #. डब्ल्यू. जी. आर्चर ने खड़िया ओलोंग पुस्तक की रचना वर्ष 1942 में की थी ।
(Q3). खड़िया शब्दकोश का प्रकाशन वर्ष 1934 में किसके द्वारा किया गया था ?
(A). फ्लोर चेइसंस
(B). ओ. फ्लैक्स
(C). डब्ल्यू. जी. आर्चर
(D). एस. के. तिर्की
Answer: (A). फ्लोर चेइसंस Explanation: #. खड़िया शब्दकोश का प्रकाशन फ्लोर चेइसंस के द्वारा वर्ष 1934 में किया गया था ।
(Q4). द खड़ियाज नामक पुस्तक किस व्यक्ति के द्वारा लिखी गई है ?
(A). एस. सी. राय
(B). श्रीनिवास पानुरी
(C). ए. के. सिंह
(D). गजाधर महतो
Answer: (A). एस. सी. राय Explanation: #. द खड़ियाज नामक पुस्तक एस. सी. राय के द्वारा लिखी गई है ।
(Q5). जामा बहार नामक पुस्तक किस व्यक्ति के द्वारा लिखी गई है ?
(A). प्यारे केरकेट्टा
(B). एस. के. सिंघानिया
(C). बी. के. बनर्जी
(D). महिपाल कुमार
Answer: (A). प्यारे केरकेट्टा Explanation: #. जामा बहार पुस्तक के रचयिता है प्यारे केरकेट्टा ।
(Q6). मुड़ सिंड़कि नामक नाटक के रचयिता कौन है ?
(A). प्यारे केरकेट्टा
(B). बी. के. तिग्गा
(C). बी. के. बनर्जी
(D). कमल लोचन
Answer: (A). प्यारे केरकेट्टा Explanation: #. मुड़ सिंड़कि नामक नाटक की रचना प्यारे केरकेट्टा के द्वारा की गई है ।
(Q7). बेअरथा बिहा कहानी संग्रह किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A). दिलीप मुखर्जी
(B). भवानी सिंह
(C). प्यारे केरकेट्टा
(D). जी. सी. बनर्जी
Answer: (C). प्यारे केरकेट्टा Explanation: #. बेअरथा बिहा नामक किताब प्यारे केरकेट्टा के द्वारा लिखी गई है ।
(Q8). जुझइर डॉड नाटक के रचयिता कौन है ?
(A). पुष्पा टेटे
(B). वंदना सोरेन
(C). आर. पी. साहू
(D). प्यारे केरकेट्टा
Answer: (D). प्यारे केरकेट्टा Explanation: #. जुझइर डॉड नाटक के रचयिता का नाम प्यारे केरकेट्टा है ।
(Q9). निम्नलिखित में से किसके द्वारा लोदरो सोमधी लिखी गई है ?
(A). निएल तिर्की
(B). जुएल सोरंग
(C). वंदना टेटे
(D). प्यारे केरकेट्टा
Answer: (D). प्यारे केरकेट्टा Explanation: #. लोदरो सोमधी के लेखक प्यारे केरकेट्टा है ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे
All Other Related Chapters
- झारखंड की किताबें और लेखक MCQs
- झारखंड के हिंदी नाटककार MCQs
- झारखंड के हिंदी उपन्यासकार MCQs
- झारखंड के हिंदी कहानीकार MCQs
- झारखंड का हो साहित्य MCQs
- झारखंड का खोरठा साहित्य MCQs
- झारखंड का कुरमाली साहित्य MCQs
- झारखंड का कुडुख साहित्य MCQs
- झारखंड का मुंडारी साहित्य MCQs
- झारखंड का नागपुरी साहित्य MCQs
- झारखंड के संथाली साहित्य MCQs