
विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड की किताबें और लेखक MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 30 |
(Q1). द थिंग कॉल्ड लव नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखा गया है ?
(A). तुहीन सिन्हा
(B). स्वप्निल पांडे
(C). निकिता सिंह
(D). देवकी नंदन
Answer: (A). तुहीन सिन्हा Explanation: #. द थिंग कॉल्ड लव नामक पुस्तक तुहीन सिन्हा के द्वारा लिखी गई है ।
(Q2). द आदिवासी विल नॉट डांस नामक पुस्तक के रचयिता कौन है ?
(A). श्रीकांत सोरेन
(B). प्रतिभा प्रसाद
(C). हांसदा सोवेन्द्र शेखर
(D). रघुनाथ मुरमू
Answer: (C). हांसदा सोवेन्द्र शेखर Explanation: #. हांसदा सोवेन्द्र शेखर के द्वारा द आदिवासी विल नॉट डांस नामक पुस्तक को लिखा गया है ।
(Q3). द एज ऑफ पावर नामक पुस्तक किसने लिखा है ?
(A). वचन देव कुमार
(B). रामदयाल मुंडा
(C). रामकृष्ण सिंह
(D). तुहीन सिन्हा
Answer: (D). तुहीन सिन्हा Explanation: #. द एज ऑफ पावर नामक पुस्तक तुहीन सिन्हा के द्वारा लिखी गई है ।
(Q4). बजीरा पानी पीता जो एक कहानी संग्रह है वह किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A). श्रीकांत सोरेन
(B). ज्ञान सिंह
(C). दिनेश्वर प्रसाद
(D). प्रतिभा प्रसाद
Answer: (C). दिनेश्वर प्रसाद Explanation: #. बजीरा पानी पीता के लेखक दिनेश्वर प्रसाद है ।
(Q5). निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक तुहीन सिन्हा के द्वारा लिखी गई है ?
(A). 22 यार्ड्स
(B). द एज ऑफ डिजायर
(C). ऑफ लव एंड पॉलिटिक्स
(D). इनमें से सभी
Answer: (D). इनमें से सभी Explanation: #. ये सारी किताबों के लेखक तुहीन सिन्हा है ।
(Q6). संझावली नामक किताब के रचयिता कौन है ?
(A). रामचंद्र सिंह
(B). दिलीप तिर्की
(C). दिनेश्वर प्रसाद
(D). चेतन महाजन
Answer: (C). दिनेश्वर प्रसाद Explanation: #. संझावली एक कविता संग्रह है जो दिनेश्वर प्रसाद के द्वारा लिखी गई है ।
(Q7). डैडी – द बर्थ ऑफ फादर नामक पुस्तक किसने लिखा है ?
(A). सपना पांडे
(B). निकिता सिंह
(C). तुहीन सिन्हा
(D). प्रतिभा प्रसाद
Answer: (C). तुहीन सिन्हा Explanation: #. तुहीन सिन्हा ने डैडी द बर्थ ऑफ फादर नामक किताब को लिखा है ।
(Q8). वजिजका वरबै रामायण नामक महाकाव्य की रचना किसके द्वारा की गई है ?
(A). सोहन सिंह
(B). वचन देव कुमार
(C). श्रीकांत सोरेन
(D). दिनेश्वर प्रसाद
Answer: (D). दिनेश्वर प्रसाद Explanation: #. वजिजका वरबै रामायण एक महाकाव्य है जिसे दिनेश्वर प्रसाद के द्वारा लिखा गया है ।
(Q9). सोल्जर्स गर्ल नामक पुस्तक के रचयिता कौन है ?
(A). विमलेश कुमार
(B). स्वपनिल पांडे
(C). वचनदेव कुमार
(D). काजोल सिंह
Answer: (B). स्वपनिल पांडे Explanation: #. स्वपनिल पांडे ने सोल्जर्स गर्ल नामक पुस्तक को लिखा है ।
(Q10). हरयार मयम किताब के लेखक कौन है ?
(A). चेतन महाजन
(B). श्रीकांत सोरेन
(C). रामदयाल मुंडा
(D). देवकी नंदन
Answer: (B). श्रीकांत सोरेन Explanation: #. हरयार मयम किताब की रचना श्रीकांत सोरेन के द्वारा की गई है ।
(Q11). निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक नीलोत्पल मृणाल के द्वारा लिखी गई है ?
(A). सोल्जर्स गर्ल
(B). रिजन टू लिव
(C). डार्क हॉर्स एक अनोखी कहानी
(D). आखिर एक दिन
Answer: (C). डार्क हॉर्स एक अनोखी कहानी Explanation: #. डार्क हॉर्स एक अनोखी कहानी नामक पुस्तक के रचयिता नीलोत्पल मृणाल है इन्हें वर्ष 2016 में साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार भी प्रदान किया गया है ।
(Q12). आखिर एक दिन पुस्तक के रचयिता निम्नलिखित में से कौन है ?
(A). राम कृष्ण सिंह
(B). प्रतिभा प्रसाद
(C). गजेंद्र ठाकुर
(D). देवेंद्र ठाकुर
Answer: (B). प्रतिभा प्रसाद Explanation: #. प्रतिभा प्रसाद के द्वारा आखिर एक दिन पुस्तक की रचना की गई है ।
(Q13). निम्नलिखित में से कौन सी किताब निकीता सिंह के द्वारा लिखी गई है ?
(A). एवरी टाइम इट रैंस
(B). लव @ फेसबुक
(C). दोनो (A) और (B)
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). दोनो (A) और (B) Explanation: #. एवरी टाइम इट रैंस और लव @ फेसबुक की रचना निकीता सिंह के द्वारा की गई है ।
(Q14). निम्नलिखित में से किसके द्वारा कुरुक्षेत्र अतंरमनम नामक पुस्तक की रचना की गई है ?
(A). गजेंद्र ठाकुर
(B). राकेश सिन्हा
(C). अखिलेश वर्मा
(D). रामजी सिंह
Answer: (A). गजेंद्र ठाकुर Explanation: #. कुरुक्षेत्र अतंरमनम पुस्तक की रचना मैथिली भाषा में की गई है और इसके रचयिता है गजेंद्र ठाकुर ।
(Q15). निम्नलिखित में से किसके द्वारा आसनसोल एमिगोज नामक किताब लिखी गई है ?
(A). काजोल आयकत
(B). श्रीकांत सोरेन
(C). दिनेश्वर प्रसाद
(D). चेतन महाजन
Answer: (A). काजोल आयकत Explanation: #. काजोल आयकत के द्वारा आसनसोल एमिगोज नामक किताब लिखी गई है ।
(Q16). किस किताब की रचना काजोल आयकत के द्वारा की गई है ?
(A). रिजन टू लीव
(B). द कॉटन सीड
(C). दोनों
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). दोनों Explanation: #. रिजन टू लीव और द कॉटन सीड नामक पुस्तक की रचना काजोल आयुकत के द्वारा की गई है ।
(Q17). द रिवर रिटर्न्स नामक पुस्तक किसने लिखा है ?
(A). दिनेश्वर प्रसाद
(B). राम कृष्ण सिंह
(C). विक्टर दास
(D). रामदयाल मुंडा
Answer: (B). राम कृष्ण सिंह Explanation: #. द रिवर रिटर्न्स पुस्तक रामकृष्ण सिंह के द्वारा लिखी गई ।
(Q18). समथिंग लाइक लव नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A). महुआ माजी
(B). विक्टर दास
(C). ज्ञान सिंह
(D). महाश्वेता देवी
Answer: (C). ज्ञान सिंह Explanation: #. ज्ञान सिंह ने समथिंग लाइक लव नामक पुस्तक को लिखा है ।
(Q19). बाघ और सुगना मुंडा की बेटी नामक प्रसिद्ध किताब के रचयिता कौन है ?
(A). अनुज लुगुन
(B). महाश्वेता देवी
(C). कृष्णराज गुप्त
(D). गोपाल दास
Answer: (A). अनुज लुगुन Explanation: #. अनुज लुगुन के द्वारा बाघ और सुगना मुंडा की बेटी नामक पुस्तक की रचना की गई है इसके लिए उन्हें वर्ष 2011 में भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार और वर्ष 2009 में राष्ट्रीय मुक्तिबोध पुरस्कार भी प्रदान किया गया था ।
(Q20). ओलोन बहा के रचनाकार कौन है ?
(A). गोपाल दास
(B). सत्यनारायण शर्मा
(C). जोबा मुर्मू
(D). कृष्णराज गुप्त
Answer: (C). जोबा मुर्मू Explanation: #. ओलोन बहा कि रचना जोबा मुर्मू के द्वारा की गई है । इन्हें बाल साहित्य पुरस्कार भी प्रदान किया गया है ।
(Q21). ओ अजन्मा सुनो के रचनाकार कौन है ?
(A). राजेश सिन्हा
(B). महाश्वेता देवी
(C). वचन देव कुमार
(D). विक्टर दास
Answer: (C). वचन देव कुमार Explanation: #. ओ अजन्मा सुनो की रचना वचन देव कुमार के द्वारा की गई है ।
(Q22). निधरे आंखी जलान्खी पाते की रचना किसके द्वारा की गई है ?
(A). रघुनाथ मुरमू
(B). देवकी नंदन
(C). रामदयाल मुंडा
(D). चेतन महाजन
Answer: (B). देवकी नंदन Explanation: #. निधरे आंखी जलान्खी पाते की रचना देवकी नंदन के द्वारा की गई है ।
(Q23). द बैड बॉयज ऑफ बोकारो जेल के रचना किसके द्वारा की गई है ?
(A). चेतन महाजन
(B). सुरेश कुमार
(C). प्रतिभा प्रसाद
(D). दिनेश्वर प्रसाद
Answer: (A). चेतन महाजन Explanation: #. द बैड बॉयज ऑफ बोकारो जेल नामक पुस्तक के रचयिता चेतन महाजन है ।
(Q24). निम्नलिखित में से किसके द्वारा विंदु चांदन की रचना की गई है ?
(A). रघुनाथ मुरमू
(B). गजेंद्र ठाकुर
(C). दिनेश्वर प्रसाद
(D). राम कृष्ण सिंह
Answer: (A). रघुनाथ मुरमू Explanation: #. विंदु चांदन की रचना रघुनाथ मुरमू के द्वारा की गई है ।
(Q25). निम्नलिखित में से किसके द्वारा आदि धरम नामक पुस्तक की रचना की गई है ?
(A). रामदयाल मुंडा
(B). चेतन महाजन
(C). महुआ माजी
(D). निकिता सिंह
Answer: (A). रामदयाल मुंडा Explanation: #. आदि धरम नामक पुस्तक की रचना रामदयाल मुंडा के द्वारा की गई है ।
(Q26). देसर कथा के रचनाकार कौन है ?
(A). देवकी नंदन
(B). सुशील मिश्रा
(C). गणेश देवस्कर
(D). अजीत मुखर्जी
Answer: (C). गणेश देवस्कर Explanation: #. गणेश देवस्कर के द्वारा देसर कथा की रचना की गई है ।
(Q27). निम्नलिखित में से किसके द्वारा मुंडारी टुड कोठारी नामक पुस्तक लिखी गई है ?
(A). अजीत सिंह
(B). मुकेश बनर्जी
(C). निहारिका वर्मा
(D). रामदयाल मुंडा
Answer: (D). रामदयाल मुंडा Explanation: #. रामदयाल मुंडा ने मुंडारी टुड कोठारी पुस्तक लिखी है ।
(Q28). झारखंड के प्रसिद्ध पुस्तक मरंग घोड़ा नीलकंठ हुआ किसकी रचना है ?
(A). महुआ माजी
(B). रामदयाल मुंडा
(C). विक्रम दास
(D). महाश्वेता देवी
Answer: (A). महुआ माजी Explanation: #. मरंग घोड़ा नीलकंठ हुआ की रचना महुआ माजी के द्वारा की गई है ।
(Q29). लेमनचूस की रचना किसके द्वारा की गई है ?
(A). सच्चिदानंद सहाय
(B). सत्यनारायण शर्मा
(C). कृष्णराज गुप्त
(D). गोपाल दास
Answer: (C). कृष्णराज गुप्त Explanation: #. कृष्णराज गुप्त के द्वारा लेमन जूस की रचना की गई है ।
(Q30). अरण्येर अधिकार के रचयिता कौन है ?
(A). महाश्वेता देवी
(B). काजल सिंह
(C). विक्टर दास
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). महाश्वेता देवी Explanation: #. अरण्येर अधिकार की रचना महाश्वेता देवी के द्वारा की गई है ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे
All Other Related Chapters
- झारखंड के हिंदी नाटककार MCQs
- झारखंड के हिंदी उपन्यासकार MCQs
- झारखंड के हिंदी कहानीकार MCQs
- झारखंड का हो साहित्य MCQs
- झारखंड का खड़िया साहित्य MCQs
- झारखंड का खोरठा साहित्य MCQs
- झारखंड का कुरमाली साहित्य MCQs
- झारखंड का कुडुख साहित्य MCQs
- झारखंड का मुंडारी साहित्य MCQs
- झारखंड का नागपुरी साहित्य MCQs
- झारखंड के संथाली साहित्य MCQs