विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड का जनजातीय विद्रोह MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 63 |
(Q1). झारखंड राज्य में अंग्रेजों के विरुद्ध होने वाले प्रथम विद्रोह का क्या नाम था ?
(A). चेरो विद्रोह
(B). चुआर विद्रोह
(C). ढाल विद्रोह
(D). तिलका आंदोलन
Answer: (C). ढाल विद्रोह Explanation: #. झारखंड प्रदेश में अंग्रेजों के विरुद्ध चलाया गया पहला विद्रोह ढाल विद्रोह था ।
(Q2). झारखंड राज्य में घटवाल विद्रोह का संबंध किस क्षेत्र से है ?
(A). संथाल परगना
(B). रांची
(C). पलामू
(D). रामगढ़
Answer: (D). रामगढ़ Explanation: #. घटवाल विद्रोह रामगढ़ क्षेत्र में हुआ था ।
(Q3). ढाल विद्रोह की शुरुआत किस वर्ष हुई थी ?
(A). 1767
(B). 1770
(C). 1769
(D). 1771
Answer: (A). 1767 Explanation: #. ढाल विद्रोह की शुरुआत 1767 में हुई थी ।
(Q4). घटवाल विद्रोह की शुरुआत किस वर्ष हुई थी ?
(A). 1774
(B). 1773
(C). 1771
(D). 1772
Answer: (D). 1772 Explanation: #. घटवाल विद्रोह की शुरुआत वर्ष 1772 में हुई थी ।
(Q5). निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र ढाल विद्रोह से जुडी हुई है ?
(A). पलामू
(B). सिंहभूम
(C). रामगढ़
(D). हजारीबाग
Answer: (B). सिंहभूम Explanation: #. ढाल विद्रोह की शुरुआत सिंहभूम नामक क्षेत्र में हुई थी ।
(Q6). घटवाल विद्रोह का दमन किसके द्वारा किया गया था ?
(A). आयरकूट
(B). क्लीवलैंड
(C). कै. जैकब कैमक
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). कै. जैकब कैमक Explanation: #. कै. जैकब कैमक ने घटवाल विद्रोह का दमन किया था ।
(Q7). ढाल विद्रोह कब तक चला था ?
(A). 1767-1777
(B). 1766-1780
(C). 1765-1770
(D). 1772-1778
Answer: (A). 1767-1777 Explanation: #. ढाल विद्रोह 1767 से लेकर 1777 तक चला था ।
(Q8). भोगता विद्रोह की शुरुआत किस वर्ष हुई थी ?
(A). 1772
(B). 1770
(C). 1778
(D). 1776
Answer: (B). 1770 Explanation: #. भोगता विद्रोह की शुरुआत वर्ष में 1770 में हुई थी ।
(Q9). ढाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?
(A). चित्रजीत राय
(B). जगन्नाथ ढाल
(C). दुर्जन सिंह
(D). भुखन सिंह
Answer: (B). जगन्नाथ धाल Explanation: #. ढाल विद्रोह का नेतृत्व जगन्नाथ ढाल के द्वारा किया गया था ।
(Q10). भोगता विद्रोह का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया था ?
(A). जाबरा पहाड़िया
(B). जयनाथ सिंह भोगता
(C). गोपाल राय
(D). तेज सिंह
Answer: (B). जयनाथ सिंह भोगता Explanation: #. भोगता विद्रोह का नेतृत्व जयनाथ सिंह भोगता के द्वारा किया गया था ।
(Q11). ढाल विद्रोह का दमन किनके द्वारा किया गया था ?
(A). अलेक्जेंडर
(B). क्लीवलैंड
(C). लेफ्टिनेंट रुक और चार्ल्स मैगन
(D). कर्नल जोंस
Answer: (C). लेफ्टिनेंट रुक और चार्ल्स मैगन Explanation: #. लेफ्टिनेंट रुक और चार्ल्स मैगन के द्वारा ढाल विद्रोह का दमन कर दिया गया था ।
(Q12). निम्नलिखित में से किसके द्वारा भोगता विद्रोह का दमन किया गया था ?
(A). विलकिन्सन
(B). जैकब कैमक
(C). लिमंड
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (B). जैकब कैमक Explanation: #. जैकब कैमक के द्वारा भोगता विद्रोह का दमन कर दिया गया था ।
(Q13). चुआर विद्रोह की शुरुआत निम्नलिखित में से किस वर्ष हुई थी ?
(A). 1780
(B). 1777
(C). 1775
(D). 1769
Answer: (D). 1769 Explanation: #. वर्ष 1769 में चुआर विद्रोह की शुरुआत की गई थी ।
(Q14). निम्नलिखित में से किस वर्ष चेरो विद्रोह की शुरुआत हुई थी ?
(A). 1780
(B). 1818
(C). 1750
(D). 1770
Answer: (A). 1770 Explanation: #. वर्ष 1770 चेरो विद्रोह की शुरुआत की गई थी ।
(Q15). निम्नलिखित में से किस जनजाति ने चुआर विद्रोह में विशेष रूप से हिस्सा लिया था ?
(A). भूमिज
(B). संथाल
(C). खरवार
(D). चेरो
Answer: (A). भूमिज Explanation: #. भूमिज जनजाति ने चुआर विद्रोह में हिस्सा लिया था ।
(Q16). चेरो विद्रोह का दमन किसके द्वारा किया गया था ?
(A). क्लीवलैंड
(B). जी. डलास
(C). कर्नल जोंस
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). कर्नल जोंस Explanation: #. चेरो विद्रोह का दमन कर्नल जोंस के द्वारा किया गया था ।
(Q17). झारखंड राज्य का कौन सा क्षेत्र पहाड़िया विद्रोह से संबंधित है ?
(A). संथाल परगना
(B). सिंहभूम
(C). रामगढ़
(D). पलामू
Answer: (A). संथाल परगना Explanation: #. झारखंड का संथाल परगना क्षेत्र पहाड़िया विद्रोह से संबंधित है ।
(Q18). तमाड़ विद्रोह की शुरुआत किस वर्ष हुई थी ?
(A). 1805
(B). 1800
(C). 1782
(D). 1789
Answer: (C). 1782 Explanation: #. तमाड़ विद्रोह की शुरुआत 1782 में हुई थी ।
(Q19). निम्नलिखित में से किस वर्ष पहाड़िया विद्रोह प्रारंभ हुई थी ?
(A). 1780
(B). 1775
(C). 1770
(D). 1772
Answer: (D). 1772 Explanation: #. वर्ष 1772 में पहाड़िया विद्रोह प्रारंभ की गई थी ।
(Q20). अंग्रेजों के विरुद्ध सबसे लंबा जनजातीय विद्रोह का क्या नाम था ?
(A). तमाड़ विद्रोह
(B). मुंडा विद्रोह
(C). कोल विद्रोह
(D). तिलका आंदोलन
Answer: (A). तमाड़ विद्रोह Explanation: #. अंग्रेजों के विरुद्ध सबसे लंबा विद्रोह तमाड़ विद्रोह है ।
(Q21). पहाड़िया विद्रोह के दमनकर्ता कौन थे ?
(A). अलेक्जेंडर
(B). विलकिन्सन
(C). आयरकूट
(D). क्लीवलैंड
Answer: (D). क्लीवलैंड Explanation: #. क्लीवलैंड में पहाड़िया विद्रोह का दमन किया था ।
(Q22). तमाड़ विद्रोह का दमन किसके द्वारा किया गया था ?
(A). अलेक्जेंडर
(B). बेन और लिमण्ड
(C). विलकिन्सन
(D). जैकब कैमक
Answer: (B). बेन और लिमण्ड Explanation: #. बेन और लिमण्ड के द्वारा तमाड़ विद्रोह का दमन किया गया था ।
(Q23). तिलका आंदोलन का प्रभाव किस क्षेत्र में था ?
(A). रांची
(B). भागलपुर
(C). पलामू
(D). सिंहभूम
Answer: (B). भागलपुर Explanation: #. तिलका आंदोलन की शुरुआत भागलपुर में हुई थी ।
(Q24). मुंडा विद्रोह की शुरुआत किस वर्ष हुई थी ?
(A). 1795
(B). 1805
(C). 1793
(D). 1797
Answer: (C). 1793 Explanation: #. वर्ष 1793 में मुंडा विद्रोह की शुरुआत की गई थी ।
(Q25). तिलका आंदोलन मुख्य रूप से किसके द्वारा चलाया गया था ?
(A). पारसनाथ सिंह
(B). जगन्नाथ देव
(C). रानी सर्वेश्वरी
(D). तिलका मांझी
Answer: (D). तिलका मांझी Explanation: #. तिलका आंदोलन के नेतृत्वकर्ता तिलका मांझी थे ।
(Q26). निम्नलिखित में से किस वर्ष कोल विद्रोह की शुरुआत हुई थी ?
(A). 1834
(B). 1831
(C). 1827
(D). 1840
Answer: (B). 1831 Explanation: #. वर्ष 1831 में कोल विद्रोह की शुरुआत हुई थी ।
(Q27). निम्नलिखित में से किस दूसरे नाम से तिलका मांझी जाने जाते थे ?
(A). गोपाल राय
(B). जयनाथ सिंह
(C). जाबरा पहाड़िया
(D). गंगा नारायण
Answer: (C). जाबरा पहाड़िया Explanation: #. तिलका मांझी को जाबरा पहाड़िया के नाम से भी जाना जाता था ।
(Q28). निम्नलिखित में से किसके द्वारा कोल विद्रोह का नेतृत्व किया गया था ?
(A). बिंदराई मानकी
(B). सिंगराई मानकी और सुर्गा मुंडा
(C). गंगा नारायण
(D). ठाकुरदास मुंडा
Answer: (B). सिंगराई मानकी और सुर्गा मुंडा Explanation: #. सिंगराई मानकी और सुर्गा मुंडा ने कोल विद्रोह का नेतृत्व किया था ।
(Q29). तिलका आंदोलन के प्रचार और प्रसार के उद्देश्य से निम्नलिखित में से किस पेड़ के पत्ते का उपयोग किया गया था ?
(A). जामुन
(B). बरगद
(C). पीपल
(D). साल
Answer: (D). साल Explanation: #. तिलका आंदोलन के प्रचार और प्रसार के लिए साल के पेड़ के पत्ते का प्रयोग किया गया था ।
(Q30). कोल विद्रोह के दमनकर्ता कौन थे ?
(A). अलेक्जेंडर
(B). विलकिन्सन
(C). मार्गन
(D). क्लीवलैंड
Answer: (B). विलकिन्सन Explanation: #. कोल विद्रोह का दमन विलकिन्सन के द्वारा किया गया था ।
(Q31). किस अंग्रेज की हत्या तिलकामांझी ने तीर मारकर कर दी थी ?
(A). अलेक्जेंडर
(B). विलकिन्सन
(C). मार्गन
(D). क्लीवलैंड
Answer: (D). क्लीवलैंड Explanation: #. 1784 में तिलका मांझी ने क्लीवलैंड की हत्या तीर मारकर कर दी थी ।
(Q32). भूमिज विद्रोह का प्रारंभ किस वर्ष हुआ था ?
(A). 1832
(B). 1833
(C). 1830
(D). 1831
Answer: (A). 1832 Explanation: #. वर्ष 1832 में भूमिज विद्रोह की शुरुआत हुई थी ।
(Q33). किस वर्ष तिलका मांझी को फांसी की सजा दी गई थी ?
(A). 1783
(B). 1780
(C). 1785
(D). 1790
Answer: (C). 1785 Explanation: #. तिलका मांझी को वर्ष 1785 में फांसी की सजा दी गई थी ।
(Q34). भूमिज विद्रोह का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया था ?
(A). बिंदराय मानकी
(B). गंगा नारायण
(C). बुधु भगत
(D). पगान मरांडी
Answer: (B). गंगा नारायण Explanation: #. गंगा नारायण ने भूमिज विद्रोह का नेतृत्व किया था ।
(Q35). तिलका मांझी को किस स्थान पर फांसी की सजा दी गई थी ?
(A). डाल्टनगंज
(B). हजारीबाग
(C). भागलपुर
(D). खूंटी
Answer: (C). भागलपुर Explanation: #. तिलकामांझी को भागलपुर में फांसी दी गई थी ।
(Q36). किस विद्रोह को गंगा नारायण का हंगामा बोला गया है ?
(A). चेरो विद्रोह
(B). कोल विद्रोह
(C). भूमिज विद्रोह
(D). पहाड़िया विद्रोह
Answer: (C). भूमिज विद्रोह Explanation: #. भूमिज विद्रोह को गंगा नारायण का हंगामा बोला गया है ।
(Q37). तिलका मांझी को किस पेड़ पर फांसी दी गई थी ?
(A). आम का पेड़
(B). शीशम का पेड़
(C). पीपल का पेड़
(D). बरगद का पेड़
Answer: (D). बरगद का पेड़ Explanation: #. तिलका मांझी को बरगद के पेड़ से फांसी दी गई थी ।
(Q38). भूमिज विद्रोह का दमन किसके द्वारा किया गया था ?
(A). विलकिन्सन
(B). आयरकूट
(C). लिमंड
(D). क्लीवलैंड
Answer: (A). विलकिन्सन Explanation: #. विलकिन्सन ने भूमिज विद्रोह का दमन किया था ।
(Q39). झारखंड राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों में पहली बार शहीद होने वाले कौन थे ?
(A). गंगा नारायण
(B). तिलका मांझी
(C). सिद्धू-कान्हू
(D). लाल हेंब्रम
Answer: (B). तिलका मांझी Explanation: #. तिलकामांझी झारखंड के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे जो शहीद हुए ।
(Q40). निम्नलिखित में से किस वर्ष संथाल विद्रोह की शुरुआत हुई थी ?
(A). 1857
(B). 1860
(C). 1855
(D). 1850
Answer: (C). 1855 Explanation: #. वर्ष 1855 में संथाल विद्रोह की शुरुआत हुई थी ।
(Q41). निम्नलिखित में से किस वर्ष बिरसा आंदोलन की शुरुआत हुई थी ?
(A). 1897
(B). 1892
(C). 1895
(D). 1899
Answer: (C). 1895 Explanation: #. बिरसा आंदोलन की शुरुआत वर्ष 1895 में हुई थी ।
(Q42). निम्नलिखित में से किस विद्रोह को हूल विद्रोह के नाम से भी जाना जाता है ?
(A). कोल विद्रोह
(B). खरवार आंदोलन
(C). बिरसा आंदोलन
(D). संथाल विद्रोह
Answer: (D). संथाल विद्रोह Explanation: #. संथाल विद्रोह को हूल विद्रोह के नाम से भी जाना जाता है ।
(Q43). निम्नलिखित में से किस आंदोलन को मुंडा उलगुलान भी कहा गया है ?
(A). हरिबाबा आंदोलन
(B). सरदारी आंदोलन
(C). खरवार आंदोलन
(D). बिरसा आंदोलन
Answer: (D). बिरसा आंदोलन Explanation: #. बिरसा आंदोलन को मुंडा उलगुलान भी बोला जाता है ।
(Q44). संथाल परगना की प्रथम जनक्रांति किसे बोला जाता है ?
(A). टाना भगत आंदोलन
(B). बिरसा आंदोलन
(C). हरि बाबा आंदोलन
(D). संथाल विद्रोह
Answer: (D). संथाल विद्रोह Explanation: #. संथाल विद्रोह को संथाल परगना की प्रथम जनक्रांति बोला जाता है ।
(Q45). बिरसा आंदोलन का दूसरा नाम क्या है ?
(A). खरवार आंदोलन
(B). संथाल विद्रोह
(C). सरदारी आंदोलन
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). सरदारी आंदोलन Explanation: #. बिरसा आंदोलन का दूसरा नाम सरदारी आंदोलन है ।
(Q46). किस विद्रोह को कार्ल मार्क्स ने भारत की प्रथम जनक्रांति बोला था ?
(A). संथाल विद्रोह
(B). चेरो विद्रोह
(C). मुंडा विद्रोह
(D). तमाड़ विद्रोह
Answer: (A). संथाल विद्रोह Explanation: #. कार्ल मार्क्स ने संथाल विद्रोह को भारत की प्रथम जनक्रांति बोला था ।
(Q47). बिरसा आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
(A). लाल हेंब्रम
(B). भागीरथ मांझी
(C). अर्जुन मांझी
(D). बिरसा मुंडा
Answer: (D). बिरसा मुंडा Explanation: #. बिरसा आंदोलन का नेतृत्व बिरसा मुंडा के द्वारा किया गया था ।
(Q48). निम्नलिखित में से किस विद्रोह को मुक्ति आंदोलन के नाम से भी जाना जाता है ?
(A). कोल विद्रोह
(B). तमाड़ विद्रोह
(C). भूमिज विद्रोह
(D). संथाल विद्रोह
Answer: (D). संथाल विद्रोह Explanation: #. संथाल विद्रोह को ही मुक्ति आंदोलन के नाम से भी जाना जाता है ।
(Q49). खरवार आंदोलन की शुरुआत किस वर्ष हुई थी ?
(A). 1870
(B). 1872
(C). 1874
(D). 1876
Answer: (C). 1874 Explanation: #. खरवार आंदोलन की शुरुआत वर्ष 1874 में हुई थी ।
(Q50). संथाल विद्रोह के नेतृत्वकर्ता कौन थे ?
(A). भागीरथ मांझी
(B). दुविधा गोसाई
(C). सिद्धू-कान्हू
(D). गंगा नारायण
Answer: (C). सिद्धू-कान्हू Explanation: #. संथाल विद्रोह का नेतृत्व सिद्धू-कान्हू के द्वारा किया गया था ।
(Q51). निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र संथाल विद्रोह से संबंधित है ?
(A). संथाल परगना
(B). भागलपुर
(C). हजारीबाग
(D). सिंहभूम
Answer: (A). संथाल परगना Explanation: #. संथाल परगना क्षेत्र संथाल विद्रोह से संबंधित है ।
(Q52). खरवार आंदोलन को किसने नेतृत्व प्रदान किया था ?
(A). अर्जुन मांझी
(B). भागीरथ मांझी
(C). बिरसा मुंडा
(D). जतरा भगत
Answer: (B). भागीरथ मांझी Explanation: #. खरवार आंदोलन का नेतृत्व भागीरथ मांझी के द्वारा किया गया था ।
(Q53). किस विद्रोह में अपना देश, अपना राज का नारा दिया गया था ?
(A). भूमिज विद्रोह
(B). कोल विद्रोह
(C). मुंडा विद्रोह
(D). संथाल विद्रोह
Answer: (D). संथाल विद्रोह Explanation: #. अपना देश, अपना राज का नारा संथाल विद्रोह में दिया गया था ।
(Q54). कटोंग बाबा कटोंग किस आंदोलन से संबंधित है ?
(A). हरि बाबा आंदोलन
(B). टाना भगत आंदोलन
(C). बिरसा आंदोलन
(D). खरवार आंदोलन
Answer: (C). बिरसा आंदोलन Explanation: #. कटोंग बाबा कटोंग नामक गीत बिरसा आंदोलन से जुड़ी हुई है ।
(Q55). सरदारी आंदोलन की शुरुआत किस वर्ष हुई थी ?
(A). 1858
(B). 1855
(C). 1867
(D). 1870
Answer: (A). 1858 Explanation: #. सरदारी आंदोलन की शुरुआत वर्ष 1858 में हुई थी ।
(Q56). निम्नलिखित में से किस वर्ष टाना भगत आंदोलन की शुरुआत हुई थी ?
(A). 1912
(B). 1913
(C). 1914
(D). 1918
Answer: (C). 1914 Explanation: #. टाना भगत आंदोलन की शुरुआत वर्ष 1914 में हुई थी ।
(Q57). साफाहोड़ आंदोलन की शुरुआत निम्नलिखित में से किस वर्ष की गई थी ?
(A). 1875
(B). 1874
(C). 1870
(D). 1865
Answer: (C). 1870 Explanation: #. साफाहोड़ आंदोलन की शुरुआत वर्ष 1870 में हुई थी ।
(Q58). निम्नलिखित में से किसने टाना भगत आंदोलन का नेतृत्व किया था ?
(A). विष्णु मानकी
(B). हरि बाबा
(C). भागीरथ मांझी
(D). जतरा भगत
Answer: (D). जतरा भगत Explanation: #. टाना भगत आंदोलन का नेतृत्व जतरा भगत के द्वारा किया गया था ।
(Q59). निम्नलिखित में से किसने साफाहोड़ आंदोलन का नेतृत्व किया था ?
(A). दुखन मानकी
(B). भगत उराव
(C). लाल हेंब्रम
(D). विष्णु मानकी
Answer: (C). लाल हेंब्रम Explanation: #. साफाहोड़ आंदोलन के नेतृत्वकर्ता लाल हेंब्रम थे ।
(Q60). हरिबाबा आंदोलन निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित है ?
(A). रांची
(B). सिंहभूम
(C). रामगढ़
(D). भागलपुर
Answer: (B). सिंहभूम Explanation: #. हरिबाबा आंदोलन सिंहभूम क्षेत्र में चलाया गया था ।
(Q61). निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने संथाल परगना में देशोद्वारक नामक दल की स्थापना की थी ?
(A). गंगा नारायण
(B). लाल हेंब्रम
(C). विष्णु मानकी
(D). विक्रम भगत
Answer: (B). लाल हेंब्रम Explanation: #. देशोद्वारक दल की स्थापना संथाल परगना क्षेत्र में लाल हेंब्रम के द्वारा की गई थी ।
(Q62). निम्नलिखित में से किस वर्ष हरिबाबा आंदोलन शुरू की गई थी ?
(A). 1933
(B). 1925
(C). 1931
(D). 1928
Answer: (C). 1931 Explanation: #. हरिबाबा आंदोलन की शुरुआत वर्ष 1931 में हुई थी ।
(Q63). हरिबाबा आंदोलन के दौरान किस धर्म का विशेष रूप से प्रचार किया गया था ?
(A). ईसाई धर्म
(B). हिंदू धर्म
(C). सरना धर्म
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (C). सरना धर्म Explanation: #. हरिबाबा आंदोलन के दौरान सरना धर्म का प्रचार प्रसार किया गया था ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे