विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड के शैक्षणिक संस्थान MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 34 |
(Q1). झारखंड राज्य में इंडियन स्कूल ऑफ माइंस किस जिले में स्थित है ?
(A). बोकारो
(B). देवघर
(C). रांची
(D). धनबाद
Answer: (D). धनबाद Explanation: #. झारखंड राज्य में इंडियन स्कूल ऑफ माइंस धनबाद जिले में है ।
(Q2). झारखंड के किस जिले में होम्योपैथिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल स्थित है ?
(A). देवघर
(B). साहिबगंज
(C). दुमका
(D). बोकारो
Answer: (C). दुमका Explanation: #. झारखंड के दुमका जिले में होम्योपैथिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल स्थित है ।
(Q3). झारखंड में इंडियन स्कूल ऑफ माइंस की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1926
(B). 1922
(C). 1920
(D). 1928
Answer: (A). 1926 Explanation: #. इंडियन स्कूल ऑफ माइंस की स्थापना वर्ष 1926 में झारखंड में की गई थी ।
(Q4). झारखंड के किस जिले में होम्योपैथिक महाविद्यालय स्थित है ?
(A). देवघर
(B). दुमका
(C). हजारीबाग
(D). रांची
Answer: (D). रांची Explanation: #. होम्योपैथिक महाविद्यालय रांची जिले में है ।
(Q5). झारखंड राज्य में हिंदी विद्यापीठ कहां पर है ?
(A). बोकारो
(B). जमशेदपुर
(C). धनबाद
(D). देवघर
Answer: (D). देवघर Explanation: #. हिंदी विद्यापीठ देवघर जिले में है ।
(Q6). रांची कॉलेज ऑफ वेटरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1970
(B). 1961
(C). 1975
(D). 1965
Answer: (B). 1961 Explanation: #. रांची कॉलेज ऑफ वेटरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी की स्थापना वर्ष 1961 में की गई थी ।
(Q7). हिंदी विद्यापीठ की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1929
(B). 1925
(C). 1928
(D). 1921
Answer: (A). 1929 Explanation: #. हिंदी विद्यापीठ की स्थापना वर्ष 1929 में की गई थी ।
(Q8). रांची वेटरिनरी कॉलेज की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1964
(B). 1952
(C). 1988
(D). 1975
Answer: (A). 1964 Explanation: #. रांची वेटरिनरी कॉलेज की स्थापना वर्ष 1964 में की गई थी ।
(Q9). बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मेसरा झारखंड के किस जिले में स्थित है ?
(A). धनबाद
(B). बोकारो
(C). देवघर
(D). रांची
Answer: (D). रांची Explanation: #. बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रांची जिले में है ।
(Q10). केंद्रीय खनन अनुसंधान संस्थान झारखंड के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है ?
(A). सिमडेगा
(B). लातेहार
(C). बोकारो
(D). धनबाद
Answer: (D). धनबाद Explanation: #. केंद्रीय खनन अनुसंधान संस्थान धनबाद जिले में है ।
(Q11). निम्नलिखित में से किस वर्ष बिड़ला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, मेसरा की स्थापना की गई थी ?
(A). 1958
(B). 1960
(C). 1962
(D). 1955
Answer: (D). 1955 Explanation: #. वर्ष 1955 में बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की स्थापना की गई थी ।
(Q12). केंद्रीय खनन अनुसंधान संस्थान की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1947
(B). 1948
(C). 1926
(D). 1950
Answer: (B). 1948 Explanation: #. केंद्रीय खनन अनुसंधान संस्थान की स्थापना वर्ष 1948 में की गई थी ।
(Q13). झारखंड राज्य के निम्नलिखित में से किस जिले में केंद्रीय ईंधन अनुसंधान संस्थान स्थित है ?
(A). धनबाद
(B). बोकारो
(C). रामगढ़
(D). रांची
Answer: (D). रांची Explanation: #. केंद्रीय ईंधन अनुसंधान संस्थान धनबाद जिले में है ।
(Q14). झारखंड में राष्ट्रीय धातु विज्ञान प्रयोगशाला निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?
(A). बोकारो
(B). जमशेदपुर
(C). धनबाद
(D). रांची
Answer: (B). जमशेदपुर Explanation: #. राष्ट्रीय धातु विज्ञान प्रयोगशाला जमशेदपुर में है ।
(Q15). झारखंड में केंद्रीय ईंधन अनुसंधान संस्थान की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1947
(B). 1950
(C). 1948
(D). 1949
Answer: (A). 1947 Explanation: #. केंद्रीय ईंधन अनुसंधान संस्थान की स्थापना वर्ष 1947 में की गई थी ।
(Q16). झारखंड में राष्ट्रीय धातु विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1952
(B). 1950
(C). 1947
(D). 1955
Answer: (B). 1950 Explanation: #. राष्ट्रीय धातु विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना वर्ष 1950 में की गई थी ।
(Q17). रांची कृषि महाविद्यालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1950
(B). 1945
(C). 1940
(D). 1955
Answer: (D). 1955 Explanation: #. रांची कृषि महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1955 में की गई थी ।
(Q18). झारखंड में नेतरहाट आवासीय विद्यालय किस स्थान पर है ?
(A). सिमडेगा
(B). हजारीबाग
(C). लातेहार
(D). पलामू
Answer: (C). लातेहार Explanation: #. नेतरहाट आवासीय विद्यालय लातेहार में है ।
(Q19). झारखंड राज्य में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान किस जिले में स्थित है ?
(A). बोकारो
(B). दुमका
(C). देवघर
(D). हजारीबाग
Answer: (D). हजारीबाग Explanation: #. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हजारीबाग जिले में है ।
(Q20). झारखंड में नेतरहाट आवासीय विद्यालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1983
(B). 1962
(C). 1944
(D). 1954
Answer: (D). 1954 Explanation: #. नेतरहाट आवासीय विद्यालय की स्थापना झारखंड राज्य में वर्ष 1954 में की गई थी ।
(Q21). झारखंड में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 2013
(B). 2012
(C). 2015
(D). 2010
Answer: (C). 2015 Explanation: #. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना वर्ष 2015 में की गई थी ।
(Q22). झारखंड में सैनिक स्कूल कहाँ पर है ?
(A). रांची
(B). कोडरमा
(C). सिमडेगा
(D). बोकारो
Answer: (B). कोडरमा Explanation: #. झारखंड राज्य में सैनिक स्कूल कोडरमा में है ।
(Q23). झारखंड राज्य में कॉलेज आफ फोरेस्ट्री किस स्थान पर है ?
(A). हजारीबाग
(B). धनबाद
(C). गुमला
(D). रांची
Answer: (D). रांची Explanation: #. झारखंड में कॉलेज ऑफ फोरेस्ट्री रांची जिला में है ।
(Q24). झारखंड राज्य के कोडरमा में स्थित सैनिक स्कूल की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1970
(B). 1975
(C). 1963
(D). 1965
Answer: (C). 1963 Explanation: #. झारखंड के कोडरमा में स्थित सैनिक स्कूल की स्थापना वर्ष 1963 में की गई थी ।
(Q25). झारखंड राज्य में छोटानागपुर लॉ कॉलेज निम्नलिखित में से कहां पर है ?
(A). गिरिडीह
(B). हजारीबाग
(C). रांची
(D). धनबाद
Answer: (C). रांची Explanation: #. छोटानागपुर लॉ कॉलेज रांची जिले में है ।
(Q26). झारखंड में इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय किस जिले में है ?
(A). सिमडेगा
(B). कोडरमा
(C). हजारीबाग
(D). रांची
Answer: (C). हजारीबाग Explanation: #. इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग जिले में है ।
(Q27). निम्नलिखित में से किस वर्ष छोटानागपुर लॉ कॉलेज की स्थापना की गई थी ?
(A). 1965
(B). 1960
(C). 1950
(D). 1954
Answer: (D). 1954 Explanation: #. छोटानागपुर लॉ कॉलेज का स्थापना वर्ष 1954 में की गई थी ।
(Q28). झारखंड के हजारीबाग में निम्नलिखित में से किस वर्ष इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय की स्थापना की गई थी ?
(A). 1980
(B). 1984
(C). 1983
(D). 1985
Answer: (B). 1984 Explanation: #. झारखंड में इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय की स्थापना वर्ष 1984 में की गई ।
(Q29). झारखंड राज्य में धनबाद लॉ कॉलेज की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1925
(B). 1976
(C). 1958
(D). 1962
Answer: (B). 1976 Explanation: #. धनबाद लॉ कॉलेज का स्थापना वर्ष 1976 में की गई थी ।
(Q30). झारखंड राज्य में एस. पी. जी. ब्लाइंड स्कूल निम्नलिखित में से कहां है ?
(A). बोकारो
(B). हजारीबाग
(C). धनबाद
(D). रांची
Answer: (D). रांची Explanation: #. एस. पी. जी. ब्लाइंड स्कूल रांची में है ।
(Q31). झारखंड के किस जिले में राजेंद्र लॉ कॉलेज है ?
(A). धनबाद
(B). बोकारो
(C). हजारीबाग
(D). सिमडेगा
Answer: (C). हजारीबाग Explanation: #. झारखंड के हजारीबाग जिले में राजेंद्र लॉ कॉलेज है ।
(Q32). आई. आई. एम रांची की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A). 2015
(B). 2012
(C). 2010
(D). 2013
Answer: (C). 2010 Explanation: #. आईआईएम रांची की स्थापना वर्ष 2010 में की गई थी ।
(Q33). द ज़ेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज झारखंड के किस जिले में है ?
(A). धनबाद
(B). हजारीबाग
(C). बोकारो
(D). रांची
Answer: (D). रांची Explanation: #. जेवियर इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज रांची जिले में है ।
(Q34). डुबलिन यूनिवर्सिटी मिशन के द्वारा झारखंड में किस कॉलेज की स्थापना की गई थी ?
(A). संत कोलंबो डिग्री कॉलेज
(B). गोस्सनर कॉलेज
(C). संत जेवियर कॉलेज
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). संत कोलंबो डिग्री कॉलेज Explanation: #. डुबलिन यूनिवर्सिटी मिशन ने झारखंड में संत कोलंबो डिग्री कॉलेज की स्थापना की थी ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे