विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड की विद्युत परियोजनाएं MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 25 |
(Q1). बोकारो ताप विद्युत गृह से बिजली का उत्पादन किस वर्ष शुरू हुआ था ?
(A). 1950
(B). 1953
(C). 1960
(D). 1957
Answer: (B). 1953 Explanation: #. बोकारो ताप विद्युत गृह से बिजली का उत्पादन वर्ष 1953 से शुरु हो गया था ।
(Q2). अय्यर जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(A). कोनार नदी
(B). बराकर नदी
(C). स्वर्णरेखा नदी
(D). दामोदर नदी
Answer: (D). दामोदर नदी Explanation: #. अय्यर जल विद्युत परियोजना दामोदर नदी पर स्थित है ।
(Q3). बोकारो ताप विद्युत गृह झारखंड के किस जिले में है ?
(A). रांची
(B). धनबाद
(C). रामगढ़
(D). बोकारो
Answer: (D). बोकारो Explanation: #. बोकारो ताप विद्युत गृह बोकारो जिले में है ।
(Q4). कोनार जल विद्युत परियोजना झारखंड के किस जिले में है ?
(A). रामगढ़
(B). लातेहार
(C). रांची
(D). बोकारो
Answer: (D). बोकारो Explanation: #. कोनार जल विद्युत परियोजना झारखंड के बोकारो जिले में है ।
(Q5). चंद्रपुरा ताप विद्युत गृह की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A). 1955
(B). 1960
(C). 1970
(D). 1965
Answer: (D). 1965 Explanation: #. चंद्रपुरा ताप विद्युत गृह की स्थापना वर्ष 1965 में की गई थी ।
(Q6). कोनार जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(A). दामोदर
(B). बराकर
(C). स्वर्णरेखा
(D). कोनार
Answer: (D). कोनार Explanation: #. कोनार जल विद्युत परियोजना कोनार नदी पर स्थित है ।
(Q7). चंद्रपुरा ताप विद्युत गृह झारखंड के किस जिले में है ?
(A). धनबाद
(B). बोकारो
(C). रामगढ़
(D). लातेहार
Answer: (B). बोकारो Explanation: #. चंद्रपुरा ताप विद्युत गृह बोकारो जिले में है ।
(Q8). स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1990
(B). 1992
(C). 1987
(D). 1989
Answer: (D). 1989 Explanation: #. स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना की स्थापना वर्ष 1989 में की गई थी ।
(Q9). पतरातू ताप विद्युत गृह झारखंड के किस जिले में स्थित है ?
(A). रामगढ़
(B). रांची
(C). हजारीबाग
(D). लातेहार
Answer: (A). रामगढ़ Explanation: #. पतरातू ताप विद्युत गृह रामगढ़ जिले में है ।
(Q10). स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना झारखंड राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(A). देवघर
(B). लातेहार
(C). रामगढ़
(D). रांची
Answer: (D). रांची Explanation: #. स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना रांची जिले में है ।
(Q11). निम्नलिखित में से किस देश के सहयोग से पतरातू ताप विद्युत गृह का निर्माण किया गया था ?
(A). रूस
(B). अमेरिका
(C). फ्रांस
(D). जापान
Answer: (A). रूस Explanation: #. पतरातू ताप विद्युत गृह का निर्माण रूस के द्वारा किया गया है ।
(Q12). स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है ?
(A). दामोदर
(B). स्वर्णरेखा
(C). कोनार
(D). बराकर
Answer: (B). स्वर्णरेखा Explanation: #. स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना स्वर्णरेखा नदी पर स्थित है ।
(Q13). निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना के दौरान पतरातू ताप विद्युत गृह का निर्माण किया गया था ?
(A). चौथा
(B). तीसरा
(C). छठा
(D). पांचवा
Answer: (A). चौथा Explanation: #. चौथी पंचवर्षीय योजना के दौरान पतरातू ताप विद्युत गृह का निर्माण किया गया था ।
(Q14). मैथन जल विद्युत परियोजना की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1954
(B). 1957
(C). 1955
(D). 1953
Answer: (B). 1957 Explanation: #. मैथन जल विद्युत परियोजना की स्थापना वर्ष 1957 में की गई थी ।
(Q15). निम्नलिखित में से किस वर्ष पतरातू ताप विद्युत गृह की स्थापना की गई थी ?
(A). 1971
(B). 1973
(C). 1975
(D). 1977
Answer: (B). 1973 Explanation: #. पतरातू ताप विद्युत गृह की स्थापना वर्ष 1973 में की गई थी ।
(Q16). मैथन जल विद्युत परियोजना झारखंड के किस जिले में है ?
(A). बोकारो
(B). कोडरमा
(C). गिरिडीह
(D). धनबाद
Answer: (D). धनबाद Explanation: #. मैथन जल विद्युत परियोजना धनबाद जिले में है ।
(Q17). तेनुघाट ताप विद्युत गृह झारखंड के किस जिले में है ?
(A). पश्चिमी सिंहभूम
(B). बोकारो
(C). गिरिडीह
(D). धनबाद
Answer: (B). बोकारो Explanation: #. तेनुघाट ताप विद्युत गृह बोकारो जिले में है ।
(Q18). मैथन जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(A). दामोदर
(B). स्वर्ण रेखा
(C). बराकर
(D). कोनार
Answer: (C). बराकर Explanation: #. मैथन जल विद्युत परियोजना बराकर नदी पर स्थित है ।
(Q19). बाल पहाड़ी जल विद्युत परियोजना झारखंड के किस जिले में स्थित है ?
(A). हजारीबाग
(B). गिरिडीह
(C). बोकारो
(D). धनबाद
Answer: (B). गिरिडीह Explanation: #. बाल पहाड़ी जल विद्युत परियोजना झारखंड के गिरिडीह जिले में है ।
(Q20). झारखंड के प्रथम जल विद्युत परियोजना का क्या नाम है ?
(A). कोनार जल विद्युत परियोजना
(B). स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना
(C). तिलैया जल विद्युत परियोजना
(D). अय्यर जल विद्युत परियोजना
Answer: (C). तिलैया जल विद्युत परियोजना Explanation: #. झारखंड राज्य की प्रथम जल विद्युत परियोजना तिलैया जल विद्युत परियोजना है ।
(Q21). बाल पहाड़ी जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(A). स्वर्णरेखा
(B). दामोदर
(C). बराकर
(D). कोनार
Answer: (C). बराकर Explanation: #. बाल पहाड़ी जल विद्युत परियोजना बराकर नदी पर स्थित है ।
(Q22). तिलैया जल विद्युत परियोजना की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1955
(B). 1960
(C). 1965
(D). 1953
Answer: (D). 1953 Explanation: #. तिलैया जल विद्युत परियोजना की स्थापना वर्ष 1953 में की गई थी ।
(Q23). पंचेत जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(A). स्वर्णरेखा
(B). कोनार
(C). बराकर
(D). दामोदर
Answer: (D). दामोदर Explanation: #. पंचेत जल विद्युत परियोजना दामोदर नदी पर स्थित है ।
(Q24). तिलैया जल विद्युत परियोजना झारखंड के निम्नलिखित में से किस जिले में है ?
(A). कोडरमा
(B). चतरा
(C). लोहरदगा
(D). पलामू
Answer: (A). कोडरमा Explanation: #. तिलैया जल विद्युत परियोजना कोडरमा जिले में है ।
(Q25). तिलैया जल विद्युत परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है ?
(A). दामोदर
(B). स्वर्णरेखा
(C). कोनार
(D). बराकर
Answer: (D). बराकर Explanation: #. तिलैया जल विद्युत परियोजना बराकर नदी पर स्थित है ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे