विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड के कैबिनेट मंत्री – 2021 MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 13 |
(Q1). झारखंड में वर्तमान में वित्त मंत्री कौन है ?
(A). चंपई सोरेन
(B). रामेश्वर उरांव
(C). जगरनाथ महतो
(D). आलमगीर आलम
Answer: (B). रामेश्वर उरांव Explanation: #. अभी रामेश्वर उरांव झारखंड में वित्त मंत्री हैं ।
(Q2). झारखंड में वर्तमान में खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले के मंत्री कौन है ?
(A). हेमंत सोरेन
(B). हाफिजुल हसन
(C). जोबा मांझी
(D). रामेश्वर उरांव
Answer: (D). रामेश्वर उरांव Explanation: #. अभी झारखंड राज्य में खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले के मंत्री रामेश्वर उरांव है ।
(Q3). झारखंड में अभी योजना विभाग के मंत्री कौन है ?
(A). आलमगीर आलम
(B). हेमंत सोरेन
(C). सत्यानंद भोगता
(D). रामेश्वर उरांव
Answer: (D). रामेश्वर उरांव Explanation: #. झारखंड में फिलहाल योजना विभाग के मंत्री रामेश्वर उरांव है ।
(Q4). झारखंड में वर्तमान में परिवहन विभाग के मंत्री कौन है ?
(A). हेमंत सोरेन
(B). चंपई सोरेन
(C). बन्ना गुप्ता
(D). जगरनाथ महतो
Answer: (B). चंपई सोरेन Explanation: #. वर्तमान में झारखंड में परिवहन विभाग के मंत्री चंपई सोरेन हैं ।
(Q5). वर्तमान में झारखंड में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री कौन है ?
(A). आलमगीर आलम
(B). बन्ना गुप्ता
(C). चंपई सोरेन
(D). जोबा मांझी
Answer: (B). बन्ना गुप्ता Explanation: #. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता है ।
(Q6). झारखंड में अभी कौन अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री हैं ?
(A). बादल पत्रलेखी
(B). चंपई सोरेन
(C). मिथिलेश कुमार ठाकुर
(D). हेमंत सोरेन
Answer: (B). चंपई सोरेन Explanation: #. झारखंड में वर्तमान में अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चंपई सोरेन हैं ।
(Q7). झारखंड राज्य में अभी आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री कौन हैं ?
(A). हेमंत सोरेन
(B). जगरनाथ महतो
(C). चंपई सोरेन
(D). बन्ना गुप्ता
Answer: (D). बन्ना गुप्ता Explanation: #. बन्ना गुप्ता आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री हैं ।
(Q8). वर्तमान झारखंड सरकार में जगरनाथ महतो को किस विभाग का मंत्री पद दिया गया है ?
(A). खेल एवं युवा मामले
(B). श्रम
(C). महिला एवं बाल कल्याण
(D). स्कूली शिक्षा और साक्षरता
Answer: (D). स्कूली शिक्षा और साक्षरता Explanation: #. जगरनाथ महतो को स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग में मंत्री का पद दिया है ।
(Q9). वर्तमान में झारखंड में कृषि विभाग के मंत्री कौन है ?
(A). आलमगीर आलम
(B). हेमंत सोरेन
(C). जगरनाथ महतो
(D). बादल पत्रलेखी
Answer: (D). बादल पत्रलेखी Explanation: #. झारखंड में अभी कृषि विभाग के मंत्री बादल पत्रलेखी हैं ।
(Q10). झारखंड में अभी निम्नलिखित में से कौन खेल और युवा मामले के मंत्री हैं ?
(A). आलमगीर आलम
(B). हाफिजुल हसन
(C). जोबा मांझी
(D). सत्यानंद भोगता
Answer: (B). हाफिजुल हसन Explanation: #. झारखंड में अभी खेल और युवा मामलों के मंत्री हाफिजुल हसन है ।
(Q11). झारखंड में वर्तमान में निम्नलिखित में से कौन संसदीय कार्य मंत्री हैं ?
(A). आलमगीर आलम
(B). सत्यानंद भोगता
(C). जोबा मांझी
(D). मिथिलेश कुमार ठाकुर
Answer: (A). आलमगीर आलम Explanation: #. झारखंड राज्य में अभी आलमगीर आलम संसदीय कार्य मंत्री है ।
(Q12). निम्नलिखित में से कौन झारखंड राज्य के वर्तमान में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री है ?
(A). हाफिजुल हसन
(B). आलमगीर आलम
(C). जोबा मांझी
(D). सत्यानंद भोगता
Answer: (A). हाफिजुल हसन Explanation: #. झारखंड राज्य में वर्तमान में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिजुल हसन है ।
(Q13). निम्नलिखित में से कौन झारखंड राज्य अभी ग्रामीण विकास मंत्री हैं ?
(A). आलमगीर आलम
(B). जोबा मांझी
(C). सत्यानंद भोगता
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer: (A). आलमगीर आलम Explanation: #. आलमगीर आलम अभी झारखंड में ग्रामीण विकास मंत्री हैं ।
(Q14). झारखंड में निम्नलिखित में से कौन अभी महिला और बाल कल्याण विभाग के मंत्री हैं ?
(A). आलमगीर आलम
(B). जोबा मांझी
(C). मिथिलेश कुमार ठाकुर
(D). सत्यानंद भोगता
Answer: (B). जोबा मांझी Explanation: #. जोबा मांझी महिला और बाल कल्याण विभाग की मंत्री हैं ।
(Q15). निम्नलिखित में से कौन अभी झारखंड सरकार में श्रम मंत्री है ?
(A). सत्यानंद भोगता
(B). आलमगीर आलम
(C). हेमंत सोरेन
(D). मिथिलेश कुमार ठाकुर
Answer: (A). सत्यानंद भोगता Explanation: #. सत्यानंद भोक्ता झारखंड सरकार में श्रम मंत्री है ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे“