विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड की भूवैज्ञानिक संरचना और भूतल स्वरूप MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 19 |
(Q1). झारखंड के 90% भूभाग पर किस प्रकार की चट्टानों का विस्तार हुआ है ?
(A). विंध्यन क्रम की चट्टाने
(B). दक्कन लावा की चट्टाने
(C). गोंडवाना क्रम की चट्टाने
(D). आर्कियन ग्रेनाइट – नीस एवं धारवाड़ क्रम की चट्टाने
Answer: (D). आर्कियन ग्रेनाइट – नीस एवं धारवाड़ क्रम की चट्टाने Explanation: #. आर्कियन ग्रेनाइट – नीस एवं धारवाड़ क्रम की चट्टाने झारखंड राज्य के 90% क्षेत्र में पाई जाती है |
(Q2). राजमहल की पहाड़ियों में किस प्रकार की चट्टाने पाई जाती है ?
(A). धारवाड़ क्रम की चट्टाने
(B). दक्कन लावा की चट्टाने
(C). गोंडवाना क्रम की चट्टाने
(D). आर्कियन क्रम की चट्टाने
Answer: (C). गोंडवाना क्रम की चट्टाने Explanation: #. राजमहल की पहाड़ियों में विशेष रूप से गोंडवाना क्रम की चट्टाने पाई जाती है |
(Q3). सिंहभूम के क्षेत्र में किस प्रकार की चट्टाने मुख्य रूप से पाई जाती है ?
(A). आर्कियन ग्रेनाइट – नीस एवं धारवाड़ क्रम की चट्टाने
(B). दक्कन लावा की चट्टाने
(C). गोंडवाना क्रम की चट्टाने
(D). धारवाड़ क्रम की चट्टाने
Answer: (A). आर्कियन ग्रेनाइट – नीस एवं धारवाड़ क्रम की चट्टाने Explanation: #. आर्कियन ग्रेनाइट – नीस एवं धारवाड़ क्रम की चट्टाने मुख्य रूप से सिंहभूम में पाई जाती है |
(Q4). झारखंड राज्य के गिरिडीह में किस प्रकार की चट्टानों की प्रचुरता है ?
(A). विंध्यन क्रम की चट्टाने
(B). दक्कन लावा की चट्टाने
(C). गोंडवाना क्रम की चट्टाने
(D). धारवाड़ क्रम की चट्टाने
Answer: (C). गोंडवाना क्रम की चट्टाने Explanation: #. गिरिडीह में गोंडवाना क्रम की चट्टानों का विस्तार पाया जाता है |
(Q5). सिमडेगा में किस प्रकार की चट्टाने पाई जाती हैं ?
(A). विंध्यन क्रम की चट्टाने
(B). आर्कियन ग्रेनाइट – नीस एवं धारवाड़ क्रम की चट्टाने
(C). गोंडवाना क्रम की चट्टाने
(D). दक्कन लावा की चट्टाने
Answer: (B). आर्कियन ग्रेनाइट – नीस एवं धारवाड़ क्रम की चट्टाने Explanation: #. आर्कियन ग्रेनाइट – नीस एवं धारवाड़ क्रम की चट्टाने सिमडेगा में पाई जाती है |
(Q6). निम्नलिखित में से किस स्थान में आर्कियन ग्रेनाइट – नीस एवं धारवाड़ क्रम की चट्टाने प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है ?
(A). सरायकेला
(B). गिरिडीह
(C). लोहरदगा
(D). पलामू
Answer: (A). सरायकेला Explanation: #. आर्कियन ग्रेनाइट – नीस एवं धारवाड़ क्रम की चट्टाने सरायकेला में पाई जाती है |
(Q7). निम्नलिखित में से किस प्रकार की चट्टानों गढ़वा जिले में पाई जाती है ?
(A). धारवाड़ क्रम की चट्टाने
(B). विंध्यन क्रम की चट्टाने
(C). गोंडवाना क्रम की चट्टाने
(D). दक्कन लावा की चट्टाने
Answer: (B). विंध्यन क्रम की चट्टाने Explanation: #. गढ़वा जिले में विंध्यन क्रम की चट्टाने पाई जाती है |
(Q8). निम्नलिखित में से कितनी छोटानागपुर पठार की औसत ऊंचाई है ?
(A). 760 m
(B). 744 m
(C). 765 m
(D). 700 m
Answer: (A). 760 m Explanation: #. छोटानागपुर पठार की औसत ऊंचाई 760 मीटर है |
(Q9). निम्नलिखित में से कितने किलोमीटर के क्षेत्र में राजमहल की पहाड़ी का विस्तार है ?
(A). 2000 वर्ग किलोमीटर
(B). 1000 वर्ग किलोमीटर
(C). 800 वर्ग किलोमीटर
(D). 700 वर्ग किलोमीटर
Answer: (A). 2000 वर्ग किलोमीटर Explanation: #. राजमहल की पहाड़ी 2000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में पूर्ण रूप से फैली हुई है |
(Q10). निम्नलिखित में से कितनी सम्मेद शिखर की ऊंचाई है ?
(A). 760 m
(B). 1350 m
(C). 1365 m
(D). 1700 m
Answer: (C). 1365 m Explanation: #. सम्मेद शिखर झारखंड की सबसे ऊंची चोटी है और इसकी ऊंचाई 365 मीटर है |
(Q11). राजमहल की पहाड़ियां और मैदानी क्षेत्र की समुद्र तल से औसत ऊंचाई
(A). 150 – 300 m
(B). 200 – 300 m
(C). 100 – 150 m
(D). 400 – 450 m
Answer: (A). 150 – 300 m Explanation: #. राजमहल की पहाड़ियां समुद्र तल से औसत रूप से 150 से 300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है |
(Q12). झारखंड के पाट क्षेत्र की समुद्र तल से औसत ऊंचाई
(A). 300 m
(B). 900 m
(C). 150 m
(D). 450 m
Answer: (B). 900 m Explanation: #. झारखंड का पाठ क्षेत्र समुद्र तल से 900 मीटर ऊंचा है |
(Q13). निचला हजारीबाग के पठार की समुद्र तल से ऊंचाई
(A). 300 m
(B). 700 m
(C). 350 m
(D). 450 m
Answer: (D). 450 m Explanation: #. निचला हजारीबाग का पठार समुद्र तल से 450 मीटर ऊंचा है |
(Q14). नेतरहाट पाट की ऊंचाई
(A). 1000 m
(B). 1180 m
(C). 1350 m
(D). 1450 m
Answer: (B). 1180 m Explanation: #. झारखंड का सबसे ऊंचा पाट नेतरहाट है जिसकी ऊंचाई 1180 मीटर है |
(Q15). ऊपरी हजारीबाग के पठार की समुद्र तल से औसत ऊंचाई
(A). 1000 m
(B). 980 m
(C). 600 m
(D). 450 m
Answer: (C). 600 m Explanation: #. ऊपरी हजारीबाग का पठार समुद्र तल से 600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है |
(Q16). जनीरा पाट की ऊंचाई कितनी है ?
(A). 1000 m
(B). 1142 m
(C). 1600 m
(D). 4150 m
Answer: (B). 1142 m Explanation: #. जनीरा पाट झारखंड के 3 सबसे ऊंचे पाट में से एक है और इसकी लंबाई के 1142 मीटर है |
(Q17). रांची का पठार समुद्र तल से औसत कितनी ऊंचाई पर स्थित है ?
(A). 800 m
(B). 142 m
(C). 600 m
(D). 150 m
Answer: (C). 600 m Explanation: #. रांची का पठार समुद्र तल से औसतन 600 मीटर ऊंचाई पर स्थित है |
(Q18). गणेशपुर पाट की ऊंचाई कितनी है ?
(A). 1800 m
(B). 1142 m
(C). 1600 m
(D). 1171 m
Answer: (D). 1171 m Explanation: #. गणेशपुर पाट की ऊंचाई 1171 मीटर है |
(Q19). झारखंड राज्य का सबसे बड़ा पठारी भाग कौन है ?
(A). रांची का पठार
(B). निचला हजारीबाग का पठार
(C). ऊपरी हजारीबाग का पठार
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). रांची का पठार Explanation: #. झारखंड का सबसे बड़ा पठारी भाग रांची का पठार है |
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे
All Other Related Chapters
- झारखंड में कृषि MCQs
- झारखंड की जलवायु MCQs
- झारखंड में आपदा प्रबंधन और पर्यावरण MCQs
- झारखंड के जंगल MCQs
- झारखंड का भौगोलिक परिचय MCQs
- झारखंड के गर्म जलकुंड MCQs
- झारखंड की सिंचाई प्रणाली MCQs
- झारखंड की नदी घाटी परियोजनाएं MCQs
- झारखंड की नदियाँ MCQs
- झारखंड की मिट्टी MCQs
- झारखण्ड के जलप्रपात MCQs
- झारखंड के वन्यजीव अभयारण्य MCQs