विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड के फुटबॉल और क्रिकेट खिलाड़ी MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 15 |
(Q1). निम्नलिखित में से कौन झारखंड राज्य की एक फुटबॉल खिलाड़ी है ?
(A). रीता कुमारी
(B). अभिलाषा कुमारी
(C). स्नेहा वर्मा
(D). सुशीला सिंह
Answer: (A). रीता कुमारी Explanation: #. रीता कुमारी झारखंड राज्य की फुटबॉल खिलाड़ी है ।
(Q2). निम्नलिखित में से कौन झारखंड राज्य में क्रिकेट के खिलाड़ी है ?
(A). गुलाम मुस्तफा
(B). तनवीर अकरम
(C). अनवर मुस्तफा
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). अनवर मुस्तफा Explanation: #. अनवर मुस्तफा झारखंड में क्रिकेट के खिलाड़ी है ।
(Q3). निम्नलिखित में से कौन झारखंड में फुटबॉल के खिलाड़ी है ?
(A). विकास कुजुर
(B). निरंजन सिंह
(C). दीपक मंडल
(D). अभिषेक शर्मा
Answer: (C). दीपक मंडल Explanation: #. दीपक मंडल झारखंड राज्य के फुटबॉल खिलाड़ी है ।
(Q4). निम्नलिखित में से कौन झारखंड के क्रिकेट खिलाड़ी है ?
(A). जॉय दास
(B). अनीता एक्का
(C). सुब्रतो बनर्जी
(D). सुबोध कुमार
Answer: (C). सुब्रतो बनर्जी Explanation: #. सुब्रतो बनर्जी झारखंड राज्य के क्रिकेट खिलाड़ी है ।
(Q5). निम्नलिखित में से किस खेल से सुबोध कुमार जुड़े हुए हैं ?
(A). क्रिकेट
(B). हॉकी
(C). शतरंज
(D). फुटबॉल
Answer: (D). फुटबॉल Explanation: #. सुबोध कुमार फुटबॉल के खिलाड़ी है ।
(Q6). झारखंड के निम्नलिखित में से किस खेल से रोबिन राणा जुड़े हुए हैं ?
(A). ताइक्वांडो
(B). मुक्केबाजी
(C). जूडो
(D). फुटबॉल
Answer: (D). फुटबॉल Explanation: #. झारखंड में रोबिन राणा फुटबॉल के खिलाड़ी हैं ।
(Q7). निम्नलिखित में से कौन झारखंड में क्रिकेट के खिलाड़ी है ?
(A). बी.के. रॉय
(B). सुधीर तिर्की
(C). एस. पी. गौतम
(D). सुबोध कुमार
Answer: (C). एस. पी. गौतम Explanation: #. एस. पी. गौतम झारखंड में क्रिकेट के खिलाड़ी हैं ।
(Q8). निम्नलिखित में से कौन झारखंड राज्य के एक फुटबॉल खिलाड़ी नहीं है ?
(A). देवेश रंजन सेन
(B). अनिल बनर्जी
(C). संतोष मिंज
(D). वरुण एरोन
Answer: (D). वरुण एरोन Explanation: #. वरुण एरॉन फुटबॉल के खिलाड़ी नहीं है ।
(Q9). झारखंड राज्य में मधुकांत किस खेल से संबंधित है ?
(A). फुटबॉल
(B). हॉकी
(C). क्रिकेट
(D). शतरंज
Answer: (C). क्रिकेट Explanation: #. मधुकांत झारखंड के क्रिकेट खिलाड़ी है ।
(Q10). झारखंड राज्य के किस खेल से मनीष वर्धन का संबंध है ?
(A). कुश्ती
(B). शतरंज
(C). क्रिकेट
(D). फुटबॉल
Answer: (C). क्रिकेट Explanation: #. मनीष वर्धन क्रिकेट के खिलाड़ी है ।
(Q11). झारखंड के किस खेल से अनिल भट्टाचार्य जुड़े हुए हैं ?
(A). फुटबॉल
(B). हॉकी
(C). क्रिकेट
(D). शतरंज
Answer: (A). फुटबॉल Explanation: #. अनिल भट्टाचार्य फुटबॉल के खिलाड़ी है ।
(Q12). निम्नलिखित में से कौन झारखंड राज्य के एक फुटबाॅल खिलाड़ी है ?
(A). ए.के. सिंह
(B). पी. के. बनर्जी
(C). एस. के. सिन्हा
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (B). पी. के. बनर्जी Explanation: #. पी. के. बनर्जी झारखंड राज्य में फुटबॉल के खिलाड़ी है ।
(Q13). अली इमाम किस खेल के खिलाड़ी है ?
(A). हॉकी
(B). क्रिकेट
(C). फुटबॉल
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). फुटबॉल Explanation: #. अली इमाम फुटबॉल के खिलाड़ी है ।
(Q14). झारखंड के खिलाड़ी सुधीर तिर्की का संबंध किस खेल से है ?
(A). शतरंज
(B). फुटबॉल
(C). बास्केटबॉल
(D). हॉकी
Answer: (B). बास्केटबॉल Explanation: #. सुधीर तिर्की झारखंड राज्य में बास्केटबॉल के खिलाड़ी है ।
(Q15). झारखंड राज्य में बेंजामिन बालमुचु किस खेल के खिलाड़ी है ?
(A). कुश्ती
(B). वॉलीबॉल
(C). मुक्केबाजी
(D). फुटबॉल
Answer: (D). फुटबॉल Explanation: #. बेंजामिन बालमुचु झारखंड राज्य में फुटबॉल के खिलाड़ी है ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे