विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड के गर्म जलकुंड MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 19 |
(Q1). झारखंड राज्य के किस जिले में सूरजकुंड गर्म जलकुंड स्थित है ?
(A). हजारीबाग
(B). दुमका
(C). धनबाद
(D). लातेहार
Answer: (A). हजारीबाग Explanation: #. हजारीबाग जिले में सूरजकुंड गर्म जलकुंड है |
(Q2). बाराझरना नामक गर्म जलकुंड किस जिले में है ?
(A). दुमका
(B). पाकुड़
(C). धनबाद
(D). लातेहार
Answer: (A). दुमका Explanation: #. बाराझरना गर्म जलकुंड दुमका जिले में है |
(Q3). भारत का सबसे गर्म जलकुंड कौन सा है ?
(A). सूरजकुंड
(B). रानी बहल
(C). तातापानी
(D). झुमका
Answer: (A). सूरजकुंड Explanation: #. सूरजकुंड भारत का सबसे गर्म जलकुंड माना जाता है |
(Q4). तातापानी गर्म जलकुंड झारखंड के किस जिले में स्थित है ?
(A). लातेहार
(B). हजारीबाग
(C). दुमका
(D). पाकुड़
Answer: (A). लातेहार Explanation: #. लातेहार जिला में तातापानी गर्म जलकुंड है |
(Q5). टाइगर प्रपात किस जिले में स्थित है ?
(A). हजारीबाग
(B). धनबाद
(C). लातेहार
(D). रांची
Answer: (A). हजारीबाग Explanation: #. टाइगर प्रपात हजारीबाग जिले में स्थित है |
(Q6). निम्नलिखित में से किस स्थान में तातापानी गर्म जलकुंड है ?
(A). शिवपुर
(B). महेशपुर
(C). डाल्टनगंज
(D). बरवाडीह
Answer: (D). बरवाडीह Explanation: #. तातापानी गर्म जलकुंड बरवाडीह में है |
(Q7). निम्नलिखित में से किस जिला में रानी बहल गर्म जलकुंड है ?
(A). हजारीबाग
(B). धनबाद
(C). दुमका
(D). लातेहार
Answer: (C). दुमका Explanation: #. रानी बहल गर्म जलकुंड दुमका जिले में है |
(Q8). निम्नलिखित में से किस जिले में शिवपुर सोता स्थित है ?
(A). देवघर
(B). साहिबगंज
(C). पाकुड़
(D). दुमका
Answer: (C). पाकुड़ Explanation: #. शिवपुर सोता पाकुड़ जिले में स्थित है |
(Q9). निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर रानीबहल गर्म जलकुंड स्थित है ?
(A). मयूराक्षी
(B). दामोदर
(C). काँची
(D). स्वर्णरेखा
Answer: (A). मयूराक्षी Explanation: #. रानीबहल गर्म जलकुंड का निर्माण मयूराक्षी नदी के तट पर होता है |
(Q10). निम्नलिखित में से किस गांव में शिवपुर सोता स्थित है ?
(A). शिवपुर
(B). खुरा
(C). बिरकी
(D). चैनपुर
Answer: (A). शिवपुर Explanation: #. शिवपुर सोता शिवपुर गांव में स्थित है और शिवपुर गांव महेशपुर प्रखंड के अंतर्गत आता है |
(Q11). झुमका नामक गर्म जलकुंड स्थित है
(A). धनबाद
(B). साहिबगंज
(C). देवघर
(D). दुमका
Answer: (D). दुमका Explanation: #. झारखंड के दुमका जिले में झुमका गर्म जल कुंड स्थित है |
(Q12). बारामसिया गर्म जलकुंड किस जिले में स्थित है ?
(A). लातेहार
(B). लोहरदगा
(C). देवघर
(D). पाकुड़
Answer: (D). पाकुड़ Explanation: #. बारामसिया गर्म जलकुंड पाकुड़ जिले में है |
(Q13). तपातपानी गर्म जलकुंड स्थित है
(A). दुमका
(B). चतरा
(C). देवघर
(D). लातेहार
Answer: (A). दुमका Explanation: #. तपातपानी गर्म जलकुंड दुमका जिले में है |
(Q14). बारामसिया गर्म जलकुंड इस गॉव में स्थित है
(A). मंगरा
(B). बिरकी
(C). केचकी
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (B). बिरकी Explanation: #. बारामसिया गर्म जलकुंड पाकुड़ जिले के बिरकी गांव में है |
(Q15). झरियापानी गर्म जल कुंड स्थित है
(A). पलामू
(B). दुमका
(C). देवघर
(D). लातेहार
Answer: (B). दुमका Explanation: #. झरियापानी गर्म जलकुंड दुमका जिले में स्थित है |
(Q16). झारखंड के किस जिले में तेतुलिया गर्म जलकुंड है ?
(A). हजारीबाग
(B). रामगढ़
(C). चतरा
(D). धनबाद
Answer: (D). धनबाद Explanation: #. तेतुलिया गर्म जलकुंड धनबाद जिले में है |
(Q17). ततलोई गर्म जलकुंड झारखंड के किस जिले में स्थित है ?
(A). दुमका
(B). गिरिडीह
(C). जामताड़ा
(D). गढ़वा
Answer: (A). दुमका Explanation: #. ततलोई गर्म जलकुंड दुमका जिले में स्थित है |
(Q18). तेतुलिया गर्म जलकुंड किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A). दामोदर
(B). घाघरा
(C). मयूराक्षी
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). दामोदर Explanation: #. तेतुलिया गर्म जलकुंड दामोदर नदी के तट पर है |
(Q19). किस नदी के तट पर ततलोई गर्म जलकुंड है ?
(A). दामोदर
(B). भुरभुरी
(C). मयूराक्षी
(D). बराकर
Answer: (B). भुरभुरी Explanation: #. ततलोई गर्म जलकुंड भुरभुरी नदी के तट पर है |
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे
All Other Related Chapters
- झारखंड में कृषि MCQs
- झारखंड की जलवायु MCQs
- झारखंड में आपदा प्रबंधन और पर्यावरण MCQs
- झारखंड के जंगल MCQs
- झारखंड का भौगोलिक परिचय MCQs
- झारखंड की भूवैज्ञानिक संरचना और भूतल स्वरूप MCQs
- झारखंड की सिंचाई प्रणाली MCQs
- झारखंड की नदी घाटी परियोजनाएं MCQs
- झारखंड की नदियाँ MCQs
- झारखंड की मिट्टी MCQs
- झारखण्ड के जलप्रपात MCQs
- झारखंड के वन्यजीव अभयारण्य MCQs