(Q1). संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A). नाजत शमीम खान
(B). सादिक अंसारी
(C). जैक सुलीवन
(D). मोइद युसूफ
(Q2). माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के चेयरमैन कौन है ?
(A). सत्या नडेला
(B). कैलाश सत्यार्थी
(C). जॉन एल हेनेसी
(D). पराग अग्रवाल
(Q3). पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A). रमीज राजा
(B). अब्दुल्ला शाहिद
(C). हसन अली
(D). शादाब खान
(Q4). संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रथम महिला कौन है ?
(A). जिल बिडेन
(B). मेडेलीन अलब्राइट
(C). जेनेट येलेन
(D). इनमें से कोई नहीं
(Q5). आईसीसी के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A). पैट्रिक अमोथ
(B). लॉरेंस डेस
(C). ग्रेग बार्कले
(D). इनमें से कोई नहीं
(Q6).संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन है ?
(A). मजहर आलम
(B). अब्दुल्ला शाहिद
(C). जुल्फिकार आलम
(D). इम्तियाज़ अंसारी
(Q7). अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार निम्नलिखित में से कौन है ?
(A). माइकल क्लार्क
(B). लॉरेंस डेस
(C). जेक सुलिवन
(D). इनमें से कोई नहीं
(Q8). विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन है ?
(A). पैट्रिक अमोथ
(B). अल मातुशी
(C). पूनम खेत्रपाल सिंह
(D). अहमद अल-मंधारी
(Q9). संयुक्त राष्ट्र जलवायु राजदूत निम्नलिखित में से कौन है ?
(A). माइकल ब्लूमबर्ग
(B). अमीना जे. मोहम्मद
(C). मेलिसा फ्लेमिंग
(D). अतुल खरे
(Q10). निम्नलिखित में से कौन पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार है ?
(A). असद उमरी
(B). सरवर खान
(C). मोइद युसूफ
(D). इनमें से कोई नहीं