विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड की हो जनजाति MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 20 |
(Q1). हो जनजाति का संबंध किस प्रजाति से है ?
(A). द्रविड़
(B). प्रोटो-ऑस्टेलायड
(C). नॉर्डिक
(D). नेग्रिटो
Answer: (B). प्रोटो-ऑस्टेलायड Explanation: #. हो जनजाति प्रोटो-ऑस्टेलायड समूह से है ।
(Q2). हो जनजाति में धार्मिक प्रधान किसे बोलते हैं ?
(A). सतौरा
(B). देउरी
(C). मानकी
(D). पीर
Answer: (B). देउरी Explanation: #. हो जनजाति में धार्मिक प्रधान को देउरी बोला जाता है ।
(Q3). झारखंड राज्य के सर्वाधिक जनसंख्या वाली चौथी जनजाति कौन है ?
(A). संथाल
(B). खरवार
(C). मुंडा
(D). हो
Answer: (D). हो Explanation: #. झारखंड की सर्वाधिक जनसंख्या वाली चौथी जनजाति हो है ।
(Q4). हो जनजाति में युवागृह को क्या बोला जाता है ?
(A). घुमकुरिया
(B). गोतिआरा
(C). घोटूल
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (B). गोतिआरा Explanation: #. हो जनजाति में युवागृह का नाम गोतिआरा है ।
(Q5). झारखंड के किस प्रमंडल में हो जनजाति मुख्य रूप से पाई जाती है ?
(A). कोल्हान
(B). संथाल परगना
(C). पलामू
(D). उत्तरी छोटानागपुर
Answer: (A). कोल्हान Explanation: #. झारखंड के कोल्हान प्रमंडल में हो जनजाति की प्रमुखता है ।
(Q6). हो जनजाति में परहा के न्यायिक प्रधान को क्या बोलते हैं ?
(A). मानकी
(B). पीर पंच
(C). डाकुआ
(D). मुंडा
Answer: (B). पीर पंच Explanation: #. हो जनजाति में परहा के न्यायिक प्रधान को पीर पंच बोला जाता है ।
(Q7). हो जनजाति में गांव के प्रधान को क्या बोला जाता है ?
(A). मुंडा
(B). डाकुआ
(C). मानकी
(D). पाहन
Answer: (A). मुंडा Explanation: #. हो जनजाति में गांव के प्रधान को मुंडा बोला जाता है ।
(Q8). परहा के प्रधान को हो जनजाति में किस नाम से बुलाया जाता है ?
(A). मुंडा
(B). डाकुआ
(C). मानकी
(D). प्रधान
Answer: (C). मानकी Explanation: #. परहा के प्रधान को हो जनजाति में मानकी बोला जाता है ।
(Q9). हो समाज के अनुसार मुंडा के सहायक को क्या बोलते है ?
(A). डाकुआ
(B). बंदिया
(C). मुखिया
(D). बैगा
Answer: (A). डाकुआ Explanation: #. हो समाज में मुंडा का सहायक डाकुआ होता है ।
(Q10). हो जनजाति के अनुसार 5 से 20 गांव के समूह का क्या नाम है ?
(A). पीर
(B). अखड़ा
(C). पंचोरा
(D). आतों
Answer: (A). पीर Explanation: #. 5 से 20 गांवों के समूह को पीर बोलते हैं ।
(Q11). हो जनजाति में वधू मूल्य को निम्नलिखित में से क्या बोलते हैं ?
(A). पोन
(B). अंडी
(C). चट्टी
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). पोन Explanation: #. हो जनजाति में वधू मूल्य को पोन बोला जाता है ।
(Q12). निम्नलिखित में से कौन-सी विवाह हो जनजाति की सबसे लोकप्रिय विवाह है ?
(A). आदि विवाह
(B). राजी खुशी विवाह
(C). आदेर विवाह
(D). अंडी विवाह
Answer: (A). आदि विवाह Explanation: #. हो जनजाति के सबसे लोकप्रिय विवाह आदि विवाह है ।
(Q13). निम्नलिखित में से कौन हो जनजाति के सबसे प्रमुख देवता है ?
(A). नागे देवता
(B). सिंगबोंगा
(C). मरांग बुरु
(D). ओरी बोड़ोम
Answer: (B). सिंगबोंगा Explanation: #. हो जनजाति के सबसे प्रमुख देवता सिंगबोंगा है ।
(Q14). हो जनजाति में शव संस्कार क्या है ?
(A). शव को जलाना
(B). शव को दफनाना
(C). शव को जलाना और दफनाना
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). शव को जलाना और दफनाना Explanation: #. हो जनजाति में शव को जलाने और दफनाने दोनों की परंपरा है ।
(Q15). हो जनजाति में पृथ्वी देवता का क्या नाम है ?
(A). पाहुई बोंगा
(B). नागे देवता
(C). ओरी बोड़ोम
(D). मरांग बुरु
Answer: (C). ओरी बोड़ोम Explanation: #. हो जनजाति में पृथ्वी देवता को ओरी बोड़ोम बोला जाता है ।
(Q16). हो जनजाति के लोग अपने पिता को किस नाम से बुलाते हैं ?
(A). अप्पू
(B). पापा
(C). पिता
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). अप्पू Explanation: #. हो जनजाति के लोग अपने पिता को अप्पू बुलाते हैं ।
(Q17). हो जनजाति के लोग पहाड़ देवता को क्या बोलते हैं ?
(A). नागे बोंगा
(B). मरांग बुरु
(C). सिंगबोंगा
(D). इकिर बोंगा
Answer: (B). मरांग बुरु Explanation: #. हो जनजाति के लोग पहाड़ देवता को मरांग बुरु बोलते हैं ।
(Q18). हो जनजाति में हड़िया को क्या बोला जाता है ?
(A). इलि
(B). कीली
(C). पोन
(D). हातू
Answer: (A). इलि Explanation: #. हो जनजाति के लोगों के द्वारा हड़िया को इलि बोला जाता है ।
(Q19). हो जनजाति के लोगों के द्वारा नाग देवता को क्या बोला जाता है ?
(A). मरांग बुरु
(B). सिंगबोंगा
(C). नागे बोंगा
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). नागे बोंगा Explanation: #. नाग देवता को नागे बोंगा के नाम से हो जनजाति के लोगों के द्वारा जाना जाता है ।
(Q20). हो जनजाति के लोग अपने वर्षा देवता को किस नाम से बुलाते हैं ?
(A). देसाउली बोंगा
(B). पोहाई बोंगा
(C). सिंगबोंगा
(D). मरांग बुरु
Answer: (A). देसाउली बोंगा Explanation: #. हो जनजाति के लोग अपने वर्षा देवता को देसाउली बोंगा बोलते हैं ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे
All Other Related Chapters
- झारखंड की असुर जनजाति MCQs
- झारखंड की बैगा जनजाति MCQs
- झारखंड की बंजारा जनजाति MCQs
- झारखंड की बथुडी जनजाति MCQs
- झारखंड की बेदिया जनजाति MCQs
- झारखंड की भूमिज जनजाति MCQs
- झारखंड की बिंझिया जनजाति MCQs
- झारखंड की बिरहोर जनजाति MCQs
- झारखंड की बिरजिया जनजाति MCQs
- झारखंड की चेरो जनजाति MCQs
- झारखंड की चिक बराइक जनजाति MCQs
- झारखंड की गोंड जनजाति MCQs
- झारखंड की गोडाइत जनजाति MCQs
- झारखंड की करमाली जनजाति MCQs
- झारखंड की कवर जनजाति MCQs
- झारखंड की खड़िया जनजाति MCQs
- झारखंड की खरवार जनजाति MCQs
- झारखंड की खोंड जनजाति MCQs
- झारखंड की किसान जनजाति MCQs
- झारखंड की कोल जनजाति MCQs
- झारखंड की कोरा जनजाति MCQs
- झारखंड की कोरवा जनजाति MCQs
- झारखंड की लोहरा जनजाति MCQs
- झारखंड की महली जनजाति MCQs
- झारखंड की माल पहाड़िया जनजाति MCQs
- झारखंड की मुंडा जनजाति MCQs