विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड के हिंदी नाटककार MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 16 |
(Q1). ग्रह का फेर नामक नाटक किसके द्वारा लिखा गया है ?
(A). द्वारिका प्रसाद
(B). अशोक कुमार
(C). राधाकृष्ण
(D). अनंत सहाय अखौरी
Answer: (D). अनंत सहाय अखौरी Explanation: #. अनंत सहाय अखौरी ने ग्रह का फेर नामक नाटक को लिखा है ।
(Q2). पागलखाना नाटक किसकी रचना है ?
(A). अशोक कुमार अंचल
(B). विनोद कुमार
(C). सिद्धनाथ कुमार
(D). रामस्वरूप राम
Answer: (A). अशोक कुमार अंचल Explanation: #. अशोक कुमार अंचल ने पागलखाना नाटक को लिखा है ।
(Q3). आदमी नाटक किसकी रचना है ?
(A). अनंत कुमार
(B). आनंद कुमार
(C). द्वारिका प्रसाद
(D). विनोद कुमार
Answer: (C). द्वारिका प्रसाद Explanation: #. आदमी एक नाटक का नाम है जिसकी रचना द्वारिका प्रसाद के द्वारा की गई है ।
(Q4). मुल्क और महजब नाटक की रचना किसके द्वारा की गई ?
(A). सत्यनारायण शर्मा
(B). रामदीन पांडे
(C). बाल मुकुंद पैनाली
(D). योगेंद्र नाथ
Answer: (C). बाल मुकुंद पैनाली Explanation: #. बाल मुकुंद पैनाली के द्वारा मुल्क और मजहब नाटक की रचना की गई है ।
(Q5). भारत छोड़ो – 1947 नाटक के लेखक कौन है ?
(A). राधाकृष्ण
(B). अभिलाषा वर्मा
(C). देवेंद्र नाथ
(D). निहारिका शर्मा
Answer: (A). राधाकृष्ण Explanation: #. राधाकृष्ण ने भारत छोड़ो – 1947 नाटक को लिखा है ।
(Q6). सृष्टि की सांझ नामक नाटक किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A). शंभू कुमार
(B). भैरवी सिंह
(C). अजीत सक्सेना
(D). सिद्धनाथ कुमार
Answer: (D). सिद्धनाथ कुमार Explanation: #. सृष्टि की सांझ नामक नाटक सिद्धनाथ कुमार के द्वारा लिखी गई है ।
(Q7). अधिक अन्न उपजाओ नामक नाटक के रचनाकार कौन है ?
(A). रवि शंकर
(B). अशोक कुमार
(C). विशाल भारद्वाज
(D). राधाकृष्ण
Answer: (D). राधाकृष्ण Explanation: #. अधिक अन्न उपजाओ की रचना राधाकृष्ण के द्वारा की गई है ।
(Q8). निम्नलिखित में से किसके द्वारा वो अभी कुंवारी है नाटक की रचना की गई है ?
(A). अभिलाष कुमार
(B). अनंत कुमार
(C). सिद्धनाथ कुमार
(D). विजय कुमार
Answer: (C). सिद्धनाथ कुमार Explanation: #. वो अभी कुंवारी है नाटक की रचना सिद्धनाथ कुमार के द्वारा की गई है ।
(Q9). ज्योत्सना नामक नाटक किसने लिखा है ?
(A). रामदीन पांडे
(B). रामाशंकर तिवारी
(C). जयपाल सिंह
(D). संगीता आनंद
Answer: (A). रामदीन पांडेय Explanation: #. ज्योत्सना नामक नाटक को वर्ष 1937 में रामदीन पांडे के द्वारा लिखा गया था ।
(Q10). जीवन – यज्ञ नाटक के रचनाकार कौन है ?
(A). श्रवण कुमार
(B). अशोक पागल
(C). रामदीन पांडे
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). रामदीन पांडेय Explanation: #. जीवन – यज्ञ नाटक की रचना रामदीन पांडे के द्वारा वर्ष 1937 में की गई थी ।
(Q11). फिल्मेरिया और मिडियोत्सव नामक नाटक निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई है ?
(A). राम कुमार तिवारी
(B). बालेंदु शेखर तिवारी
(C). इंद्रजीत उरांव
(D). रामदयाल मुंडा
Answer: (B). बालेंदु शेखर तिवारी Explanation: #. बालेंदु शेखर तिवारी हास्य व्यंग के नाटककार हैं जिन्होंने इन दोनों नाटक की रचना की है ।
(Q12). निम्नलिखित में से किसके द्वारा बिगड़ी हुई बात नाटक की रचना की गई है ?
(A). रामदयाल मुंडा
(B). शरथ चंद्र
(C). राधाकृष्ण
(D). आदित्य प्रसाद
Answer: (C). राधाकृष्ण Explanation: #. राधाकृष्ण के द्वारा बिगड़ी हुई बात नाटक को लिखा गया है ।
(Q13). निम्नलिखित में से किसके द्वारा तपस्विनी नामक नाटक की रचना की गई है ?
(A). अशोक पागल
(B). सत्यदेव नारायण किरण
(C). अंचल सिन्हा
(D). आनंद बिहारी
Answer: (B). सत्यदेव नारायण किरण Explanation: #. सत्यदेव नारायण किरण ने तपस्विनी नामक नाटक की रचना की है ।
(Q14). निम्नलिखित में से किस व्यक्ति के द्वारा पति सुधार केंद्र नामक नाटक की रचना की गई है ?
(A). ज्योत्सना तिर्की
(B). आकांक्षा वर्मा
(C). श्रवण कुमार गोस्वामी
(D). ईश्वरी प्रसाद
Answer: (C). श्रवण कुमार गोस्वामी Explanation: #. श्रवण कुमार गोस्वामी के द्वारा पति सुधार केंद्र नाटक की रचना की गई है ।
(Q15). सागर तट की नदी निम्नलिखित में से किसकी रचना है ?
(A). राधाकृष्ण
(B). विशाल मुखर्जी
(C). अशोक पागल
(D). अजय कुमार
Answer: (C). अशोक पागल Explanation: #. सागर तट की नदी एक नाटक है जो अशोक पागल के द्वारा लिखी गई है ।
(Q16). संथाल बोधोदय नाटक की रचना किसके द्वारा की गई है ?
(A). अवधेश शर्मा
(B). श्याम बिहारी
(C). शिवानंद तीर्थ
(D). सत्यनारायण शर्मा
Answer: (C). शिवानंद तीर्थ Explanation: #. संथाल बोधोदय नाटक की रचना शिवानंद तीर्थ के द्वारा की गई है ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे
All Other Related Chapters
- झारखंड की किताबें और लेखक MCQs
- झारखंड के हिंदी उपन्यासकार MCQs
- झारखंड के हिंदी कहानीकार MCQs
- झारखंड का हो साहित्य MCQs
- झारखंड का खड़िया साहित्य MCQs
- झारखंड का खोरठा साहित्य MCQs
- झारखंड का कुरमाली साहित्य MCQs
- झारखंड का कुडुख साहित्य MCQs
- झारखंड का मुंडारी साहित्य MCQs
- झारखंड का नागपुरी साहित्य MCQs
- झारखंड के संथाली साहित्य MCQs