विषय | झारखंड सामान्य ज्ञान |
अध्याय | झारखंड में 34वें राष्ट्रीय खेल MCQs |
माध्यम | हिंदी |
बहु विकल्पीय प्रश्नो की संख्या | 10 |
(Q1). 34वां राष्ट्रीय खेल का आयोजन झारखंड में किस स्थान पर हुआ ?
(A). रांची
(B). धनबाद
(C). जमशेदपुर
(D). इनमें से सभी
Answer: (D). इनमें से सभी Explanation: #. 34वां राष्ट्रीय खेल का आयोजन रांची, धनबाद और जमशेदपुर इन तीनों स्थान पर हुआ था ।
(Q2). 34वें राष्ट्रीय खेल में प्रथम स्थान किसे प्राप्त हुआ था ?
(A). मणिपुर
(B). झारखंड
(C). हरियाणा
(D). सर्विसेज
Answer: (D). सर्विसेज Explanation: #. इस प्रतियोगिता में सर्विसेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।
(Q3). 34वें राष्ट्रीय खेल का शुभंकर क्या था ?
(A). शेर का बच्चा
(B). हिरण का बच्चा
(C). बकरी का बच्चा
(D). भालू का बच्चा
Answer: (B). हिरण का बच्चा Explanation: #. 34वें राष्ट्रीय खेल का शुभंकर हिरण का बच्चा था ।
(Q4). 34वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ था ?
(A). तीसरा
(B). पांचवा
(C). दूसरा
(D). चौथा
Answer: (B). पांचवा Explanation: #. इस प्रतियोगिता में झारखंड ने पांचवा स्थान पाया था।
(Q5). 34 वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड से कुल कितने खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था ?
(A). 567
(B). 789
(C). 850
(D). 921
Answer: (C). 850 Explanation: #. इस प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 850 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था ।
(Q6). 34 वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड राज्य में निम्नलिखित में से कितने पदक प्राप्त किए थे ?
(A). 80
(B). 76
(C). 62
(D). 96
Answer: (D). 96 Explanation: #. झारखंड राज्य ने कुल मिलाकर 96 पदक इस प्रतियोगिता पाए थे ।
(Q7). 34 वें राष्ट्रीय खेल में कौन सी टीम सबसे बड़ी थी ?
(A). हरियाणा
(B). मणिपुर
(C). बिहार
(D). झारखंड
Answer: (D). झारखंड Explanation: #. इस प्रतियोगिता में सबसे बड़ी टीम झारखंड राज्य की थी ।
(Q8). 34 वें राष्ट्रीय खेल में सर्वाधिक पदक जीतने वाले खिलाड़ी निम्नलिखित में से कौन थे ?
(A). रिचा मिश्रा
(B). प्रीति कुमारी
(C). स्नेहलता वर्मा
(D). सोनम राजपूत
Answer: (A). रिचा मिश्रा Explanation: #. इस प्रतियोगिता में रिचा मिश्रा ने सर्वाधिक पदक प्राप्त किए थे ।
(Q9). 34 वें राष्ट्रीय खेल में कुल कितने टीमों ने हिस्सा लिया था ?
(A). 40
(B). 42
(C). 34
(D). 32
Answer: (C). 34 Explanation: #. इस प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 34 टीमों ने हिस्सा लिया था ।
(Q10). 34 वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड ने निम्नलिखित में से कितने स्वर्ण पदक प्राप्त किए ?
(A). 33
(B). 32
(C). 30
(D). 31
Answer: (A). 33 Explanation: #. 34 वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड ने कुल 33 स्वर्ण पदक प्राप्त किए थे ।
इस पेज को english में पढ़ने के लिए इस link पर क्लिक करे