विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड के हिंदी उपन्यासकार MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 21 |
(Q1). झारखंड की प्रथम उपन्यास कौन है ?
(A). घेरे के बाहर
(B). राजपूतानी शान
(C). कंगाल की बेटी
(D). गायब होता हुआ देश
Answer: (B). राजपूतानी शान Explanation: #. झारखंड की प्रथम उपन्यास राजपूतानी शान को मानी जाती है जिसकी रचना वर्ष 1906 में की गई थी ।
(Q2). गायब होता हुआ देश के उपन्यासकार कौन है ?
(A). सूरज कुमार
(B). रविंद्र जैन
(C). विनोद कुमार
(D). रणेन्द्
Answer: (D). रणेन्द् Explanation: #. गायब होता हुआ देश नामक उपन्यास रणेन्द् के द्वारा लिखी गई है ।
(Q3). रामचीं सिंह वल्लभ के द्वारा किस उपन्यास की रचना की गई है ?
(A). कंगाल की बेटी
(B). राजपूतानी शान
(C). समर शेष है
(D). आखर चौरासी
Answer: (B). राजपूतानी शान Explanation: #. रामची सिंह वल्लभ चक्रधरपुर के राजा थे जिन्होंने वर्ष 1906 राजपूतानी शान नामक उपन्यास की रचना की जो झारखंड की पहली उपन्यास मानी जाती है ।
(Q4). आखर चौरासी नामक उपन्यास किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A). श्रवण कुमार
(B). कमल
(C). अशोक कुमार
(D). विनोद कुमार
Answer: (B). कमल Explanation: #. आकर चौरासी नामक उपन्यास की रचना कमल के द्वारा की गई है ।
(Q5). प्रसिद्ध उपन्यास कंगाल की बेटी को किसने लिखा है ?
(A). योगेंद्र
(B). द्वारिका प्रसाद
(C). हवालधारी रामगुप्त हलधर
(D). विनोद कुमार
Answer: (C). हवालधारी रामगुप्त हलधर Explanation: #. हवालधारी रामगुप्त हलधर ने कंगाल की बेटी नामक उपन्यास को लिखा है ।
(Q6). समर शेष है उपन्यास किसके द्वारा लिखी गई हैं ?
(A). विनोद कुमार
(B). समीर कुमार
(C). द्वारिका प्रसाद
(D). श्रवण कुमार
Answer: (C). विनोद कुमार Explanation: #. विनोद कुमार ने समर शेष है उपन्यास को लिखा है ।
(Q7). घेरे के बाहर नामक उपन्यास किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A). द्वारिका प्रसाद
(B). राधा कृष्ण
(C). श्रवण कुमार
(D). गोपाल दास
Answer: (A). द्वारिका प्रसाद Explanation: #. घेरे के बाहर नामक उपन्यास की रचना द्वारिका प्रसाद के द्वारा की गई है ।
(Q8). श्रवण कुमार गोस्वामी के द्वारा किस उपन्यास की रचना की गई है ?
(A). वन लक्ष्मी
(B). वन के मान
(C). घेरे के बाहर
(D). एक टुकड़ा सच
Answer: (D). एक टुकड़ा सच Explanation: #. श्रवण कुमार गोस्वामी ने एक टुकड़ा सच उपन्यास को लिखा है ।
(Q9). रूपांतर नामक उपन्यास किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A). उमेश कुमार
(B). नंदकिशोर
(C). रूपेश कुमार
(D). राधाकृष्ण
Answer: (D). राधाकृष्ण Explanation: #. रूपांतर उपन्यास के रचनाकार राधाकृष्ण है ।
(Q10). भारत बनाम इंडिया उपन्यास किसने लिखा है ?
(A). योगेंद्र नाथ
(B). गोपाल दास
(C). राधाकृष्ण
(D). श्रवण कुमार गोस्वामी
Answer: (D). श्रवण कुमार गोस्वामी Explanation: #. श्रवण कुमार गोस्वामी ने भारत बनाम इंडिया उपन्यास की रचना की है ।
(Q11). निम्नलिखित में से कौन सनसनाते सपने नामक उपन्यास के रचनाकार है ?
(A). राम मनोहर
(B). राधा कृष्ण
(C). राजेंद्र कुमार
(D). अशोक कुमार
Answer: (B). राधाकृष्ण Explanation: #. सनसनाते सपने उपन्यास के लेखक राधाकृष्ण है ।
(Q12). पूनम : एक याद नामक उपन्यास को किसने लिखा है ?
(A). गोपाल दास मुंजाला
(B). अखिलेश सिन्हा
(C). खुदीराम महतो
(D). कमलजीत सिंह
Answer: (A). गोपाल दास मुंजाला Explanation: #. पूनम : एक याद नामक उपन्यास को गोपाल दास मुंजाला ने लिखा है ।
(Q13). वनलक्ष्मी उपन्यास के लेखक निम्नलिखित में से कौन है ?
(A). द्वारिका प्रसाद
(B). योगेंद्र नाथ सिन्हा
(C). रामचंद्र वर्मा
(D). कमल कुमार
Answer: (B). योगेंद्र नाथ सिन्हा Explanation: #. वनलक्ष्मी उपन्यास की रचना योगेंद्र नाथ सिन्हा के द्वारा की गई है ।
(Q14). निम्नलिखित में से किसके द्वारा हुआ वन के मन नामक उपन्यास को लिखा गया है ?
(A). योगेंद्र नाथ सिन्हा
(B). सुशील कुमार
(C). निरंजन महतो
(D). राजेंद्र प्रसाद
Answer: (A). योगेंद्र नाथ सिन्हा Explanation: #. योगेंद्र नाथ सिन्हा के द्वारा वन के मन को लिखा गया है ।
(Q15). ललिता और उमाशंकर नामक उपन्यास के रचयिता निम्नलिखित में से कौन है ?
(A). शैलेंद्र सिंह
(B). रामचीं सिंह वल्लभ
(C). सत्यनारायण शर्मा
(D). बलराम श्रीवास्तव
Answer: (B). रामचीं सिंह वल्लभ Explanation: #. रामचीं सिंह वल्लभ ललिता और उमाशंकर नामक दो उपन्यासों की रचना की है ।
(Q16). रामदीन पांडे के द्वारा निम्नलिखित में से कौन से उपन्यास लिखे गए हैं ?
(A). चलती पिटारी
(B). विद्यार्थी
(C). वासना
(D). इनमें से सभी
Answer: (D). इनमें से सभी Explanation: #. ये सारे उपन्यास रामदीन पांडे के द्वारा लिखे गए हैं जो डाल्टनगंज के निवासी है ।
(Q17). आत्महंता उपन्यास की रचना किसके द्वारा की गई है ?
(A). अवधेश शर्मा
(B). सत्यनारायण शर्मा
(C). श्याम बिहारी
(D). बलराम श्रीवास्तव
Answer: (B). सत्यनारायण शर्मा Explanation: #. आत्महंता उपन्यास सत्यनारायण शर्मा के द्वारा लिखी गई है ।
(Q18). टूटती हुई जंजीरे उपन्यास के लेखक कौन हैं ?
(A). मामराज शर्मा
(B). ईश्वरी प्रसाद
(C). सत्यनारायण शर्मा
(D). सुबोध मिश्रा
Answer: (C). सत्यनारायण शर्मा Explanation: #. टूटती हुई जंजीरे उपन्यास सत्यनारायण शर्मा के द्वारा लिखी गई है ।
(Q19). ग्लोबल गांव के देवता किसने लिखा है ?
(A). राकेश शर्मा
(B). कमलेश कुमार
(C). रविंद्र
(D). रणेंद्
Answer: (D). रणेंद् Explanation: #. रणेंद् ने ग्लोबल गांव के देवता उपन्यास को लिखा है ।
(Q20). कालपुरुष उपन्यास के रचयिता कौन है ?
(A). अवधेश शर्मा
(B). कमलेश वर्मा
(C). देवेश तांती
(D). रामकुमार तिवारी
Answer: (C). देवेश तांती Explanation: #. देवेश तांती ने कालपुरुष की रचना की है ।
(Q21). मिस्टर अनफिट उपन्यास को किसने लिखा है ?
(A). निखिल मुखर्जी
(B). ईश्वरी प्रसाद
(C). अवधेश शर्मा
(D). देवती प्रसाद
Answer: (C). अवधेश शर्मा Explanation: #. मिस्टर अनफिट एक उपन्यास है जिसे अवधेश शर्मा ने लिखा है ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे
All Other Related Chapters
- झारखंड की किताबें और लेखक MCQs
- झारखंड के हिंदी नाटककार MCQs
- झारखंड के हिंदी कहानीकार MCQs
- झारखंड का हो साहित्य MCQs
- झारखंड का खड़िया साहित्य MCQs
- झारखंड का खोरठा साहित्य MCQs
- झारखंड का कुरमाली साहित्य MCQs
- झारखंड का कुडुख साहित्य MCQs
- झारखंड का मुंडारी साहित्य MCQs
- झारखंड का नागपुरी साहित्य MCQs
- झारखंड के संथाली साहित्य MCQs