विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड के त्यौहार MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 57 |
(Q1). झारखंड के जनजातियों का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है ?
(A). करमा
(B). सोहराई
(C). सरहुल
(D). मांडा
Answer: (C). सरहुल Explanation: #. झारखंड के जनजातियों का सबसे बड़ा त्योहार सरहुल है ।
(Q2). टुसू पर्व किस भगवान से संबंधित है ?
(A). सूर्य भगवान
(B). शंकर भगवान
(C). हनुमान
(D). राम भगवान
Answer: (A). सूर्य भगवान Explanation: #. टुसू पर्व भगवान सूर्य से संबंधित है ।
(Q3). उरांव जनजाति में सरहुल पर्व को किस नाम से जाना जाता है ?
(A). जकोर
(B). बा परब
(C). खददी
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). खददी Explanation: #. उरांव जनजाति के लोगों के द्वारा सरहुल पर्व को खददी नाम से भी जाना जाता है ।
(Q4). टुसू पर्व किस दिन मनाया जाता है ?
(A). दीपावली
(B). मकर सक्रांति
(C). होली
(D). छठ पर्व
Answer: (B). मकर सक्रांति Explanation: #. टुसू पर्व मकर सक्रांति के दिन मनाया जाता हैं ।
(Q5). किस जनजाति के द्वारा सरहुल को बा परब के नाम से जाना जाता है ?
(A). संथाल
(B). खड़िया
(C). बिरहोर
(D). उरांव
Answer: (A). संथाल Explanation: #. सरहुल को बा परब के नाम से संथाल जनजाति के द्वारा जाना जाता है ।
(Q6). टुसू मेले का आयोजन किस क्षेत्र में किया जाता है ?
(A). देवघर
(B). पंचपरगना
(C). दुमका
(D). लातेहार
Answer: (B). पंचपरगना Explanation: #. टुसू मेले का आयोजन पंच परगना के क्षेत्र में किया जाता है ।
(Q7). किस जनजाति के द्वारा सरहुल पर्व को जकोर नाम से जाना जाता है ?
(A). संथाल
(B). खड़िया
(C). असुर
(D). बिरहोर
Answer: (B). खड़िया Explanation: #. खड़िया जनजाति के द्वारा सरहुल पर्व को जकोर नाम से भी जाना जाता है ।
(Q8). वर्ष के किस महीने में सरहुल पर्व का आयोजन होता है ?
(A). चैत्र माह
(B). अगहन माह
(C). वैशाख माह
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). चैत्र माह Explanation: #. चैत्र माह में सरहुल पर्व का आयोजन किया जाता है ।
(Q9). किस त्यौहार का दूसरा नाम राइज बहरलक है ?
(A). बहुरा
(B). टूसू
(C). सोहराई
(D). नवाखानी
Answer: (A). बहुरा Explanation: #. बहुरा त्यौहार का दूसरा नाम राइज है ।
(Q10). किस त्यौहार में सुड़ी नामक खिचड़ी का वितरण प्रसाद के रूप में किया जाता है ?
(A). मांडा
(B). सरहुल
(C). करम
(D). फगुआ
Answer: (B). सरहुल Explanation: #. सरहुल त्यौहार में सुड़ी नामक खिचड़ी का वितरण किया जाता है ।
(Q11). निम्नलिखित में से किस महीने बहुरा त्यौहार मनाया जाता है ?
(A). भादो
(B). पौष
(C). सावन
(D). फागुन
Answer: (A). भादो Explanation: #. बहुरा त्यौहार भादो माह में मनाया जाता है ।
(Q12). मांडा त्यौहार में निम्नलिखित में से किस देव की पूजा की जाती है ?
(A). सूर्य
(B). कृष्ण
(C). शिव
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). शिव Explanation: #. मांडा त्यौहार में भगवान शिव की पूजा और अर्चना की जाती है ।
(Q13). निम्नलिखित में से कौन सा त्यौहार महिलाओं के द्वारा संतान की प्राप्ति और अच्छी वर्षा होने के लिए मनाया जाता है ?
(A). कदलेटा
(B). बहुरा
(C). करमा
(D). सरहुल
Answer: (B). बहुरा Explanation: #. बहुरा त्यौहार महिलाओं के द्वारा अच्छी संतान और वर्षा के लिए किया जाता है ।
(Q14). मांडा त्यौहार का आयोजन निम्नलिखित में से किस माह किया जाता है ?
(A). चैत्र माह
(B). वैशाख माह
(C). पौष माह
(D). भादो माह
Answer: (B). वैशाख माह Explanation: #. मांडा त्यौहार का आयोजन वैशाख माह में किया जाता है ।
(Q15). निम्नलिखित में से कौन सा त्यौहार धान बुवाई का प्रारंभ करने पर मनाया जाता है ?
(A). धान बुनी
(B). सरहुल
(C). कदलेटा
(D). टुसू
Answer: (A). धान बुनी Explanation: #. धान की बुवाई शुरू होने पर धान बुनी त्यौहार मनाया जाता है ।
(Q16). झारखंड राज्य में भगवान शिव की सबसे कठोर पूजा कौन है ?
(A). सरहुल
(B). करमा
(C). मांडा
(D). जितिया
Answer: (C). मांडा Explanation: #. मांडा त्यौहार भगवान शिव की सबसे कठोर पूजा मानी जाती है ।
(Q17). मांडा पर्व में श्रद्धालुओं को उल्टा लटका कर अग्निशिखाओं के ऊपर में झुलाया जाता है इसे क्या कहते हैं ?
(A). भगता
(B). धुवांसी
(C). फूल – खूंदी
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (B). धुवांसी Explanation: #. मांडा पर्व में श्रद्धालुओं को उल्टा लटका कर अग्निशिखाओं के ऊपर में झुलाया जाता है इसे धुवांसी कहा जाता है ।
(Q18). दीपावली के दूसरे दिन कौन सा त्यौहार मनाया जाता है ?
(A). सरहुल
(B). देव उठान
(C). सोहराई
(D). फगुआ
Answer: (C). सोहराई Explanation: #. सोहराई त्यौहार दीपावली के बिल्कुल दूसरे दिन मनाया जाता है ।
(19). झारखंड के किस त्यौहार में जवा को प्रसाद के रूप में लोगों के बीच में बांटा जाता है ?
(A). करमा
(B). मांडा
(C). सरहुल
(D). सोहराई
Answer: (A). करमा Explanation: #. करमा त्यौहार में जवा को प्रसाद के रूप में लोगों के बीच में बांटा जाता ।
(Q20). झारखंड के किस त्यौहार में मवेशी की पूजा की जाती है ?
(A). सरहुल
(B). सोहराई
(C). कदलेटा
(D). भगता
Answer: (B). सोहराई Explanation: #. सोहराई त्यौहार में जानवरों की पूजा की जाती है ।
(Q21). करमा त्यौहार का आयोजन किस महीने किया जाता है ?
(A). भादो माह
(B). पौष माह
(C). सावन माह
(D). आषाढ़ माह
Answer: (A). भादो माह Explanation: #. करमा त्यौहार भादो माह में मनाया जाता है ।
(Q22). सोहराई त्यौहार को किस माह में मनाया जाता है ?
(A). भादो माह
(B). पौष माह
(C). सावन माह
(D). आषाढ़ माह
Answer: (B). पौष माह Explanation: #. सोहराई त्यौहार को पौष महीने में मनाया जाता है ।
(Q23). फगुआ त्यौहार किस महीने मनाया जाता है ?
(A). फागुन माह
(B). पौष माह
(C). अगहन माह
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). फागुन माह Explanation: #. फगुआ त्यौहार फागुन महीने में पूर्णिमा को मनाया जाता है ।
(24). झारखंड राज्य में किस जनजाति के द्वारा सेंदरा पर्व मनाया जाता है ?
(A). उरांव जनजाति
(B). संथाल जनजाति
(C). बिरहोर जनजाति
(D). असुर जनजाति
Answer: (A). उरांव जनजाति Explanation: #. झारखंड में सेंदरा पर्व उरांव जनजाति के लोगों के द्वारा मनाया जाता है ।
(Q25). निम्नलिखित में से कौन सा त्यौहार होली का झारखंडी रूप है ?
(A). फगुआ
(B). कदलेटा
(C). सरहुल
(D). सेंदरा पर्व
Answer: (A). फगुआ Explanation: #. होली का झारखंडी रूप फगुआ है ।
(Q26). झारखंड के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में भगता पर्व प्रचलित है ?
(A). बुंडू
(B). तमाड़
(C). रामगढ़
(D). लातेहार
Answer: (B). तमाड़ Explanation: #. भगता पर्व तमाड़ के क्षेत्र में काफी ज्यादा प्रचलित है ।
(Q27). देशाउली त्यौहार कितने वर्षों में एक बार मनाया जाता है ?
(A). 12 वर्ष
(B). 10 वर्ष
(C). 8 वर्ष
(D). 14 वर्ष
Answer: (D). 14 वर्ष Explanation: #. देशाउली त्यौहार का आयोजन 14 वर्ष में एक बार किया जाता है ।
(Q28). जावा पर्व का आयोजन किस माह में किया जाता है ?
(A). फागुन माह
(B). भादों माह
(C). आषाढ़ माह
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (B). भादों माह Explanation: #. जावा पर्व का आयोजन भादो माह में किया जाता है ।
(Q29). निम्नलिखित में से कौन सा त्यौहार करमा पर्व के बाद मनाया जाता है और जिसमें नया अन्न को ग्रहण करते हैं ?
(A). बहुरा
(B). नवाखानी
(C). कदलेटा
(D). टूसू
Answer: (B). नवाखानी Explanation: #. नवाखानी त्यौहार में नया अन्न को ग्रहण किया जाता है ।
(Q30). निम्नलिखित में से कौन सा त्यौहार आदिवासी महिलाओं में प्रजनन क्षमता की वृद्धि के हेतु मनाया जाता है ?
(A). जावा पर्व
(B). नवाखानी
(C). देव उठान
(D). बुरु पर्व
Answer: (A). जावा पर्व Explanation: #. आदिवासी युवतियों में प्रजनन की क्षमता में वृद्धि के हेतु जावा पर्व को मनाया जाता है ।
(Q31). सूर्याही पूजा का आयोजन किस माह में किया जाता है ?
(A). अगहन माह
(B). आषाढ़ माह
(C). भादो माह
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). अगहन माह Explanation: #. सूर्याही पूजा का आयोजन अगहन माह में किया जाता है ।
(Q32). किस जनजाति के द्वारा हेरो पर्व को मनाया जाता है ?
(A). मुंडा
(B). संथाल
(C). हो
(D). खड़िया
Answer: (C). हो Explanation: #. हेरो नामक पर्व हो जनजाति के द्वारा मनाया जाता है ।
(Q33). चांडी पर्व किस जनजाति के द्वारा मनाया जाता है ?
(A). करमाली
(B). उरांव
(C). भूमिज
(D). सबर
Answer: (B). उरांव Explanation: #. चांडी पर्व उरांव जनजाति के द्वारा मनाई जाती है ।
(Q34). झारखंड का कौन सा त्यौहार खेत में बोये गए बीजों की सुरक्षा के उद्देश्य से मनाया जाता है ?
(A). हैरो
(B). सरहुल
(C). जावा
(D). सेंदरा
Answer: (A). हैरो Explanation: #. खेत में बोये गए बीजों सुरक्षित रहें इसी उद्देश्य से हैरो पर्व को मनाया जाता है ।
(Q35). वर्ष के किस माह में चांडी पर्व को मनाया जाता है ?
(A). चैत
(B). अगहन
(C). माघ
(D). भादो
Answer: (C). माघ Explanation: #. चांडी पर्व का आयोजन माघ महीने में किया जाता है ।
(Q36). झारखंड का कौन सा त्यौहार पालतू जानवरों से जुड़ी हुई है ?
(A). बंदना
(B). जावा
(C). हैरो
(D). नवाखानी
Answer: (A). बंदना Explanation: #. बंदना त्यौहार पालतू जानवरों से जुड़ी हुई है ।
(Q37). किस त्यौहार के द्वारा देवों को जागृत किया जाता है ?
(A). जितिया
(B). देव उठान
(C). छठ
(D). बहुरा
Answer: (B). देव उठान Explanation: #. देव उठान त्यौहार के जरिए देवों को जागृत किया जाता है ।
(Q38). बंदना त्यौहार का आयोजन किस महीने किया जाता है ?
(A). कार्तिक
(B). भादो
(C). अगहन
(D). सावन
Answer: (A). कार्तिक Explanation: #. बंदना त्यौहार का आयोजन कार्तिक माह में किया जाता है ।
(Q39). वर्ष के किस महीने में देव उठान त्यौहार को मनाया जाता है ?
(A). कार्तिक
(B). भादो
(C). अगहन
(D). सावन
Answer: (A). कार्तिक Explanation: #. देव उठान त्यौहार कार्तिक माह में किया जाता है ।
(Q40). झारखंड के किस जनजाति के द्वारा बुरु त्यौहार को मनाया जाता है ?
(A). मुंडा
(B). बिरहोर
(C). संथाल
(D). असुर
Answer: (A). मुंडा Explanation: #. बुरु त्यौहार का आयोजन मुंडा जनजाति के द्वारा किया जाता है ।
(Q41). निम्नलिखित में से कौन सा त्यौहार 12 वर्ष में एक बार मनाया जाता है ?
(A). भाई भीख
(B). कदलेटा
(C). सेंदरा
(D). देव उठान
Answer: (A). भाई भीख Explanation: #. भाई भीख त्यौहार 12 वर्षों में एक बार मनाया जाता है ।
(Q42). निम्नलिखित में से कौन सा त्यौहार असुर जनजाति के द्वारा लोहा उद्योग की उन्नति हेतु मनाया जाता है ?
(A). कुटसी
(B). जतरा
(C). साकरात
(D). जावा
Answer: (A). कुटसी Explanation: #. कुटसी त्यौहार का आयोजन असुर जनजाति के द्वारा किया जाता है ।
(Q43). निम्नलिखित में से किस जनजाति के द्वारा एरोक त्यौहार को मनाया जाता है ?
(A). करमाली
(B). खरवार
(C). खड़िया
(D). संथाल
Answer: (D). संथाल Explanation: #. एरोक त्यौहार का आयोजन संथाल जनजाति के द्वारा किया जाता है ।
(Q44). गांगी आड़या त्यौहार किस जनजाति का एक प्रसिद्ध त्योहार है ?
(A). माल पहाड़िया
(B). संथाल
(C). बिरहोर
(D). असुर
Answer: (A). माल पहाड़िया Explanation: #. गांगी आड़या त्यौहार माल पहाड़िया जनजाति के द्वारा मनाई जाती है ।
(Q45). संथाल जनजाति के द्वारा आषाढ़ के महीने में बीज को बोते समय कौन सा त्यौहार मनाया जाता है ?
(A). हरियाड़
(B). जतरा
(C). एरोक
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). एरोक Explanation: #. एरोक त्योहार को खेत में बीज बोते समय आषाढ़ महीने में मनाया जाता है ।
(Q46). जंकोर निम्नलिखित में से किस जनजाति का त्योहार है ?
(A). खड़िया
(B). खरवार
(C). संथाल
(D). लोहरा
Answer: (A). खड़िया Explanation: #. जंकोर त्यौहार का आयोजन खड़िया जनजाति के द्वारा किया जाता है।
(Q47). निम्नलिखित में से किस जनजाति के द्वारा हरियाड़ त्यौहार को मनाया जाता है ?
(A). उरांव
(B). संथाल
(C). असुर
(D). खड़िया
Answer: (B). संथाल Explanation: #. हरियाड़ त्यौहार संथाल जनजाति के द्वारा मनाया जाता है ।
(Q48). झारखंड के किस जनजाति के द्वारा जतरा त्योहार को मनाया जाता है ?
(A). संथाल
(B). खड़िया
(C). बिरहोर
(D). उरांव
Answer: (D). उरांव Explanation: #. जतरा उरांव जनजाति का त्यौहार है ।
(Q49). हरियाड़ त्यौहार को वर्ष के किस माह में मनाया जाता है ?
(A). सावन
(B). आषाढ़
(C). फागुन
(D). कार्तिक
Answer: (A). सावन Explanation: #. हरियाड़ संथाल जनजाति का त्यौहार है जिसे सावन के माह में मनाया जाता है ।
(Q50). किस जनजाति के त्यौहार का नाम बाहा है ?
(A). संथाल
(B). कोल
(C). कवर
(D). बंजारा
Answer: (A). संथाल Explanation: #. बाहा त्योहार संथाल जनजाति के द्वारा मनाया जाता है ।
(Q51). किस जनजाति के द्वारा साकरात त्यौहार को मनाया जाता है ?
(A). संथाल
(B). बिरहोर
(C). खड़िया
(D). असुर
Answer: (A). संथाल Explanation: #. साकरात त्यौहार संथाल जनजाति के द्वारा मनाया जाता है ।
(Q52). संथाल जनजाति के द्वारा बाहा त्यौहार को वर्ष के किस माह में मनाया जाता है ?
(A). फागुन
(B). सावन
(C). जेठ
(D). आषाढ़
Answer: (A). फागुन Explanation: #. बाहा त्यौहार को फागुन माह में मनाया जाता है ।
(Q53). साकरात त्यौहार का आयोजन वर्ष के किस महीने में किया जाता है ?
(A). फागुन
(B). सावन
(C). पूस
(D). आषाढ़
Answer: (C). पूस Explanation: #. साकरात त्यौहार पूस माह में मनाया जाता है ।
(Q54). किस जनजाति का प्रमुख त्यौहार पाटो सरना है ?
(A). खड़िया
(B). मुंडा
(C). संथाल
(D). हो
Answer: (A). खड़िया Explanation: #. पाटो सरना खड़िया जनजाति का एक प्रमुख त्यौहार है ।
(Q55). जाडकोर पूजा किस जनजाति के द्वारा मनाया जाता है ?
(A). खड़िया
(B). मुंडा
(C). संथाल
(D). हो
Answer: (A). खड़िया Explanation: #. जाडकोर खड़िया समाज का एक प्रमुख त्यौहार है ।
(Q56). निम्नलिखित में से किस माह में पाटो सरना पूजा का आयोजन खड़िया समाज के लोगों के द्वारा किया जाता है ?
(A). अगहन
(B). कार्तिक
(C). वैशाख
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). वैशाख Explanation: #. वैशाख माह में पाटो सरना पूजा किया जाता है ।
(Q57). निम्नलिखित में से किस जनजाति के द्वारा माघे पर्व मनाया जाता है ?
(A). मुंडा
(B). संथाल
(C). खड़िया
(D). बिरहोर
Answer: (A). मुंडा Explanation: #. माघे पर्व मुंडा जनजाति के द्वारा मनाया जाता है ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे