विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड का लोक नाटक MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 08 |
(Q1). किरतनिया लोक नाटक में किस भगवान की लीलाओं का वर्णन किया जाता है ?
(A). कृष्ण
(B). शंकर
(C). श्री राम
(D). हनुमान
Answer: (A). कृष्ण Explanation: #. किरतनिया लोक नाटक में भगवान श्री कृष्ण के लीलाओं का वर्णन किया जाता है ।
(Q2). जट-जटिन का प्रदर्शन कब किया जाता है ?
(A). अगहन
(B). श्रावण-कार्तिक
(C). फागुन
(D). आषाढ़
Answer: (B). श्रावण-कार्तिक Explanation: #. जट जटिन का प्रदर्शन वर्ष के श्रावण कार्तिक माह में किया जाता है ।
(Q3). डोमकच लोक नाटक का प्रदर्शन किसके द्वारा किया जाता है ?
(A). स्त्रियों के द्वारा
(B). पुरुषों के द्वारा
(C). स्त्री और पुरुष दोनों के द्वारा
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). स्त्रियों के द्वारा Explanation: #. डोमकच लोक नाटक का प्रदर्शन स्त्रियों के द्वारा किया जाता है ।
(Q4). किस लोक नाटक में अभिनय कुंवारी लड़कियों के द्वारा किया जाता है ?
(A). डोमकच
(B). भकुली-बंका
(C). सामा-चकेवा
(D). जट-जटिन
Answer: (D). जट-जटिन Explanation: #. जट-जटिन लोक नाटक में अभिनय कुंवारी लड़कियों के द्वारा किया जाता है ।
(Q5). निम्नलिखित में से कौन सा लोक नाटक भाई-बहन के प्रेम पर आधारित है ?
(A). डोमकच
(B). भकुली-बंका
(C). सामा-चकेवा
(D). जट-जटिन
Answer: (C). सामा-चकेवा Explanation: #. सामा-चकेवा लोक नाटक भाई-बहन के प्रेम से जुड़ी हुई है ।
(Q6). भकुली-बंका लोक नाटक का आयोजन कब किया जाता है ?
(A). भादो
(B). श्रावण-कार्तिक
(C). चैत
(D). आषाढ़
Answer: (B). श्रावण-कार्तिक Explanation: #. भकुली-बंका लोक नाटक का आयोजन श्रावण-कार्तिक माह में किया जाता है ।
(Q7). सामा-चकेवा लोक नाटक का प्रदर्शन वर्ष के किस माह में किया जाता है ?
(A). आषाढ़
(B). कार्तिक
(C). अगहन
(D). फागुन
Answer: (B). कार्तिक Explanation: #. सामा-चकेवा लोक नाटक कार्तिक महीने में किया जाता है ।
(Q8). निम्नलिखित में से किस लोक नाटक में पति और पत्नी के वैवाहिक जीवन को दिखाया जाता है ?
(A). डोमकच
(B). भकुली-बंका
(C). सामा-चकेवा
(D). जट-जटिन
Answer: (B). भकुली-बंका Explanation: #. भकुली-बंका लोक नाटक में पति और पत्नी के वैवाहिक जीवन को दिखाया जाता है ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे“