(Q1). कन्याकुमारी लौंग नामक उत्पाद को किस राज्य के द्वारा वर्ष 2021 में जीआई टैग दिया गया ?
(A). तमिलनाडु
(B). आंध्र प्रदेश
(C). केरल
(D). पश्चिम बंगाल
(Q2). जलगांव केला किस राज्य का जीआई टैग है ?
(A). मणिपुर
(B). महाराष्ट्र
(C). नागालैंड
(D). तमिलनाडु
(Q3). करुप्पुर कलमकारी पेंटिंग को किस राज्य के द्वारा जी आई टैग दिया गया ?
(A). आंध्र प्रदेश
(B). तमिलनाडु
(C). केरल
(D). कर्नाटक
(Q4). मणिपुर राज्य ने वर्ष 2021 में किस उत्पाद को जीआई टैग प्रदान किया ?
(A). तामेंगलोंग ऑरेंज
(B). मीठा खीरे
(C). सफेद प्याज
(D). हाथी मिर्च
(Q5). कालाकुरूचि वुड कार्विंग को किस राज्य के द्वारा वर्ष 2021 में जीआई टैग दिया गया ?
(A). कर्नाटक
(B). असम
(C). मणिपुर
(D). तमिलनाडु
(Q6). निम्नलिखित में से किस राज्य के द्वारा हाथी मिर्च नामक उत्पाद को वर्ष 2021 में जीआई टैग दिया गया ?
(A). नागालैंड
(B). मणिपुर
(C). राजस्थान
(D). उत्तर प्रदेश
(Q7). सफेद प्याज किस राज्य का जीआई टैग है ?
(A). उत्तर प्रदेश
(B). महाराष्ट्र
(C). राजस्थान
(D). तमिलनाडु
(Q8). मीठा खीरे किस राज्य का जीआई टैग है ?
(A). असम
(B). नागालैंड
(C). मेघालय
(D). इनमें से कोई नहीं
(Q9). महोबा का पान निम्नलिखित में से किस राज्य का जीआई टैग है ?
(A). झारखंड
(B). बिहार
(C). उत्तर प्रदेश
(D). पश्चिम बंगाल
(Q10). सोजत मेहंदी किस राज्य का जीआई टैग है ?
(A). उड़ीसा
(B). बिहार
(C). राजस्थान
(D). उत्तर प्रदेश