विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड से 17वीं लोकसभा में सांसद MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 14 |
(Q1). पशुपति नाथ सिंह किस क्षेत्र से 17 वी लोकसभा में सांसद है ?
(A). जमशेदपुर
(B). चतरा
(C). धनबाद
(D). पलामू
Answer: (C). धनबाद Explanation: #. पशुपति नाथ सिंह का संसदीय क्षेत्र धनबाद है ।
(Q2). निम्नलिखित में से कौन जमशेदपुर से 17वीं लोकसभा में सांसद हैं ?
(A). सुनील सिंह
(B). सुनील सोरेन
(C). गीता कोड़ा
(D). विद्युत बरन महतो
Answer: (D). विद्युत बरन महतो Explanation: #. विद्युत बरन महतो जमशेदपुर से लोकसभा में सांसद है ।
(Q3). चंद्रप्रकाश चौधरी किस क्षेत्र से 17वीं लोकसभा में सांसद हैं ?
(A). धनबाद
(B). गिरिडीह
(C). पलामू
(D). हजारीबाग
Answer: (B). गिरिडीह Explanation: #. चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह से लोकसभा में सांसद है ।
(Q4). सुनील सोरेन किस क्षेत्र से 17वीं लोकसभा में सांसद हैं ?
(A). सिंहभूम
(B). दुमका
(C). पलामू
(D). रांची
Answer: (B). दुमका Explanation: #. सुनील सोरेन का संसदीय क्षेत्र दुमका है ।
(Q5). निशिकांत दुबे किस क्षेत्र से 17वी लोकसभा में सांसद है ?
(A). चतरा
(B). सिंहभूम
(C). लोहरदगा
(D). गोड्डा
Answer: (D). गोड्डा Explanation: #. निशिकांत दुबे का संसदीय क्षेत्र गोड्डा है ।
(Q6). विजय हांसदा किस क्षेत्र से 17वीं लोकसभा में सांसद है?
(A). खूंटी
(B). कोडरमा
(C). राजमहल
(D). पलामू
Answer: (C). राजमहल Explanation: #. विजय हांसदा का संसदीय क्षेत्र राजमहल है ।
(Q7). निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से जयंत सिन्हा 17वी लोकसभा में सांसद हैं ?
(A). रांची
(B). खूंटी
(C). हजारीबाग
(D). चतरा
Answer: (C). हजारीबाग Explanation: #. जयंत सिन्हा हजारीबाग से 17वीं लोकसभा में सांसद है ।
(Q8). निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से गीता कोड़ा 17वीं लोकसभा में सांसद है ?
(A). सिंहभूम
(B). हजारीबाग
(C). दुमका
(D). कोडरमा
Answer: (B). सिंहभूम Explanation: #. गीता कोड़ा सिंहभूम क्षेत्र से 17वीं लोकसभा में सांसद है ।
(Q9). 17 वी लोकसभा में खूंटी से निम्नलिखित में से कौन सांसद है ?
(A). अर्जुन मुंडा
(B). संजय सेठ
(C). अन्नपूर्णा देवी
(D). सुदर्शन भगत
Answer: (A). अर्जुन मुंडा Explanation: #. अर्जुन मुंडा 17वीं लोकसभा में खूंटी से सांसद हैं ।
(Q10). निम्नलिखित में से कौन चतरा से 17वीं लोकसभा में सांसद हैं ?
(A). संजय सेठ
(B). बी. डी. राम
(C). जयंत सिन्हा
(D). सुनील सिंह
Answer: (D). सुनील सिंह Explanation: #. सुनील सिंह चतरा से 17वी लोकसभा में सांसद है ।
(Q11). सुदर्शन भगत किस क्षेत्र से 17वीं लोकसभा में सांसद हैं ?
(A). खूंटी
(B). रांची
(C). लोहरदगा
(D). जमशेदपुर
Answer: (C). लोहरदगा Explanation: #. सुदर्शन भगत लोहरदगा से 17 वी लोकसभा में सांसद है ।
(Q12). निम्नलिखित में से कौन 17 वी लोकसभा में रांची से सांसद हैं ?
(A). सुनील सिंह
(B). संजय सेठ
(C). विद्युत बरन महतो
(D). चंद्र प्रकाश चौधरी
Answer: (B). संजय सेठ Explanation: #. रांची से 17वीं लोकसभा के सांसद संजय सेठ है ।
(Q13). अन्नपूर्णा देवी किस क्षेत्र से 17वीं लोकसभा में सांसद हैं ?
(A). राजमहल
(B). हजारीबाग
(C). कोडरमा
(D). चतरा
Answer: (C). कोडरमा Explanation: #. अन्नपूर्णा देवी कोडरमा से सांसद है ।
(Q14). 17वीं लोकसभा में बी. डी. राम किस क्षेत्र से सांसद हैं ?
(A). पलामू
(B). राजमहल
(C). चतरा
(D). जमशेदपुर
Answer: (A). पलामू Explanation: #. बी. डी. राम पलामू से सांसद है ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे