विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड का लोक नृत्य MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 29 |
(Q1). झारखंड राज्य का कौन सा जिला है जो छउ नृत्य का जन्म भूमि माना जाता है ?
(A). पश्चिमी सिंहभूम
(B). सरायकेला खरसावां
(C). पूर्वी सिंहभूम
(D). लोहरदगा
Answer: (B). सरायकेला खरसावां Explanation: #. छऊ नृत्य की जन्मभूमि सरायकेला खरसावां को मानी जाती है ।
(Q2). झूमर किस प्रकार का नृत्य है ?
(A). स्त्री प्रधान
(B). पुरुष प्रधान
(C). स्त्री और पुरुष दोनों प्रधान
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). स्त्री प्रधान Explanation: #. झूमर एक स्त्री प्रधान नृत्य हैं जिसका प्रदर्शन फसल की कटाई पर किया जाता है ।
(Q3). छऊ किस प्रकार का नृत्य है ?
(A). पुरुष प्रधान
(B). स्त्री प्रधान
(C). स्त्री और पुरुष दोनों प्रधान
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). पुरुष प्रधान Explanation: #. छऊ एक पुरुष प्रधान नृत्य है ।
(Q4). किस नृत्य में शील की पूजा की जाती है ?
(A). जतरा नृत्य
(B). नचनी नृत्य
(C). अग्नि नृत्य
(D). झूमर नृत्य
Answer: (C). अग्नि नृत्य Explanation: #. अग्नि नृत्य में शील की पूजा की जाती है ।
(Q5). छऊ नृत्य का विदेश में पहली बार प्रदर्शन किस व्यक्ति के द्वारा किया गया था ?
(A). प्रभात कुमार
(B). दुर्गानाथ राय
(C). सुधेंदु नारायण सिंह
(D). निलेश वर्मा
Answer: (C). सुधेंदु नारायण सिंह Explanation: #. सुधेंदु नारायण सिंह ने पहली बार वर्ष 1938 में विदेश में इसका प्रदर्शन किया था ।
(Q6). नेटुआ किस प्रकार का नृत्य है ?
(A). पुरुष प्रधान
(B). स्त्री प्रधान
(C). स्त्री और पुरुष दोनों प्रधान
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). पुरुष प्रधान Explanation: #. नेटुआ पुरुष प्रधान नृत्य है ।
(Q7). किस नृत्य में कलाकार मुखौटा पहनकर पौराणिक कथाओं पर प्रदर्शन करते हैं ?
(A). छऊ नृत्य
(B). जदुर नृत्य
(C). करमा नृत्य
(D). डोमकच नृत्य
Answer: (A). छऊ नृत्य Explanation: #. छऊ नृत्य में कलाकारों के द्वारा मुखौटा पहनकर पौराणिक कथाओं पर प्रदर्शन किया जाता है ।
(Q8). जतरा नृत्य का प्रदर्शन किस जनजाति के द्वारा किया जाता है ?
(A). संथाल
(B). उरांव
(C). हो
(D). मुंडा
Answer: (B). उरांव Explanation: #. जतरा नृत्य का प्रदर्शन उरांव जनजाति के द्वारा किया जाता है ।
(Q9). किस नृत्य को नीर सुसंको के नाम से भी जाना जाता है ?
(A). जनानी झूमर
(B). करमा नृत्य
(C). जदुर नृत्य
(D). छऊ नृत्य
Answer: (C). जदुर नृत्य Explanation: #. जदुर नृत्य का दूसरा नाम नीर सुसंको भी है ।
(Q10). पइका नृत्य का प्रदर्शन किसके द्वारा किया जाता है ?
(A). पुरुष
(B). स्त्री
(C). पुरुष और स्त्री दोनों
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). पुरुष Explanation: #. पइका का नृत्य का प्रदर्शन पुरुष के द्वारा किया जाता है ।
(Q11). निम्नलिखित में से कौन एक शिकार नृत्य है ?
(A). बा नृत्य
(B). जपी नृत्य
(C). डोमकच नृत्य
(D). झूमर नृत्य
Answer: (B). जपी नृत्य Explanation: #. जपी एक शिकार नृत्य है ।
(Q12). निम्नलिखित में से कौन एक वीरता प्रधान नृत्य है ?
(A). छऊ नृत्य
(B). पइका नृत्य
(C). डाहर नृत्य
(D). डोमकच नृत्य
Answer: (B). पइका नृत्य Explanation: #. पइका वीरता और साहस का प्रदर्शन करने वाला नृत्य है ।
(Q13). निम्नलिखित में से कितने स्त्री या पुरुष करमा नृत्य में शामिल होते हैं ?
(A). 8
(B). 10
(C). 6
(D). 12
Answer: (A). 8 Explanation: #. करमा नृत्य में 8 स्त्री या पुरुष शामिल होते हैं ।
(Q14). निम्नलिखित में से किस नृत्य का प्रदर्शन फसल की कटाई पर किया जाता है ?
(A). छाऊ नृत्य
(B). पइका नृत्य
(C). झूमर नृत्य
(D). जतरा नृत्य
Answer: (C). झूमर नृत्य Explanation: #. झूमर नृत्य का प्रदर्शन फसल की कटाई के अवसर पर किया जाता है ।
(Q15). करिया झूमर किस प्रकार का नृत्य है ?
(A). पुरुष प्रधान
(B). स्त्री प्रधान
(C). पुरुष और स्त्री दोनों प्रधान
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (B). स्त्री प्रधान Explanation: #. करिया झूमर एक स्त्री प्रधान नृत्य है ।
(Q16). किस नृत्य का प्रदर्शन पालतू पशुओं के लिए किया जाता है ?
(A). सोहराय नृत्य
(B). घोड़ा नृत्य
(C). अग्नि नृत्य
(D). झूमर नृत्य
Answer: (A). सोहराय नृत्य Explanation: #. सोहराय नृत्य का प्रदर्शन पालतू पशुओं के लिए किया जाता है ।
(Q17). कठोरवा नृत्य में किस की प्रधानता होती है ?
(A). पुरुष की
(B). पुरुष और महिला दोनों की
(C). महिला की
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). पुरुष की Explanation: #. कठोरवा एक पुरुष प्रधान नृत्य है ।
(Q18). निम्नलिखित में से किस नृत्य में नर्तक के द्वारा बिना पैर के घोड़े की आकृति बनाकर नृत्य का प्रदर्शन किया जाता है ?
(A). झूमर नृत्य
(B). घोड़ा नृत्य
(C). सोहराय नृत्य
(D). ओरजरगा नृत्य
Answer: (B). घोड़ा नृत्य Explanation: #. घोड़ा नृत्य में नर्तक घोड़े की आकृति बनाकर नृत्य करते हैं ।
(Q19). किस जनजाति के द्वारा मुंडारी नृत्य किया जाता है ?
(A). संथाल
(B). बिरहोर
(C). उरांव
(D). मुंडा
Answer: (D). मुंडा Explanation: #. मुंडारी नृत्य का प्रदर्शन मुंडा जाति के द्वारा किया जाता है ।
(Q20). घोड़ा नृत्य के लिए कौन प्रसिद्ध है ?
(A). विवेक पांड
(B). दुर्गानाथ राय
(C). रमेश सिंह
(D). प्रभात कुमार
Answer: (B). दुर्गानाथ राय Explanation: #. दुर्गानाथ राय घोड़ा नृत्य के लिए प्रसिद्ध है ।
(Q21). गौंग नृत्य किस जनजाति के बीच में प्रचलित है ?
(A). खरवार
(B). असुर
(C). खड़िया
(D). हो
Answer: (D). हो Explanation: #. गौंग नृत्य हो जनजाति के बीच में काफी प्रसिद्ध है ।
(Q23). किस नृत्य का प्रदर्शन धान की बुवाई के बाद किया जाता है ?
(A). हेरो नृत्य
(B). घोड़ा नृत्य
(C). सोहराई नृत्य
(D). अग्नि नृत्य
Answer: (A). हेरो नृत्य Explanation: #. हेरो नृत्य का आयोजन धान की बुआई करने के बाद किया जाता है ।
(Q24). निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य हो जनजाति के बीच में प्रचलित है ?
(A). जदुर नृत्य
(B). जतरा नृत्य
(C). मगाह नृत्य
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). मगाह नृत्य Explanation: #. मगाह नृत्य हो जनजाति के बीच में प्रसिद्ध है ।
(Q25). डोमकच नृत्य का प्रदर्शन निम्नलिखित में से किस अवसर पर किया जाता है ?
(A). जन्म पर
(B). धान की बुआई पर
(C). विवाह पर
(D). धान की कटाई पर
Answer: (C). विवाह पर Explanation: #. डोमकच नृत्य का प्रदर्शन विवाह के अवसर पर किया जाता है ।
(Q26). लांगड़े किस जनजाति का नृत्य है ?
(A). संथाल
(B). खड़िया
(C). मुंडा
(D). बिरहोर
Answer: (A). संथाल Explanation: #. लांगड़े संथाल जनजाति का लोक नृत्य है ।
(Q27). दसाई निम्नलिखित में से किस जनजाति का लोक नृत्य है ?
(A). संथाल
(B). खड़िया
(C). मुंडा
(D). बिरहोर
Answer: A). संथाल Explanation: #. दसाई संथाल जनजाति का नृत्य है ।
(Q28). बा निम्नलिखित में से किस जनजाति का प्रमुख नृत्य है ?
(A). संथाल
(B). खड़िया
(C). हो
(D). बिरहोर
Answer: (C). हो Explanation: #. बा हो जनजाति का लोक नृत्य है ।
(Q29). निम्नलिखित में से किस नृत्य को नचनी – खेलड़ी नाच के नाम से भी जाना जाता है ?
(A). भादुरिया
(B). कली
(C). जदुर
(D). फगुआ
Answer: (B). कली Explanation: #. कली नृत्य को नचनी खेलड़ी नाच भी कहते हैं ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे“