(Q1). वर्ष 2020 का साहित्य अकादमी पुरस्कार कितनी भाषाओं में दिया गया ?
(A). 20
(B). 25
(C). 17
(D). 22
Explanation: #. वर्ष 2020 का साहित्य अकादमी पुरस्कार कुल 20 भाषाओं में दिया गया है ।
Answer: (A). 20
(Q2). वर्ष 2021 का साहित्य गौरव सम्मान किसे प्रदान किया गया ?
(A). अजय कुमार
(B). रमेश पोखरियाल निशंक
(C). नितिन राकेश
(D). मोहन कृष्ण
Explanation: #. वर्ष 2021 के लिए साहित्य गौरव सम्मान रमेश पोखरियाल निशंक को प्रदान किया गया ।
Answer: (B). रमेश पोखरियाल निशंक
(Q3). साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 हिंदी भाषा में किसे दिया गया ?
(A). अनामिका
(B). निहारिका
(C). वैशाली
(D). अंजली
Explanation: #. हिंदी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार वर्ष 2020 का अनामिका को दिया गया । टोकरी में दिग्नत: थेरीगाथा नामक कविता की रचना अनामिका ने की है ।
Answer: (A). अनामिका
(Q4). इंटरनेशनल बिजनेस बुक ऑफ द ईयर अवार्ड वर्ष 2021 का किसे दिया गया ?
(A). नितिन राकेश तथा जेरी विंड
(B). शरद कुमार और ताहिरा खान
(C). मोहन कुमार और अखिलेश सिन्हा
(D). इनमें से कोई नहीं
Explanation: #. इंटरनेशनल बिजनेस बुक ऑफ द ईयर अवार्ड वर्ष 2021 के लिए नितिन राकेश तथा चेरी विंड को दिया गया । इनके द्वारा लिखी हुई किताब का नाम है ट्रांसफॉरमेशन इन टाइम्स ऑफ क्राइसिस ।
Answer: (A). नितिन राकेश तथा जेरी विंड
(Q5). साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 अंग्रेजी भाषा के लिए किसे दिया गया ?
(A). अरुंधति सुब्रमण्यम
(B). शरण कुमार
(C). कमलकांत वर्मा
(D). मोहनकृष्ण बोहरा
Explanation: #. साहित्य अकादमी पुरस्कार वर्ष 2020 का अंग्रेजी भाषा के लिए अरुंधति सुब्रमण्यम को दिया गया । इन्होंने एक कविता की रचना की है जिसका नाम है When God is a Traveller.
Answer: (A). अरुंधति सुब्रमण्यम
(Q6). वर्ष 2021 के लिए डबलिन लिटरेरी अवॉर्ड किसे दिया गया ?
(A). वालेरिया लुइसेली
(B). डेविड डियोप
(C). मारिया रेसा
(D). इनमें से कोई नहीं
Explanation: #. वालेरिया लुइसेली को वर्ष 2021 के लिए डबलिन लिटरेरी अवॉर्ड प्रदान किया गया।
Answer: (A). वालेरिया लुइसेली
(Q7). उर्दू भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार वर्ष 2020 का किसे दिया गया ?
(A). ताहिरा कुतुबुद्दीन
(B). जुल्फिकार आलम
(C). हुसैन-उल-हक
(D). इनमें से कोई नहीं
Explanation: #. उर्दू भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार वर्ष 2020 का हुसैन-उल-हक को दिया गया ।
Answer: (C). हुसैन-उल-हक
(Q8). मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2021 किसे दिया गया ?
(A). डेविड डिओप
(B). डेविड जूलियस
(C). बेंजामिन फ्रैंकलीन
(D). एंथनी
Explanation: #. वर्ष 2021 का मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार डेविड डिओप को दिया गया ।
Answer: (A). डेविड डिओप
(Q9). मैथिली भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार वर्ष 2020 का किसे दिया गया ?
(A). कमलकांत झा
(B). सुशील कुमार
(C). अनिरुद्ध बसु
(D). स्वर्णलता कुमारी
Explanation: #. मैथिली भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार वर्ष 2020 का कमलकांत झा को दिया गया ।
Answer: (A). कमलकांत झा
(Q10). बिहारी पुरस्कार 2020 किसे दिया गया ?
(A). शरद पगारे
(B). मोहनकृष्ण बोहरा
(C). अजीत सिंह
(D). कौशिक बसु
Explanation: #. बिहारी पुरस्कार वर्ष 2020 का मोहनकृष्ण बोहरा को प्रदान किया गया ।
Answer: (A). मोहनकृष्ण बोहरा
(Q11). वर्ष 2020 का सरस्वती सम्मान निम्नलिखित में से किसे दिया गया ?
(A). आशुतोष भारद्वाज
(B). शरण कुमार लिंबाले
(C). निखिल वर्मा
(D). नितिन राकेश
Explanation: #. वर्ष 2020 का सरस्वती सम्मान शरण कुमार लिंबाले को दिया गया ।
Answer: (B). शरण कुमार लिंबाले
(Q12). वर्ष 2020 का व्यास सम्मान निम्नलिखित में से किसे दिया गया ?
(A). विजय त्रिवेदी
(B). शरद पगारे
(C). अखिलेश वर्मा
(D). निकिता सिंह
Explanation: #. वर्ष 2020 का व्यास सम्मान शरद पगारे को प्रदान किया गया । इनकी पुस्तक का नाम है पाटलिपुत्र की सम्राज्ञी ।
Answer: (B). शरद पगारे
(Q13). निम्नलिखित में से किसे देवीशंकर अवस्थी स्मृति सम्मान 2020 दिया गया ?
(A). आशुतोष भारद्वाज
(B). नीरज सिंह
(C). कमलकांत सिन्हा
(D). राजेश कुमार
Explanation: #. देवीशंकर अवस्थी स्मृति सम्मान 2020 आशुतोष भारद्वाज को दिया गया । पितृ-वध नामक पुस्तक की रचना आशुतोष भारद्वाज के द्वारा की गई है ।
Answer: (A). आशुतोष भारद्वाज