विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड के हिंदी कहानीकार MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 12 |
(Q1). सिन्हा साहब नामक कहानी किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A). विद्याभूषण
(B). रामचंद्र वर्मा
(C). राधाकृष्ण
(D). सुनील सिंह
Answer: (C). राधाकृष्ण Explanation: #. सिन्हा साहब कहानी की रचना राधाकृष्ण के द्वारा की गई है ।
(Q2). उसर की दूब कहानी के रचनाकार कौन हैं ?
(A). रामचंद्र वर्मा
(B). गोपाल दास
(C). विनोद कुमार
(D). श्रवण कुमार
Answer: (A). रामचंद्र वर्मा Explanation: #. उसर की दूब कहानी रामचंद्र वर्मा के द्वारा लिखी गई है ।
(Q3). रामलीला नामक कहानी के कहानीकार कौन है ?
(A). योगेंद्र नाथ
(B). कमल कुमार
(C). द्वारिका प्रसाद
(D). राधाकृष्ण
Answer: (D). राधाकृष्ण Explanation: #. रामलीला कहानी के रचयिता राधाकृष्ण है ।
(Q4). पंचदश तंत्र के कहानीकार कौन है ?
(A). नंदकिशोर
(B). बुद्धू महतो
(C). जगदीश राम
(D). शिवचंद्र शर्मा
Answer: (D). शिवचंद्र शर्मा Explanation: #. शिव चंद्र शर्मा ने पंचदश तंत्र कहानी लिखी है ।
(Q5). राधाकृष्ण के द्वारा कौन सी कहानी लिखी गई है ?
(A). सजला
(B). कंगाल की बेटी
(C). पागलखाना
(D). उसर की दूब
Answer: (A). सजला Explanation: #. राधाकृष्ण ने सजला कहानी लिखी है ।
(Q6). कांच के तूफान नामक कहानी की रचना किसके द्वारा की गई है ?
(A). शिवचंद्र शर्मा
(B). रामचंद्र वर्मा
(C). विकास कुमार
(D). विद्याभूषण
Answer: (A). शिवचंद्र शर्मा Explanation: #. कांच के तूफान नामक कहानी के रचनाकार शिवचंद्र शर्मा है ।
(Q7). गल्पिका के कहानीकार कौन है ?
(A). राधा मोहन
(B). राधाकृष्ण
(C). स्वर्ण लता
(D). निहारिका तिर्की
Answer: (B). राधाकृष्ण Explanation: #. गल्पिका राधाकृष्ण के द्वारा लिखी गई हैं ।
(Q8). चेहरे के नीचे चेहरा नामक कहानी किस कहानीकार ने लिखी है ?
(A). समरेश कुमार
(B). विनोद कुमार
(C). रमेश सिन्हा
(D). विद्याभूषण
Answer: (D). विद्याभूषण Explanation: #. चेहरे के नीचे चेहरा कहानी विद्याभूषण ने लिखी है ।
(Q9). निम्नलिखित में से कौन गेंदा और गुलाब के लेखक हैं ?
(A). राधाकृष्ण
(B). कमल कुमार
(C). प्रतिभा प्रसाद
(D). गजेंद्र ठाकुर
Answer: (A). राधाकृष्ण Explanation: #. गेंदा और गुलाब के रचना राधाकृष्ण की है ।
(Q10). धर्मयुग कहानी के लेखक कौन है ?
(A). शिव चंद्र शर्मा
(B). विद्याभूषण
(C). काशीनाथ पांडे
(D). रामकुमार तिवारी
Answer: (C). काशीनाथ पांडे Explanation: #. धर्मयुग कहानी काशीनाथ पांडे के द्वारा लिखी गई है ।
(Q11). कथा यात्रा कहानी संग्रह निम्नलिखित में से किस व्यक्ति की है ?
(A). वचन देव कुमार
(B). शेखर तिवारी
(C). विमलेश कुमार
(D). अनंत सहाय
Answer: (A). वचन देव कुमार Explanation: #. कथा यात्रा वचन देव कुमार के द्वारा लिखी गई है ।
(Q12). निम्नलिखित में से कौन सी कहानी योगेंद्र नाथ के द्वारा लिखी गई है ?
(A). चलो बादलों में छिप जाएं
(B). दुम्बी हो
(C). आसमान तारा
(D). इनमें से सभी
Answer: (D). इनमें से सभी Explanation: #. ये सारी कहानियां योगेंद्र नाथ के द्वारा लिखी गई है ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे
All Other Related Chapters
- झारखंड की किताबें और लेखक MCQs
- झारखंड के हिंदी नाटककार MCQs
- झारखंड के हिंदी उपन्यासकार MCQs
- झारखंड का हो साहित्य MCQs
- झारखंड का खड़िया साहित्य MCQs
- झारखंड का खोरठा साहित्य MCQs
- झारखंड का कुरमाली साहित्य MCQs
- झारखंड का कुडुख साहित्य MCQs
- झारखंड का मुंडारी साहित्य MCQs
- झारखंड का नागपुरी साहित्य MCQs
- झारखंड के संथाली साहित्य MCQs